Posts

Showing posts from January, 2023

मधेपुरा। नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन हेतु आयुष्मान रथ को मुखिया ध्रुव ने सहरसा किया रवाना

Image
गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।  उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत से दर्जनों नेत्र रोगियों के आयुष्मान रथ को मुखिया ध्रुव ने अपने आवास से मंगलवार को  नारायण हाॅस्पिटल सहसा के लिए रवाना किया।    बताते चलें कि मुखिया ध्रुव ने नेत्र रोगियों के इलाज हेतु इस रथ को दिन के ढाई बजे श्री नारायण मेडिकल इंस्टीट्यूट एवं हॉस्पिटल, महावीर नगर, सहरसा के लिए रवाना किया। मुखिया ने कहा कि खाड़ा पंचायत का आंख के रोगियों के लिए यह ऑपरेशन श्री नारायण हॉस्पिटल में नि:शुल्क व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि श्री नारायण मेडिकल कॉलेज सहरसा में आयुष्मान कार्ड के द्वारा यह ऑपरेशन (फ्री) नि:शुल्क किया जाएगा। इसके साथ ही रोगियों को रहने,खाने, इलाज एवं ले जाने तथा पहूंचाने की व्यवस्था भी नि:शुल्क है। इस तीन दिन की यात्रा में रोगी केवल ओढ़ने और विछावन के लिए कंबल साथ ले जा रहें हैं। पंचायत के गरीब लोगों के लिए स्वास्थ कार्यक्रम के तहत किए वादा के तहत स्वास्थ की चिंता, इसके समाधान और सहायता हेतु सुभाषचंद्र सिंह,रविंद्र सिंह,चंदन कुमार झा, संजीव कश्यप,राजेश रंजन उर्फ सोना सिंह, ...

मधेपुरा। बुधामा पंचायत के बैजनाथपुर में खुला एसबीआई का सीएसपी

Image
 ▶️ सीएसपी खुलने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगी अनवरत सेवा : पंकज (मुखिया)। गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधामा पंचायत के बैजनाथपुर में स्टेट बैंक का सीएसपी खुला।  बुधामा पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सिंह ने बताया बैजनाथपुर में सीएसपी खुलने से लोगों को बहुत सुविधाएं मिलेगी।   सीएसपी संचालक आशीष कुमार ने बताया कि सीएसपी में उपभोक्ता  अपना नया खाता खुलवाने के साथ जमा,निकासी सहित खाता का जांच करवाएं जाने हेतु सेवा प्राप्त कर  सकते हैं।

मधेपुरा। तीस दिन के अंदर हो रहा समस्या का समाधान : ध्रुव

Image
गुड्डू कुमार ठाकुर/खाड़ा बाजार(उदाकिशुनगंज )। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-5 में जनवरी माह के अन्तिम रविवार को मुखिया आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  आयोजन की अध्यक्षता खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में मुखिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक महीना के अंतिम रविवार को प्रत्येक वार्ड में बारी-बारी से मुखिया आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी जनता अपना अपना समस्या लिखित रुप से दे सकते है और 30 दिन के अंदर समस्या का समाधान किया जा रहा है। पूर्व के प्राप्त आवेदन पर हुई कार्रवाई पर प्रकाश डाला गया। मुखिया आपके द्वारा कार्यक्रम का आज दूसरे माह का दूसरा आयोजन था। आयोजन में  मुखिया श्री ठाकुर ने बताया कि सबसे ज्यादा समस्या प्रधानमंत्री  आवास योजना में नाम शामिल किए जाने से संबंधित,सड़क,निजी परिसर में सोख्ता निर्माण,नल-जल योजना, बिजली का पोल  आदि से संबंधित सैंकड़ों लिखित शिकायत प्राप्त हुआ।  कार्यक्रम के मौके पर उप मुखिया कंपनी मुखिया, सरपंच प्रतिनिधि मंजय  ...

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी पंचायत में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Image
▶️ पंचायत के वार्ड नं.-1 स्थित मनरेगा भवन प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस पर्व। ▶️ मुखिया ध्रुव ने प्रत्येक सरकारी विद्यालय पहुंचकर झंडोत्तोलन व विद्यालय के संचालन की स्थिति देख शिक्षकों को दिए आवश्यक सुझाव। गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत सहित अन्य पंचायतों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।  इस वर्ष गत वर्ष की भांति 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने बरहकोल वार्ड नंबर-01 अवस्थित मनरेगा भवन के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया।  झंडोत्तोलन के अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे मुखिया ध्रुव ने मनरेगा भवन के प्रांगण से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर पंचायत में अपनी दूसरी पारी का 6वां गणतंत्र दिवस का  झंडोत्तोलन किया।  मुखिया ने कहा कि हम पंचायत की जनता से चुनाव पूर्व जो वादा शिक्षा,सड़क और स्वास्थ्य को लेकर किए थे पूर्ण करने को अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि हम सदा जनता के बीच रहकर उनकी समस्या के समाधान को लेकर प्रत्येक महीने के अन्तिम रविवार को मुखिया आपके द्वार क...

मधेपुरा। एनजेए के तत्वावधान में प्रेस क्लब मधेपुरा में शान से फहराया गया तिरंगा, संगठन मजबूती पर हुआ विचार-विमर्श

Image
पुष्पम कुमार /उदाकिशुनगंज। मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब में गुरुवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया । समारोह का आयोजन नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया । मौके पर मौजूद जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी संजीव तिवारी तथा  एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुलेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया । झंडोतोलन के बाद जनगण मन और भारत माता की जयघोष से वातावरण गूंज उठा। वहां मौजूद पत्रकारों ने तिरंगा को सलामी दी । झंडोतोलन के बाद चाय पार्टी का आयोजन किया गया जहां संगठन को मजबूत बनाने को लेकर पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किये । जिला अध्यक्ष सुलेन्द्र ने कहा की हर प्रखंड इकाई को मजबूत करने का काम जल्द शुरू किया जायगा । इसके बाद जिला स्तर पर एक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा । जिला में प्रेस क्लब में एनजेए के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष सुलेन्द्र कुमार के प्रयास से प्रथम झंडोत्तोलन कार्यक्रम किए जाने पर प्रमंडलाध्यक्ष शंकर कुमार, जिलाध्यक्ष सुलेन्द्र कुमार सहित तमाम एनजेए के सदस्यों को राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, महासचिव ...

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अनुमंडल कार्यालय में किया गया झंडोत्तोलन,दी गई झंडे को सलामी

Image
▶️ नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन कार्यालय में प्रथम बार 26 जनवरी पर किया गया झंडोत्तोलन।  ▶️ एनजेए के अनुमंडल कार्यालय प्रभारी रजनीकांत ठाकुर ने किया झंडोत्तोलन। ▶️ झंड्डोत्तोलन कार्यक्रम में प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सी.के.झा रहे मौजूद। गुड्डु कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज के फुलौत चौक स्थित नहर पुल के पास नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन कार्यालय में पत्रकारों ने 26 जनवरी के मौके पर झंडोत्तोलन किया।  जानकारी अनुसार 74वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (पत्रकार संघ) के सदस्य सह अनुमंडल कार्यालय प्रभारी रजनीकांत ठाकुर के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। जहां दर्जनों पत्रकार एवं ग्रामीण उपस्थित थे। झंडोत्तोलन कार्यक्रम गुरुवार को एनजेए के पत्रकारों ने विधिवत किया। झंडोत्तोलन कार्यक्रम में जन-गण-मन के साथ भारत माता की जय के नारे से वातावरण गुंजायमान रहा।  इस झंडोत्तोलन कार्यक्रम के मौके पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (पत्रकार संघ) के प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार चंदन कुमार झा (सी.के.झा) मौजूद रहे। उन्होंने सभी पत्रकार मित्रों को ...

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय में जीविका दीदी ने खोली नाश्ता की दुकान, बेरोजगारी होगी दूर महिलाऐं बने रही स्वावलंबी

Image
गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार  (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय में जीविका दीदी कलावती देवी ने चाय एवं नाश्ते की दुकान खोली है।  जिसका उद्घाटन 26 जनवरी एवं सरस्वती पूजा के अवसर पर उदाकिशुनगंज एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा ने फीता काटकर किया। एसडीओ श्री सिंन्हा ने उद्घाटन के मौके पर क्षेत्र के महिला एवं युवाओं को स्वयं तथा संयुक्त रुप से स्वावलंबी बनने और इससे क्षेत्र में रोजगार की ओर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि महिला एवं बेरोजगार युवा के लिए रोजगार के कोई भी कार्य कर अपने परिवार के खर्चे व आर्थिक उन्नति हेतु इससे और दूसरा मिसाल क्या हो सकता है। इस तरह महिलाऐं स्वयं तथा दूसरे को रोजगार हेतु आगे बढ़ा सकती है। इससे बेरोजगार युवा भी रोजगार हेतु सीख लेते हुए आगे आकर रोजगार को कैरियर बना सकते हैं। इस उद्घाटन के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात कुमार केसरी, सीओ हरिनाथ राम एवं पूर्व प्रमुख विकास यादव सहित अन्य पदाधिकारी व नेतागण उपस्थित थे।

मधेपुरा। विद्युत विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान, दर्जनों बकाएदारों का काटा विद्युत कनेक्शन

Image
गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत में विद्युत विभाग ने सघन छापेमारी अभियान चलाकर दर्जनों  बकाएदारों का विद्युत कनेक्शन विच्छेदन किया।  अभियान का नेतृत्व विद्युत विभाग के जे.ई शंभु कुमार एवं पर्यवेक्षक आर.के रंजन ने संयुक्त रूप से किया। अभियान में अवैध रूप से अथवा चोरी के कनेक्शन के अलावे महीनों से विद्युत विपत्र बकायेदारों में हड़कंप मच गया।  जे.ई शंभु कुमार ने बताया कि इस क्रम में एक दर्जन से ज्यादा बकायेदारों का कनेक्शन भी काटा गया और लगभग 70000/- (सत्तर हजार) रूपए का बकाया राजस्व की वसूली भी की गई। उन्होंने उपभोक्ताओं से कानुनी कार्रवाई से बचने हेतु तथा  बिजली विच्छेदन से बचने के लिए सही समय पर बिजली बिल की बकाया राशि जमा करने की सलाह दी। इसके साथ ही विद्युत कनेक्शन से वंचित लोगों को मीटर लगाकर ही बिजली जलाने की बातें कही। छापेमारी अभियान में जे.ई व पर्यवेक्षक के साथ-साथ निजी विद्युत कनेक्शन टेक्नीशियन पलटू, पिंटू, संजीव एवं सौरभ कुमार मौजूद रहे।

मधेपुरा। खाड़ा में मुखिया ध्रुव के आवास पर नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

Image
 ▶️ नेत्र रोगियों को नि:शुल्क सलाह के साथ दिया गया चश्मा व दवा भी। गुड्डू कुमार ठाकुर/ खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर के आवास पर सोमवार को श्री नारायण मेडिकल इंस्टीट्यूट एवं हॉस्पिटल, महावीर नगर, सहरसा के सहयोग से खाड़ा पंचायत के आंख के रोगियों के लिए नि:शुल्क शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने किया। शिविर में वी.टी वायुनंद कुमार, आर्गनाइजर अजय कुमार सिंह, मोबाइल युनिट मैनेजर नवनीत कुमार, आयुष्मान कार्ड हेतु रवि कुमार,चश्मा के लिए रमेश कुमार अपने-अपने नेत्र परीक्षण इंस्ट्रूमेंट्स  के साथ मौजूद थे। अजय कुमार सिंह ने बताया कि हमलोग मोबाइल युनिट के साथ हर पंचायतों में ऐसे शिविर का आयोजन करते हैं। खाड़ा पंचायत में सोमवार को 11 बजे दिन में पूर्व के निर्धारित समय पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर के आग्रह पर पंचायत की जनता के लिए नि: शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें 95 नेत्र रोगियों का नि:शुल्क नेत्र शक्ति परिक्षण एवं उन्हें परामर्श दिया गया।  मुखिया ध्रुव ने कहा कि श्र...

मधेपुरा। क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में चौढ़ली ने पिपड़ा करौती को हराया

Image
 ▶️ पिपड़ा करौती उपविजेता तो विजेता हुआ चौढ़ली का टीम । गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत के शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय (+2) मैदान में टी-20 मैच का फाइनल मुकाबला सोमवार को  पिपड़ा करौती बनाम चौढ़ली सम्पन्न हुआ।  इस फाइनल मुकाबले में पिपरा करौती की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में उतरी चौढ़ली टीम के खिलाड़ी ने 19 ओवर में तीन विकेट से शानदार जीत हासिल कर फाइनल मुकाबले अपने नाम कर लिया।  फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का खिताब चौढ़ली टीम के कप्तान इनायत को दिया गया। वहीं मैन ऑफ द सिरीज का खिताब पिपरा करौती के कप्तान गुरु को दिया गया। विजेता टीम और उपविजेता टीम को ट्रॉफी दिया गया। ▶️ फाइनल मुकाबला का विडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें : https://youtu.be/UEXhx_7Krfc विजेता चौढ़ली  टीम के कप्तान को मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने चमचमाती ट्रॉफी प्रदान किया। मुखिया ने कहा कि इस सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के सभी युवा खिलाड़ी तथ...

मधेपुरा। रघुवंश प्रसाद सिंह के स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन लीग मैच में खगड़िया की टीम ने सिंगारपुर को हराया

Image
गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा में शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय मैदान में एम.बी.सी.सी क्रिकेट टूर्नामेंट आरंभ हुआ ।टी-20 मैच का उद्घाटन खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,समाजसेवी रघुनंदन मिश्र,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।  खाड़ा के पूर्व क्रिकेटर सह एम्पायर रघुवंश प्रसाद सिंह के स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दशकों पूर्व से किया जाता रहा है। जिस उद्घाटन मैच के मौके पर संपादक सी.के.झा,भूतपूर्व फूटबाॅल खिलाड़ी फौजी धिरेन्द्र प्रसाद सिंह,भाकपा नेता उमाकान्त सिंह, पूर्व क्रिकेटर विजय कुमार सिंह, कैलाश ठाकुर एवं  आयोजक मंडल के सदस्य सहित दोनों टीम के खिलाड़ी व सैंकड़ों दर्शकों ने मैच के शुरु होने से पूर्व मधेपुरा के पूर्व सांसद शरद यादव को दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी।    ▶️ वर्तमान मुखिया ध्रुव ने कहा : मुखिया ध्रुव ने बर्षों से मैच को सद्भावना के साथ आयोजित किए जाने के साथ खेले जाने की बात कही। जिसमें आयोजक मंडल के वरिष्ठ लोगों की भागीदारी हेतु धन्यवाद द...