मुथुत फाइनेंस कर्मियों से दिन दहाड़े हुई लाखों की लूट, बुधामा पुलिस पहुंची ली जानकारी

🔴 नयानगर-ग्वालपाड़ा मुख्य सड़क पर दिन दहाड़े हुई लूट।

🔴 एक बाइक पर सवार तीन लूटेरों ने दिया लूट को अंजाम।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

उदाकिशुनगंज प्रखंड के नयानगर पंचायत के नयानगर मंदिर के लगभग 200 मीटर की दूरी पर ग्वालपाड़ा-नयानगर मुख्य सड़क पर दिन-दहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लूटेरा भागने में सफल रहा। 

जानकारी हो कि नवटोल-नयानगर के बीच रास्ते में एक अपाचे बाईक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने मुथुत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट की घटना को 16 अगस्त शुक्रवार को करीब साढ़े तीन बजे शाम में अंजाम दिया है। फाइनेंस कंपनी के पीड़ित कर्मी रुपेश कुमार व विकास कुमार ने बताया कि हम दोनों शुक्रवार को रुपया कलेक्शन करने नयानगर आए और वहां से हमलोग नवटोल गये। वहीं से रुपया कलेक्शन करके नयानगर की ओर आने के क्रम में लूटेरों ने घेर लिया। लूट की वारदात नयानगर और नवटोल के बीच किया। लूटेरों ने दोनों कर्मियों को कान में हथियार सटा दिया जिसमें तीन लोग थे। उन लोगों ने कहा कि हमसे कलेक्शन की कुल राशि एक लाख उन्निस हजार दो सौ अठासी एवं दो मोबाइल गले में पहनें एक सोने का चेन व सोने की चकती लूटकर फिर नवटोल चौक की तरफ भाग गया। 

घटना की जानकारी हमने 112 नंबर पर तुरंत दिया। जिसके बाद हमें ओपी बुधामा प्रभारी का नंबर मिला। इसके पश्चात हमने ओपी प्रभारी से बात की और लूट की जानकारी दी। लूट की घटना के समय कुछ लोग सड़क के बगल में भी बैठे थे। ग्रामीणों ने डर के मारे लूटेरा से भीड़ने की साहस नहीं जुटा पाए क्योंकि लूटेरा हाथ में हथियार लहराते हुए छिनतई का अंजाम दे रहा था। पीड़ित कर्मियों ने बताया कि लूटेरा ने उनके  गाड़ी के डिक्की को पैर से तोड़कर डिक्की से पैसा निकाला और मोटर साइकिल के वायर को क्षतिग्रस्त कर दिया। 

घटना के समय आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों का कहना है कि नवटोल की तरफ से तीन हथियार बंद अपराधी आया और यहां पर लूट को अंजाम दिया और लूटेरा नवटोल की ओर ही वापस भाग गया।

बताया जा रहा है कि मुथुत फाइनेंस कंपनी की शाखा सहरसा जिला के सोनवर्षा प्रखंड मुख्यालय में स्थित है। वहां से ही कर्मी इस क्षेत्र में कैस कलक्शन करने आता है। 

🔴 ओपी प्रभारी फौरन पहुंचे घटना स्थल पर ली जानकारी:-

सूचना मिलते ही बुधामा कैंप प्रभारी जिउत राम अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर  पहुंचकर जांच पड़ताल किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सभी फाइनेंस कंपनी से कहा है कि कलेक्शन के बाद राशि जमा करने से पहले स्थानीय प्रशासन को सूचना जरुर दें। जिससे समय रहते प्रशासनिक मदद मिल सके। ओपी प्रभारी ने पीड़ित से थाना में आवेदन देने को कहा।

🔴 थानाध्यक्ष के अनुसार :-

वहीं उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि लूट की सूचना मिली हैआवेदन मिलने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। तत्काल प्रशासनिक जांच-पड़ताल जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां