मधेपुरा। जिला परिषद उम्मीदवार डेजी झा के चुनाव - प्रचार वाहन पर प्रचार से लौटते समय हुई रोड़ेबाजी,की कार्यवाई की मांग
🔼डेजी झा के चुनाव-प्रचार वाहन पर हुई रोड़ेबाजी। 🔼अज्ञात लोगों ने दी घटना को अंजाम। उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के उदाकिशुनगंज पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र संख्या-18 से एक पद हेतु 11 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाने मैदान में उतरे हैं। बताते चलें कि उपरोक्त उम्मीदवारों में खाड़ा की बेटी,शाहजादपुर की बहू तथा नयानगर की भानजी डेजी झा एक गरीब ब्राह्मण परिवार से हैंं। डेजी झा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा की है कि जिला परिषद क्षेत्र में विकास और युवाओं को रोजगार दिलवाए जाने हेतु वो सतत प्रयासरत रहेंगी। इसके लिए उन्हें जो प्रयास करना परेगा वो करेंगी। जिला परिषद क्षेत्र में लगातार डेजी झा के चुनावी दौरे व घर-घर चुनावी प्रचार से विपक्षी उम्मीदवार जहां हताश व निराश हैं वहीं इनको कई तरह से व्यक्तिगत और राजनीति तौर पर चोट पहुँचाना चाहता है। जबकि मतदान 29 नवंबर को होना तय है। चुनाव में उम्मीदवारों को नामांकन प्रक्रिया के बाद चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिह्न आवंटित किया गया। जिसके बाद चुनाव प्रचार शुरू हुआ। इसके पश्चात शनिवार को चुनावी शोर थम गई। डेजी झा के चुनाव प्रचार वाहन...