यूथ क्लब के बैनर के नीचे बुधामा माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने दिखाई जलवा, प्रधानाध्यापक ने किया पुरस्कृत

▶️ उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बुधामा में प्रधानाध्यापक अवधेश मंडल ने किया झंडोत्तोलन।

▶️ विद्यालय में "यूथ क्लब" के बैनर के नीचे बच्चों ने बिखेरी जलवा।

▶️ नृत्य प्रतियोगिता में प्रधानाध्यापक ने बच्चों को किया पुरस्कृत।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड के बुधामा पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय (+2) में धूमधाम से 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। 

बताते चलें कि 15 अगस्त के सुबह 7.30 बजे सुबह बच्चों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी के पश्चात प्रधानाध्यापक अवधेश मंडल ने करीब 9.30 बजे झंडोत्तोलन किया।

प्रधानाध्यापक अवधेश मंडल द्वारा विद्यालय के बच्चों के बीच प्रतियोगिता रखकर उनको खेल और नृत्य के द्वारा अपनी कला बिखेरने हेतु प्रेरित किया । उन्होंने बच्चों के बीच नृत्य एवं नाटक का मंचन करवाया एवं उन्हें पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी किया। 

मालूम हो कि विद्यालय में यूथ क्लब के बैनर के तले देश भक्ति गीतों पर बच्चों ने अपना-अपना जलवा विखेर अभिभावकों और छात्रों का मनमोह लिया। कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रतिभागियों को विद्यालय प्रधान अवधेश मंडल द्वारा पुरस्कृत किया गया।

🔴 दर्जनों बच्चों को दिया गया पुरस्कार:-

इस अवसर पर वर्ग-6 से साजन,तेजू एवं विराट कुमार तथा वर्ग-7 से लवली,वर्ग-8 से कुमार नितेश इसके साथ ही वर्ग-11 से मोहन कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 

पुरस्कार वितरण करते हुए प्रधानाध्यापक मंडल ने कहा कि खेल,नृत्य तथा अन्य सभी प्रतियोगिता से बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा होती है जिससे उनमें व्यक्तित्व निर्माण और अधिक अच्छा करने की ललक पैदा होती है। इसलिए सभी बच्चों को जिनको जिस खेल में रूचि हो वो उनका तैयारी कर आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि खेल से भी बच्चे जाॅब अथवा अच्छा सरकारी नौकरी ले सकता है। श्री मंडल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार के रूप में कापी और कलम  देकर पुरस्कृत करते हुए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आगे के वर्षों में भी विद्यालय में बच्चों के बीच इस तरह के प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जाएगा। 

पुरस्कार वितरण के समय मंच पर शिक्षक शैलेश कुमार,महेश मंडल,संजीव कुमार,सौरव कुमार,राजेश कुमार,नेहा कुमारी,रूपा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां