कोविड -19 टीकाकरण : बुजुर्ग आबादी का होगा टीकाकरण

🔼तीसरे चरण का कोविड टीकाकरण अभियान शुरू, जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले एवम् कमोर्बिडिटीज से ग्रसित 45 से 59 वर्ष के लोगो को लगेगा टीका।

🔼तीसरे चरण में आयुष्मान इम्पैनल्ड निजी अस्पतालों में भी लगेगा कोविड टीका, जिले में नहीं हैं कोई आयुष्मान इंपैनल्ड अस्पताल ।

मधेपुरा।

कोरोना महामारी के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण पूरे देश सहित जिले में भी शुरू हो गया है। टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों के बाद अब आम लोगों के टीकाकरण की बारी आ गई है । तीसरे चरण में जिले भर में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को टीका लगेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है। जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति के डाटाबेस की तैयारी की कवायद भी शुरू हो चुकी है। जिले के सिविल सर्जन डाॅक्टर रामप्रीत रमण ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग अपनी इच्छा से इस माह में टीकाकरण अभियान का हिस्सा बन सकते हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक द्वारा सभी जिले को बुजुर्ग आबादी एवम् ऐसे लोग जो कमोर्बिडिटीज से ग्रसित हैं को अगली प्राथमिकता समूह में टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया है। ज्ञात हो कि तीसरे चरण में आयुष्मान इंपैनल्ड निजी अस्पतालों में भी कोविड टीका लगाने का आदेश दिया गया है परन्तु जिले में कोई इंपैनल्ड अस्पताल  नहीं होने की दशा में पूर्व से अवस्थित 16 टीकाकरण केद्रों पर ही तीसरे चरण का भी टीकाकरण होगा। आवश्यकता पड़ने पर केंद्रों कर संख्या बढाई जा सकती है । 

 🔼 तीसरे चरण की प्राथमिकता समूह के अन्तर्गत बुजुर्ग आबादी के साथ साथ कमोर्बिडिटीज से ग्रसित लोगों का होगा टीकाकरण--

विदित हो कि जिले में 6 फरवरी से फ्रंट लाइन वर्कर्स  एवम् पदाधिकारियों का टीकाकरण किया जा रहा है। कोविड -19 टीकाकरण 'संचालन रणनीति' के तहत अगले प्राथमिकता समूह के अन्तर्गत बुजुर्ग आबादी एवम् ऐसे लोग जो कमोर्बिडिटीज से पीड़ित है के टीकाकरण की तैयारी 1 मार्च तक करने का निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा दिया गया था। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है कि बुजुर्ग आबादी के टीकाकरण के दौरान योग्य लाभार्थियों के अलावा अन्य किसी का भी टीकाकरण नहीं किया जाएगा। कोरोना महामारी के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण इस माह शुरू हो गया है और इसी चरण में 60 साल से अधिक उम्र के जरूरतमंद लोगों को कोरोना का टीका दिया जाएगा। 

🔼दूसरा डोज देने का अभियान तेज होगा--

जिले के सिविल सर्जन डाॅ रामप्रीत रमण ने बताया कि कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत जिन्हें टीका का पहला डोज मिल चुका है, उन्हें दूसरा डोज दिए जाने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। पहले व दूसरे डोज का टीका दिए जाने में कोई परेशानी न हो, इसलिए अलग-अलग अभियानों का संचालन किया जाएगा। 

जिस व्यक्ति को जिस कंपनी का टीका दिया गया है, उसी कंपनी का टीका दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहला टीका प्राप्त करने वाले व्यक्ति को दूसरा टीका 28 वें दिन नहीं बल्कि उसके बाद दिया जाना है।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां