जिला ग्रामीण विकास अभिकरण मधेपुरा द्वारा सामाजिक अंकेक्षण का कार्य खाड़ा में जारी, लाभुकों से घर-घर जाकर दल कर रही पूछताछ
🔼मनरेगा,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान,प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान से संबंधित की जा रही है सामाजिक अंकेक्षण ।
मधेपुरा।
जिला ग्रामीण विकास अभीकरण,मधेपुरा द्वारा पंचायत वार सामाजिक अंकेक्षण हेतु मधेपुरा जिला के प्रत्येक पंचायत में अंकेक्षण दल को भेजकर सामाजिक अंकेक्षण कार्य कराने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया है।
जिला पदाधिकारी मधेपुरा के ज्ञापांक-904, दिनांक- 14/05/2022 के आदेश के आलोक में जिले में 18/05/2022 से प्रखंडवार/पंचायतवार मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान योजना का सामाजिक अंकेक्षण कराए जाने का आदेश है।
🔼 खाड़ा में जारी है अंकेक्षण कार्य--
जिसमें उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में जुलाई 13 से 18 तक वित्तीय वर्ष-2021-22 में सम्पादित कार्य के लिए घर- घर जाकर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जा रहा है। इस अंकेक्षण कार्य का अनुक्षवण जिला संसाधन सेवी द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें खाड़ा पंचायत में अंकेक्षण दल की लीडर बिनीता झा के साथ अन्य 6 महिला सदस्य प्रतिभा कुमारी,मीरा कुमारी,विभा देवी,किरण देवी,पुष्पा देवी एवं आशा कुमारी कार्य कर रही है।
🔼 अंकेक्षण दल से मिली जानकारी पंचायत में 18 को जनसुनवाई--
अंकेक्षण दल की लीडर बिनीता झा एवं सदस्य प्रतिभा कुमारी एवं मीरा कुमारी ,आशा कुमारी तथा विभा कुमारी से मिली जानकारी से सामाजिक अंकेक्षण कार्य खाड़ा पंचायत में जुलाई 13 से शुरू है जो 18 जुलाई तक किया जाना है। अन्तिम दिन 18 जुलाई को ग्राम सभा सह जन सुनवाई होगी। उन्होंने कहा कि अबतक वार्ड 10,11,12,13 का सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट तैयार किया जा चुका है। अन्य वार्डों में अंकेक्षण कार्य जारी है। अन्य सदस्य भिन्न-भिन्न वार्डों में कार्य संपादित कर रही है।
🔼मुख्य चार योजनाओं की हो रही अंकेक्षण--
सामाजिक अंकेक्षण मुख्य रूप से मनरेगा ,राशन कार्डधारियों को जनवितरण प्रणाली दुकानदार से मिल रहा खाद्यान, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से पूछताछ एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत लाभुकों से शौचालय एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी ली जा रही है।
मिल रही जानकारी से मुख्यत: डीलर द्वारा राशन कार्डधारियों को प्रति यूनिट कितना चावल-गेहूं एवं अन्य सामान दिया जा रहा है। डीलर द्वारा कितना पैसा लिया जा रहा है। रसीद दिया जा रहा है या नहीं आदि सवाल पूछे जा रहे हैं।
मनरेगा योजना के तहत मनरेगा से संबंधित मजदूरी मिलने की पूछताछ की जा रही है। सामाजिक अंकेक्षण में स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण,कूड़ा-कचरा निस्तारण,साफ-सफाई आदि की भी जानकारी लाभुकों से ली जा रही है।
सामाजिक अंकेक्षण दल से लाभुक खुलकर अपनी बात रख रहा है तथा अंकेक्षण दल अपने रिपोर्टिंग फाॅर्मेंट पर सभी काॅलम को भरते हुए लाभुकों से हस्ताक्षर मौके पर करवा रही है।
नियमत: प्रत्येक रिपोर्टिंग फॉर्मेंट का सभी काॅलम लाभूकों के सामने ही भरा जाना है। तत्पश्चात लाभुक से हस्ताक्षर कराना है।
इस तरह यदि बात की जाय सरकार द्वारा कराए जा रहे सामाजिक अंकेक्षण की तो खाड़ा पंचायत के लोग तथा लाभुक अंकेक्षण दल को भरपूर सहयोग करते देखे जा रहे हैं।
इस मौके पर अंकेक्षण दल की लीडर बिनीता झा के साथ अंकेक्षण दल की सदस्य आशा कुमारी,विभा कुमारी, वार्ड सदस्य रंजित ठाकुर, पीआरएस प्रमोद कुमार,प्रदीप पासवान,पत्रकार संजीव कश्यप,चंदन कुमार झा,पवन कुमार झा,सुचित्रा कुमारी आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक