सहरसा । प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु मिडिया कार्यशाला आयोजित

🔼आयुष्मान पखवाड़ा पर सीफार के सहयोग से मीडिया कार्यशाला का आयोजन।

🔼लाभार्थी अपनी पात्रता जानने के लिए टोल फ्री नंबर 14555/104 पर कर सकते हैं कॉल।

🔼पखवाड़े के दौरान पात्र लाभार्थियों को निर्गत होगा गोल्डन कार्ड, वर्ष में 5 लाख रूपये तक के निःशुल्क चिकित्सा का प्रावधान।

सहरसा ।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने के सम्बन्ध में जिला क्रियान्वयन इकाई आयुष्मान भारत के तत्वावधान में और सीफार के सहयोग से सोमवार को मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार, डॉ एस. पी. विश्वास अस्पताल अधीक्षक, विनय कुमार जिला कार्यक्रम प्रबंधक, हेंड्री टर्नर जिला कार्यक्रम समन्वयक, आयुष्मान भारत एवम् अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला में सहरसा जिले के मीडिया प्रतनिधियों ने भाग लिया। मौके पर सदर अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार चंचल, सीफार के डिविजनल समन्वयक युगेश्वर कुमार राजा, रवि कुमार एवम् अन्य भी उपस्थित रहे।

🔼पखवाड़े के दौरान पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर बनाया जा रहा है गोल्डन कार्ड--

मीडिया कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिले के चयनित लाभार्थियों का विशेष अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जा रहा है । कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बने इसके लिए मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाना है। उन्होंने कहा कि 17 फरवरी से जिले में आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित है जो 3 मार्च तक चलेगा। पखवाड़ा के दौरान पंचायत कार्यपालक सहायक के द्वारा पंचायत स्तर पर विशेष शिविर के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाने एवं वितरण करने का कार्य किया जा रहा है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के विभिन्न पंचायतों के कुल 163 कार्यपालक सहायक इस कार्य में लगे हुए हैं। गोल्डन कार्ड के लिए लाभार्थी को शिविर में जागरूक करने के लिए जीविका के 27 प्रतिनिधि एवम् आशा कार्यकर्ता भी इस कार्य में लगाए गए हैं।

🔼पखवाड़े के दौरान जिले मै कुल 46520 परिवार किए गए हैं आच्छादित, अबतक कुल 1,03,362 परवारों का हो चुका है सत्यापन--

सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने कार्यशाला बताया कि पखवाड़े के आयोजन के पूर्व जिलाधिकारी ने एक बैठक में अधिकारियों को आयुष्मान योजना के तहत कम से कम 50 प्रतिशत लक्ष्य पखवाड़ा के माध्यम से प्राप्त करने का निदेश दिया था तथा अभियान के दौरान जिले में 1 लाख 10 हजार से भी ज्यादा कार्ड बनाने लक्ष्य रखा गया था। कहा कि पखवाड़े के आयोजन के दौरान कुल 80299 कार्ड बनाने के अनरोध पोर्टल पर प्रोसेस किए जा चुके हैं। वहीं इस पखवाड़े के दौरान अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड के लिए कुल 46520 परिवार का सत्यापन हो चुका है, जबकि पूर्व से कुल 56842 परिवार सत्यापित हैं। गोल्डन कार्ड बनाने के लिए जिले के अबतक कुल 1,03,362 परिवारों का सत्यापन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 240156 परिवारों का गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। लक्षित लाभार्थियों की संख्या की बात की जाए तो जिले में कुल 12,30,542 लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

🔼गोल्डन कार्ड के अन्तर्गत लाभार्थियों को वर्ष में 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा--

 जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय कुमार ने उपस्थित बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का क्रियान्वयन पत्र लाभार्थियों को वर्ष में 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करने के लिए किया जा रहा है । योजना के सम्पूर्ण क्रियान्वयन के लिए आवश्यक है कि सभी पात्र लाभार्थियों को योजना से सम्बंधित गोल्डन कार्ड बना कर उपलब्ध कराया जाये । पूर्व में जिले में निर्गत गोल्डन कार्ड का प्रतिशत काफी कम था। परन्तु 17 फरवरी से चलाए जा रहे आयुष्मान पखवाड़े से जिले की स्थिति में काफी सुधार आया है । रविवार तक बिहार में गोल्डन कार्ड निर्माण की सूची में जिले का नाम सबसे पहले पायदान पर था।

🔼आयुष्मान पखवाड़ा के के लिए सभी आवश्यक एवं लक्ष्य प्राप्ति के लिए बनायी गयी थी सूक्ष्म कार्ययोजना --

आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक हेंड्री टर्नर ने बताया कि आयुष्मान पखवाड़े के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए जिला पदाधिकारी के स्तर से समय समय पर कई निर्देश दिए गए हैं। बताया कि शिविर के आयोजन के लिए प्रचार प्रसार, पात्र लाभार्थियों की सूची का मुद्रीकरण, शिविर आयोजन के लिए माइक्रो प्लान तैयार करना, ई-कार्ड का निर्माण एवं वितरण आदि के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी एवं इससे सम्बंधित आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया गया था । पखवाड़े के दौरान आयोजित शिविरों में पात्र लाभार्थी परिवार के सदस्यों को वार्ड सदस्य के सहयोग से जागरूक किया गया । ज्ञात को कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड के लक्ष्य प्राप्ति के लिए आयोजित होने वाले पखवाड़ा के लिए सूक्ष्म कार्य योजना के आधार पर ही गतिविधियों का आयोजन पखवाड़े के दौरान किया जा रहा है । जिसमें पखवाड़े से सम्बद्ध सभी हितग्राही यथा जीविका, पंचायती राज के प्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए कार्ययोजना को अंजाम दिया जा रहा है। आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किये जाने एवं ई-कार्ड निर्गत किये जाने से सम्बंधित गतिविधि में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो, इसके लिए निर्वाचन कार्य की भांति ग्राम पंचायत एवं वार्डवार माइक्रो प्लान सम्बंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कार्य किया जा रहा है। आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान योजना का लाभ सबंधित लाभुक को मिलना सुनिश्चित हो इसके लिए माइक्रो प्लान के आधार पर कार्य करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया था । जिला समन्वयक आयुष्मान भारत ने बताया कि पखवाड़े के दौरान पत्र लाभार्थियों का सत्यापन के साथ साथ ई-कार्ड सृजित करने का ऑनलाइन निवेदन प्रेषित किया जा रहा है। इसे राज्य स्तर के अधिकारी द्वारा अनुमोदित किया जायेगा ।



गोल्डन कार्ड वितरण में पंचायत के प्रतिनिधि एवं आशा / एएनएम का सहयोग लिया जा रहा है ।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां