भू-सर्वेक्षण हेतु खाड़ा में आयोजित ग्राम सभा में सर्वे अमीन ने दी विशेष जानकारी
🔴 ग्राम सभा में जमीन सर्वे से पहले रैयतों को अपने भू-खंडों का मेड़ मजबूत करने को कहा गया।
🔴 भू-खंडों का हवाई सर्वेक्षण हो चुका है अब कागजी प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
🔴 भू-खंडों पर पहुंचकर हवाई सर्वेक्षण द्वारा प्राप्त नक्सा का सत्यापन भी किया जाएगा।
🔴 खतियानी,केवाला और अन्य तरीके से प्राप्त जमीन का साक्ष्य पेश करना होगा जरूरी।
🔴 जमीन का दाखिल-खारिज कर राजस्व रसीद अपडेट करना भी है जरूरी।
रिपोर्ट: डेस्क दैनिक आजतक।
मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत सहित अन्य पंचायतों में बिहार सरकार द्वारा भूमि-सर्वे के कार्य हेतु ग्राम सभा के द्वारा जनता को जानकारी दी जा रही है। जमीन सर्वे को लेकर खाड़ा पंचायत के राजकीय बुनियादी विद्यालय परिसर में खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर द्वारा विशेष ग्राम सभा बुलाई गई। जो सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी संतोष कुमार,कानूनगो नीरज कुमार के निर्देशानुसार अमीन शशिकांत सुमन एवं वेद प्रकाश की उपस्थिति में शुरू हुई। कार्यक्रम 17 अगस्त 2024 दिन-शनिवार को करीब 11 बजे दिन में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में शुरू की गई ।
ग्राम सभा में सर्वे अमीन शशिकांत सुमन एवं वेदप्रकाश ने उपस्थित लोगों को जमीन सर्वे से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने सबसे पहले खतियानी जमीन के बंटवारा हेतु वंशावली और आपसी समझौता नामा,केवाला या अन्य स्रोत से प्राप्त जमीन के सत्यापन हेतु राजस्व रसीद और प्रमुख कागजात तैयार करने को भी कहा। इसके साथ ही समय रहते जमीन की मेड़ों को मापी कर सही और मजबूत कर लेने का जिक्र भी किया।
उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों (रैयतों/आवेदकों) को संबोधित करते हुए स्वघोषणा प्रपत्र 2 (दो) तथा वंशावली प्रपत्र 3(1) {तीन (एक)} से संबंधित जानकारी दी।
अमीन शशीकांत सुमन ने कहा कि हवाई सर्वेक्षण हो चुका है। हवाई सर्वे द्वारा नक्सा तैयार हो चुका है। अब कागजी प्रक्रिया पूरी की जानी है। इसके लिए जमीन मालिक को जमीन से संबंधित कागजात पेश करना होगा।
🔴 ग्राम सभा में अमीन द्वारा दिए गए कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां पर एक नजर:-
आवेदकों द्वारा भरे गए प्रपत्र 2 (दो) और 3 (1) का संधारण साफ्टवेयर पर अपलोडिंग द्वारा किया जाएगा। प्रपत्र 3 (1) में वंशावली का सत्यापन कार्य किया जाना है। इसके बाद मुस्तकिल कायम करना,त्रि-सिमाना का निर्धारण,सभी ईटीएस के माध्यम से ग्राम सीमा का सत्यापन,हवाई सर्वेक्षण एजेंसी द्वारा दिए गए नक्शा को 100% आपके मेड़ से मिलान कर भूखंड का सत्यापन किया जाएगा। इसके साथ ही भूखंड के नंबरिंग का कार्य किया जाना है। भूखंड पर हुए विभाजन और दखल-कब्जा के अनुसार नया खेसरा नंबर देते हुए नए नक्सा का निर्माण कार्य किया जाएगा।जिसके आधार पर ही नया खतियान तैयार किया जाना है। इस सर्वे के बाद नक्सा भी सुधार किया जाएगा।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आवेदन प्राप्ति शिविर उदाकिशुनगंज में लग चुका है। जमीन मालिक अपना अपना कागजात जमा कर दें। अमीन सुमन ने कहा कि इससे पूर्व में भी जमीन सर्वे के लिए जो यहां पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। उसमें जो भी जमीन मालिक अपनी-अपनी जमीन की कागजात जमा किए थे वो रिपोर्ट हमलोगों के पास आ चुका है।
ग्राम सभा में उपस्थित लोगों ने मुखिया ध्रुव से आग्रह किया है कि आवेदन प्राप्ति हेतु शिविर पंचायत में लगवाया जाए। जिससे नि:शक्त,नि:सहाय,गरीब, लाचार,वृद्ध तथा महिला आवेदकों को आवेदन जमा करने में सहुलियत हो। मुखिया ने सभी को आश्वस्त किया कि पंचायत में आवेदन हेतु शिविर के लिए पदाधिकारी से बात कर समय लिया जाएगा।
उपस्थित ग्रामीणों/रैयतों ने अमीन से आवेदन प्रपत्र की प्रति की मांग की। इसके साथ ही शिविर में जमीन-सर्वे की जानकारी हेतु सरकार द्वारा हेंण्डबिल वितरण नहीं किए जाने हेतु शिकायत भी की।
आयोजित ग्राम सभा में त्रिभुवन मिश्र उर्फ जवाहर मिश्रा,उमाकांत सिंह, अमर प्रसाद सिंह,हीरा प्रसाद सिंह,कैलाश मेहता,श्यामलाल मेहता,उपमुखिया कंपनी मुखिया,तालेश्वर झा,मनोज कुमार झा,चंदन कुमार झा,विपीन ठाकुर,पंकज सिंह,शशिधर झा,मणि झा,वार्ड सदस्य सुनील मेहता,रणजीत कुमार ठाकुर,राजकिशोर राम,अरुण तांती,दीपक कुमार,सहदेव ऋषिदेव,मीणा देवी,तारा देवी,आशा कुमारी सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक