हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

▶️ मनरेगा भवन खाड़ा,पंचायत भवन नयानगर,पंचायत सरकार भवन शाहजादपुर ,बुधामा पंचायत भवन में मुखिया द्वारा किया गया झंडोत्तोलन।

▶️ एपीएचसी खाड़ा,प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय खाड़ा,हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर  बुधामा में किया गया झंडोत्तोलन।

▶️ बुधामा पुलिस कैंप,पैक्स कार्यालय,आंगनबाड़ी,सहित सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं में हर्षोल्लास के साथ फहराया गया तिरंगा।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी पंचायत खाड़ा,नयानगर,शाहजादपुर एवं बुधामा सहित अन्य पंचायतों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन कर 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। 

बताते चलें कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां खाड़ा के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने बरहकोल वार्ड नंबर-01 स्थित मनरेगा भवन तथा कचड़ा प्रसंस्करण इकाई के प्रांगण में  झंडोत्तोलन किया। खाड़ा बरहकोल स्थित मनरेगा भवन प्रांगण से मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर द्वारा भारत के 78वां स्वतंत्रता दिवस के झंडोत्तोलन के पश्चात भारत में स्वतंत्रता हेतु अपने जीवन को न्योछावर करने वाले वीर शहीद और अन्य दर्जनों महापुरुषों के कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पीआरएस ललित कुमार, वार्ड सदस्य रंजित कुमार ठाकुर,मोनू कुमार,विभाकर झा,दयानंद झा व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

वहीं खाड़ा ग्राम कचहरी में सरपंच मुन्नी देवी ने झंडोत्तोलन की। इस अवसर पर सरपंच मुन्नी देवी ने आजादी के अनेक पहलुओं को बताते हुए वीर सपूतों और शहीदों के साथ ही महापुरुषों के योगदान पर विशेष प्रकाश डाला।

एपीएचसी में डा.नवीन कुमार ने झंडा फहराया। इस अवसर पर एपीएचसी खाड़ा में डा.प्रवीण कुमार,जीएनएम ओमप्रकाश,एएनएम रिंकू कुमारी,एएनएम प्रियंका कुमारी,आशा कुमारी आशा,अनीता देवी,सुनील मेहतर,रमेश कुमार,शिवपूजन साह,डा.अमर कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

वहीं प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय खाड़ा में डा.राहुल कुमार ने भी अपने कर्मियों के साथ झंडा फहराया।

राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा में प्रधानाध्यापक सुभाष चन्द्र मिश्रा ने बच्चों के द्वारा निकाले गए प्रभातफेरी के बाद झंडोत्तोलन किया। इस समय विद्यालय के सभी शिक्षक एवं पोषक क्षेत्र के दर्जनों अभिभावक मौजूद रहे।

इधर पैक्स कार्यालय खाड़ा में पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर भूतपूर्व मुखिया दिगंबर झा,डीलर मणिकांत झा,पैक्स प्रबंधक कुमार राजेश रंजन,गंगाधर झा,ललन झा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

इसके अलावे कन्या प्राथमिक विद्यालय खाड़ा में प्रधानाध्यापक रंजित मंडल,शास्त्री स्मारक उच्च माध्यमिक (+2) विद्यालय खाड़ा में प्रधानाध्यापक शशिकांत सुमन,उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखासिनी,उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिनवारा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शाहजादपुर के प्रधानाध्यापक ने झंडारोहण किया।

पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका डिम्पल कुमारी,चंदा कुमारी,चुन्नी कुमारी,माला कुमारी,चंद्रकला कुमारी,अनीता कुमारी,निभा कुमारी,मीना कुमारी,वंदना कुमारी, कुमारी अभिलाषा,सीमा कुमारी सहित अन्य सेविकाओं ने भी झंडोत्तोलन की। 

नयानगर पंचायत के सिंगारपुर में स्थित पंचायत भवन परिसर में मुखिया अनीता देवी ने झंडोत्तोलन की। झंडोत्तोलन के पश्चात उन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति में सहायक भारत के अनेक सपूतों को याद किया। मुखिया ने भारत में विविधता में एकता और अखंडता की बातों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डा.इंद्रानंद झा,प्रमोद कुमार मिश्रा,दिवाकर झा,मुकेश झा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

शाहजादपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में मुखिया सुलोचना देवी ने झंडोत्तोलन की। उन्होंने उपस्थित पंचायत वासियों को स्वतंत्र भारत के अनेक पहलुओं को बताते हुए वीर सपूतों और भारत के शहीदों के शहादत पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर पंचायत की सचिव माया कुमारी, पंचायत रोजगार सेवक ललित कुमार,जय जय राम यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

इधर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बुधामा में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर शकील अख्तर ने अपने कर्मियों और आशा के साथ  हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया। 

बुधामा पुलिस कैंप में प्रभारी जिउत राम ने झंडोत्तोलन कर आजादी का 78वां दिवस मनाया। जिउत राम ने देश के  आजादी में शहीद हुए जवानों की शहादत को याद किया और झंडे को सलामी दी। 

बुधामा पंचायत भवन में मुखिया पंकज कुमार सिंह,ग्राम कचहरी में मनोज कुमार सिंह ने झंडा फहराया।

बुधामा के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय (+2) में प्रधानाध्यापक अवधेश मंडल ने झंडोत्तोलन किया तथा बच्चों के बीच नृत्य प्रतियोगिता में पारितोषिक वितरण कर छात्रों का हौसला अफजाई की।

इस तरह देखा जाए तो 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर चहुंओर वंदेमातरम और जन गण मन की गान से वातावरण गुंजायमान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां