भाजपा निकालेगी तिरंगा यात्रा,बनाई जन समस्या समाधान हेतु 11 सदस्यों की समिति

🔴 12 अगस्त को भाजपाई चलाएंगे स्वच्छता अभियान।

🔴 13 अगस्त को भारत के शहीद व महापुरुषों के प्रतिमाओं पर भाजपाई करेंगे माल्यार्पण एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत करेंगें कार्यक्रम।

🔴 भाजपाई 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका दिवस मनाएंगे।

🔴 भाजपा ने जन समस्या के समाधान और सुझाव हेतु बनाई "समस्या निदान समिति"।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

भाजपा उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल की विस्तृत मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक उदाकिशुनगंज के उर्मिला कुंज में रविवार को जिला मंत्री सह मंडल प्रभारी विवेकानंद सिंह की उपस्थिति और मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में वंदेमातरम से प्रारंभ हुई। बैठक में मंच संचालन का कार्य आइटी सेल के मंडल संयोजक चंदन कुमार झा ने की।

🔴 बनाया गया समस्या निदान समिति:-

बैठक में संगठन की मजबूती,शक्ति केन्द्र से आ रहे जन समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए निदान हेतु जनता को सहयोग किए जाने की भी बातें रखीं गई। उपस्थित सदस्यों ने पार्टी स्तर से जनसमस्याओं के समाधान और इसके उचित सहयोग और सलाह हेतु एक 11 सदस्य "समस्या निदान समिति" के गठन का भी प्रस्ताव रखा। 

"समस्या निदान समिति" के गठन में सर्वसम्मति से 11 सदस्यों का चुनाव किया गया। "समस्या निदान समिति" में बुधामा से  सुबोध कुमार चौधरी उर्फ गणगण चौधरी,शालीग्राम मेहता,जोतैली से अनिल पोद्दार,खाड़ा से चंदन कुमार झा, शाहजादपुर से अशोक प्रसाद सिंह, नयानगर से गुंजन देवी,प्रमोद कुमार मिश्रा,रहटा-फनहन से बरूण ठाकुर, गोपालपुर से रमण कुमार झा,समोल पंडित लश्करी से और मजौरा से अजय साह को  सामिल किया गया।

🔴 अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा:-

बैठक में अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह द्वारा 12 अगस्त को स्वच्छता अभियान,13 अगस्त को हर घर तिरंगा के साथ ही भारत के शहीद और महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका दिवस मनाने पर विशेष प्रकाश डाला गया। 

🔴 मंडल महामंत्री सुबोध चौधरी ने कहा:-

बैठक में मंडल महामंत्री सुबोध कुमार चौधरी द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य,वन विभाग,मनरेगा,पंचायती राज,बाल विकास परियोजना, पशुपालन,कृषि विभाग, प्रखंड ,अंचल आदि विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी विशेष चर्चा की गई।

🔴 आइटी सेल संयोजक चंदन कुमार झा ने कहा:-

बैठक में आइटी सेल संयोजक चंदन कुमार झा ने सदस्यों के द्वारा जन समस्याओं के समाधान हेतु जनता से लिखित आवेदन लिए जाने तथा इसके निदान हेतु भी विचार व्यक्त किए। 

इसके साथ ही अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भी बारी-बारी से अपनी बातों को रखे।

इस अवसर पर सुबोध कुमार चौधरी,चंदन कुमार झा,अशोक प्रसाद सिंह,प्रमोद कुमार मिश्रा,शालीग्राम भारती,दीपक मेहता, ज्योतिष कुमार झा,अनिल कुमार गुप्ता,रमण कुमार झा, शिवेंद्र प्रसाद सिंह, बजरंगी साह, मालिक राय,संजय ऋषिदेव सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां