सहरसा । गर्भवती महिलाएं समय पर कराएं टीकाकरण : डा. विवेकानंद

🕳️ समय पर कराये जांच भी जिससे जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित रहते है।

सहरसा। 

 गर्भवती महिलाओं द्वारा समय पर टीकाकरण न कराना जच्चा-बच्चा दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए गर्भवती महिला समय पर टीकाकरण करावें। इसे लेकर पूरे जिले में आशाओं द्वारा  ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद ने कहा कि टीकाकरण  के अभाव में किसी गर्भवती महिला की जान न जाये और जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित रहे इसके लिए आशाएं के द्वारा लाभुकों को जानकारी दी जा रही है।

🔼घर-घर जाकर आशा गर्भवती महिलाओं को जागरूक कर रही हैं--

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद ने कहा कि प्रसव पूर्व सुरक्षा के लिए गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कराया जाने के लिए आशाएं गांव-गांव, घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं को जागरूक कर रही हैं। गर्भावस्था में महिलाओं को कम से कम तीन बार जांच करवानी  चाहिए। जिसमें गर्भवती का वजन, गर्भाशय की ऊंचाई, बच्चे की धड़कन, गर्भस्थ शिशु की स्थिति, सूजन पैरों में, ब्लड प्रेशर, टेटनेस टीका व आयरन की जांच आदि के साथ तीसरी जांच में बूस्टर चेकअप भी जरूर करायें|  यह जांच नहीं कराये जाने से  जच्चा ही नहीं बल्कि बच्चे के लिए भी नुकसानदायक  हो सकता है ।

🔼टीकाकरण के दिए गए हैं निर्देश : जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी 

 जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी  ने बताया कि उन्होंने एएनएम और आशाओं को निर्देशित कर रखा है कि वह शून्य से 5 वर्ष तक बच्चों का टीकाकरण कराने के साथ ही गर्भवती महिलाओं को जांच कराने के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर आयें ताकि प्रसव के दौरान व बाद में जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रह सकें।

🔼कोविड-19 से बचाव के लिए इस नियमों का करते रहें पालन--

- व्यक्तिगत स्वच्छता और 2 गज की शारीरिक दूरी बनाए रखें।

- बार-बार हाथ धोने की आदत डालें।

- साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

- छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें।

- उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके।

- घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।

- बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 2 गज की  दूरी बनाए रखें।

- आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें।

- मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां