सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष को शिक्षक ने दी जान से मारने की धमकी,एसपी को की गई शिकायत

🌑 शिक्षक तपन सिंह ने दी बुधामा सरपंच मनोज कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी।

🌑 जमीन से संबंधित वाद निपटारा से संबंधित पंचायती का है मामला।

🌑 घटना 10 अगस्त 2024 की शाम लगभग 6 बजे की बताई जा रही है।

🌑 घटना से संबंधित जानकारी सरपंच ने एसपी और थानाध्यक्ष को भी दी।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

जन प्रतिनिधियों को आए दिन जान से मारने की धमकी और गोलियों से छलनी कर देने की घटनाएं बराबर समाचार पत्रों के माध्यम से आपको देखने को मिल जाते होंगे। आम आदमी के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है। खुलेआम जान मारने की धमकी मिल रही है। जान मारने की धमकी इसलिए दिया जा रहा क्योंकि पक्ष में पंचायत या मनमुताबिक न्याय नहीं की जा रही है।

(मनोज कुमार सिंह)

घटना मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत बुधामा पंचायत की है। घटना तब घटी बताई जा रही है जब सरपंच सह सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह जमीन विवाद से संबंधित पंचायती करके अपने घर बुधामा के कुश्थनी लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार वाकया 10 अगस्त की है। बुधामा सरपंच मनोज सिंह ग्राम कचहरी में आए जमीन विवाद संबंधित आवेदन तथा ग्राम कचहरी वाद संख्या -68 दिनांक -01/08/2024 के आलोक में पंचायती कर अपने घर लौट रहे थे। 

🔴 एसपी और थानाध्यक्ष को दिया गया आवेदन:-

आवेदक मनोज कुमार सिंह पिता स्व.रामचंद्र सिंह,ग्राम-कुश्थनी, पंचायत -बुधामा,थाना-उदाकिशुनगंज जो कि बुधामा के सरपंच और उदाकिशुनगंज प्रखंड के सरपंच संघ के अध्यक्ष भी हैं। इन्होंने एसपी मधेपुरा और थानाध्यक्ष उदाकिशुनगंज को आवेदन देकर शिक्षक तपन कुमार सिंह पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

🔴 विवाद से संबंधित सरपंच के वक्तव्य को देखने व सुनने हेतु नीचे 👇 दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक करें:-

https://youtu.be/z1jJw51jFXk?si=gtG58PA9UKj0f2LQ

🌑 विवाद पर एक नजर:-

बुधामा ग्राम कचहरी में दर्ज किए गए वाद संख्या -68 दिनांक-01/08/2024 के आलोक में प्रथम पक्ष अभिनित कुमार सिंह, पिता- स्व.उमाकांत सिंह,ग्राम+पोस्ट-बुधामा,वार्ड संख्या-5, उदाकिशुनगंज तथा द्वितीय पक्ष तपन कुमार सिंह (जो बुधामा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय साधुपुर के शिक्षक) पिता-अवधेश प्रसाद सिंह, ग्राम+पोस्ट-बुधामा,थाना-उदाकिशुनगंज के जमीन विवाद संबंधित हल किए जाने हेतु सरपंच ने 10 अगस्त दिन शनिवार को पंचायती रखने हेतु समय निर्धारित किया था। पंचायती बुधामा स्थित भोला स्थान परिसर में 10 अगस्त को शाम को साढ़े चार बजे रखी गई थी। पंचायती में बुधामा के सरपंच मनोज कुमार सिंह,खाड़ा के सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह, मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर के साथ -साथ दर्जनों गणमान्य पंच उपस्थित थे। 

दोनों पक्षों की बात सुनने तथा जमीन बंटवारा से संबंधित कागजात और राजस्व रसीद वगैरह को बारिकी से देखने के बाद पंचों द्वारा विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। लेकिन तपन कुमार सिंह ने पंचायती मानने से इन्कार कर दिया और अनुशासनहीनता का परिचय देते हुए वहां से निकल गया। वहीं पंचायती के बाद सरपंच मनोज कुमार सिंह भी अपने घर कुश्थनी को निकले। 

🌑 रमजिया मोड़ पर गाड़ी रोककर सरपंच को दी जान से मार देने की धमकी :-

शाम के समय करीब 6 बजे बुधामा पंचायत के रमजिया मोड़ जो सुनसान रास्ता है। वहीं पर शिक्षक तपन सिंह ने इस घटना को अंजाम दिया। तपन सिंह ने सरपंच की गाड़ी को रोका और हथियार दिखाते हुए कहा कि माथा में एक गोली मारेंगे तो तुम्हारा सब सरपंची बाहर हो जाएगा। इसके साथ ही गाली-गलौज करते हुए वहां से निकल गया। सरपंच ने आवेदन में लिखा है कि इस घटना के समय मेरी गाड़ी के पीछे बिट्टू सिंह अमीन बैठा था। मनोज सिंह ने आवेदन में यह भी  लिखा है कि उनका पूरा परिवार इस घटना से डरा-सहमा है। उन्होंने शिक्षक तपन कुमार सिंह को अपराधी किस्म व मनबढ़ू भी बताया है।


(घटना की जानकारी लेते जनप्रतिनिधि)

🌑 घटना की जिज्ञासा हेतु पहुंचे जनप्रतिनिधि:-

इस घटना की सूचना मिलने पर खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, सरपंच मुन्नी देवी,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह एवं अन्य दर्जनों लोगों ने सरपंच के आवास पर पहुंचकर जानकारी ली। 

🌑 सरपंच मुन्नी देवी ने कहा:-

मौके पर सरपंच मुन्नी देवी ने कहा कि जनप्रतिनिधि को खुलेआम धमकी देना घोर निंदनीय है। हमलोग पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का समय देते हैं । यदि 24 घंटे में वह शिक्षक गिरफ्तार नहीं होता है तो हमलोग उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

🌑 खाड़ा मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने की  घटना की निंदा:-

इधर खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा कि इस तरह की धमकी देना अति निंदनीय है। पुलिस प्रशासन ऐसे अपराधी किस्म के शिक्षक को गिरफ्तार करे और त्वरित कानूनी कारवाई करें।

🌑 आरोपी शिक्षक ने दी प्रतिक्रिया:-

शिक्षक तपन कुमार सिंह से पत्रकारों ने जब इस घटना के बाबत जानकारी ली तो उन्होंने घटना को सिरे से खारीज करते हुए इसे मनगढ़ंत बताया। 

🌑 विनोद कुमार सिंह,थानाध्यक्ष (उदाकिशुनगंज) के अनुसार:-

सरपंच के द्वारा आवेदन दिया गया है।  मामले की जांचोपरांत कारवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां