तीसरी बार भी वार्ड सचिव चयन खाड़ा वार्ड-8 में स्थगित,चयन हेतु दोहरे निर्देश से जनता में संशय की स्थिति

🕳️ खाड़ा वायर्ड नं.-8 में वार्ड सचिव का चयन वाद-विवाद के साथ तीसरी बार स्थगित।

🕳️ सचिव के चयन हेतु वार्ड सभा में चयन (सेलेक्शन) और चुनाव (ऐलेक्शन) पर मतभेद बरकरार।

मधेपुरा। 

उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा पंचायत में लगभग सभी वार्डों में वार्ड सचिव का चयन कर लिया गया। लेकिन वार्ड-8 में चयन अबतक नहीं हो सका है।
वार्ड सचिव चयन हेतु वार्ड की बैठक में खाड़ा पंचायत के वार्ड सं.-8 में सोमवार को भी तीसरी बार कई प्रश्नों के उहापोह की स्थिति में वार्ड सभा स्थगित हो गया।
विदित हो कि दो बार चयन के लिए रखे गए सभा में मैट्रिक से लेकर बीए.,बी.एड एवं सेवानिवृत शिक्षक सहित अन्य दर्जनों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। कई मुद्दों पर बहश होने के बाद वार्ड सभा दो बार स्थगित करनी पड़ी थी। जानकारी का अभाव कहें या आवेदकों की अधिकार की लड़ाई। तीसरी बार पुनः वार्ड सभा स्थगित करना पड़ा। 

🔼 बी.पी.आर.ओ. के मौखिक आदेश से सरपंच ने कराया वार्ड सभा--


मिली विस्वस्त जानकारी से तीसरी बार प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के मौखिक आदेश से सभा कराने को पंचायत के सरपंच को निर्देशित किया गया। वार्ड सभा खाड़ा बाजार,वार्ड नंबर-4 अवस्थित दूर्गा मंदिर के प्रांगण में 11 जूलाई 2022 सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे रखी गई। चयन संबंधी नियमों की जानकारी का अभाव कहें या जागरुकता का अभाव अथवा अभ्यर्थियों की अधिकार की लड़ाई, अभिभावकों,आवेदकों और पंचायत प्रतिनिधियों के आपस में वाद-विवाद के कारण सभा फिर स्थगित हो गई ।

🕳️ चयन संबंधी नियम कहता है--

वार्ड सचिव चयन से संबंधित 2017 के नियमावली से दरअसल वार्ड सचिव चयन के लिए वार्ड सदस्य को सभा की अध्यक्षता करनी होती है। जिसमें सभा के 7 दिन पूर्व वार्ड में जगह-जगह सूचना चिपाकाए जाने एवं वार्ड में रह रहे लोगों को इसकी जानकारी दी जानी है।
सभा किसी खुले सरकारी जगह में होनी होती है। सचिव के चयन के साथ-साथ वार्ड क्रियान्वयन के लिए अन्य सदस्यों का भी चुनाव करना होता है। इसमें वार्ड के सभी वैसे सदस्य भाग ले सकते हैं जिनका नाम मतदाता सूचि में हो।
कॉरम पूरा करने हेतु कम से कम 50 लोग सभा में उपस्थित हो ऐसा नियमावली में वर्णित है। सचिव के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण है।
सचिव पद के लिए योग्य अभ्यर्थी का चयन दो वर््षों  के लिए किया जाना होता है। वार्ड के सभी पंजी एवं संचिकाएं के रखरखाव का कार्य इन्हीं को करना होता है।
सचिव पद के लिए जन प्रतिनिधियों (वार्ड सदस्य,वार्ड पंच आदि) के कोई भी संबंधी दावेदार नहीं होने की शर्त दी गई है।

🕳️ सचिव चयन और चुनाव में मतभेद--

खाड़ा वार्ड नंबर-8 में वार्ड सचिव चयन और जनसमर्थन के द्वारा चुनाव के मुद्दे पर जनता दो गुट हो जाते हैं। जहां वार्ड के कुछ लोग कहते हैं शैक्षनिक योग्यता पर चयन (सेलेक्शन) है तो फिर मतदान या चुनाव (एलेक्शन) क्यों ? वहीं कुुछ लोग  मतदान किए जाने के पक्ष में है।

🔼उपस्थित सदस्य सी.के.झा ने कहा--

चयन अथवा चुनाव के नियम के बारे में बैठक में उपस्थित सदस्यों को पर्यवेक्षक द्वारा सही जानकारी बैठक शुरु होने से पूर्व दी जानी चाहिए तथा नियमानुसार चयन किया जाना चाहिए। बी.पी.आर.ओ से मोबाइल से हुई बातचीत के आधार पर बैठक से सात दिन पूर्व बैठक की सूचना वार्ड में दी जानी चाहिए तथा कॉरम पूरा होने की स्थिति में शांतिपूर्ण कार्यवाही पूर्ण की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सचिव का चयन मात्र दो साल के लिए है। वार्ड के वैसे लोग जो न्यूनतम दशवीं पास हैं एवं उनका मतदाता सूचि में नाम हो आवेदन करने के हकदार हैं।


      (सरपंच मुन्नी देवी )

🔼सरपंच कहती है--

सरपंच मुन्नी देवी ने कहा कि उनके ही पर्यवेक्षण में वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में बीपीआरओ द्वारा वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के गठन का मौखिक आदेश दिया गया था। इसी आधार पर समिति गठन व सचिव के चयन के लिए वार्ड सभा आयोजित की गई।

🔼सरपंच प्रतिनिधि कहते हैं--

सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह ने कहा कि वार्ड सं.-8 में वार्ड सचिव चयन में बारम्बार व्यवधान आ जा रहा हैं जो वार्ड के विकास के लिए कतई ठीक नहीं है। सभा  स्थगन की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है।

🔼आवेदक अजीत कुमार कहते हैं--

यदि चयन है तो उच्चतम योग्यता तथा अंक को स्थान दी जाय। 
चुनाव है तो व्यवस्था क्या है चुनाव का ? प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष ? प्रत्यक्ष चुनाव आपस में तनाव की स्थिति पैदा कर सकती है। नियमावली मेें चयन का प्रावधान है न कि चुुनाव का। हम अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। यह जनप्रतिनिधि का चुनाव नहीं है।

ऐसे ही कई प्रश्न पर विवाद होकर सभा स्थगित बराबर हो जा रही है। चयन हेतु तकरीबन घंटे भर सोमवार को भी  हो-हंगामा जारी रहा । अंततः पुलिस बल के आने पर मामला शांत हुआ। सभी लोग चयन स्थगन होने के बाद वापस हो गए।

🔼वार्ड सदस्य कहते हैं--

वार्ड सदस्य रंजीत ठाकुर ने कहा कि बारम्बार वाद-विवाद, हो-हंगामे के कारण वार्ड सभा स्थगित करना पड़ रहा है। इससे वार्ड सं.-8 के विकास में बाधा पहुंच रही है। स्थानीय लोगों को सचिव के चयन हेतु एक राय बनानी चाहिए और वार्ड के कार्य में सहायता कर विकास में योगदान देनी चाहिए।

इस बैठक में पंचायत के पूर्व मुखिया सुनिल कुमार सिंह,एनजेए (पत्रकार संघ) के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा,दैनिक जागरण के पत्रकार संजीव कश्यप,पैक्स मैनेजर राजेश रंजन सिंह, सुचित्रा कुमारी,गजेन्द्र प्रसाद सिंह,प्रीति देवी,मनिला देवी,लीला देवी,तारा देवी,विभाकर झा,किशोर झा,दीपक कुमार झा,माधव झा,श्रीनंदन झा,अरूण झा,दिलीप झा,अजीत झा,चंद्रानंद झा,रमेश झा,पंकज सिंह, गुलाब देवी सहित वार्ड के दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां