Posts

Showing posts from December, 2022

मधेपुरा। खाड़ा पंचायत में "मुखिया आपके द्वार" कार्यक्रम की हुई शुरुआत

Image
🔼मुखिया ने कहा हमें जनता सहयोग दें हम खाड़ा पंचायत को राष्ट्र स्तर पर विकास के साथ परचम लहरा दूंगा। गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार ( उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत में रविवार को मुखिया आपके द्वार कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया। वार्ड नंबर-4 बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में  मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। 🔼मुखिया ध्रुव ने संबोधित करते हुए कहा : कार्यक्रम के प्रारंभ में मुखिया ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि "मुखिया आपके द्वार" कार्यक्रम आज पहली बार पंचायत में आरंभ की गई है। मुखिया ने कहा कि प्रत्येक महीना के अंतिम रविवार को प्रत्येक वार्ड में बारी-बारी से  मुखिया आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित  की जाएगी। माह के अन्तिम रविवार को जिस वार्ड में कार्यक्रम आयोजित होगी उस वार्ड की जनता की समस्या लिखित रूप से लिया जाएगा और 30 दिन के अंदर समस्या के समाधान पर आगे की कार्रवाई मुखिया द्वारा स्वयं की जाएगी। वार्ड संख्या-4 में  रासन कार्ड,नल-जल,आवास योजना, शौचालय,बिजली की कनेक्शन और पोल लगाने आदि की समस्य...

मधेपुरा। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का अनुमंडल उदाकिशुनगंज में खुला कार्यालय,पत्रकारों में हर्ष

Image
🔼एनजेए संगठन के पदाधिकारियों और पत्रकार मित्रों ने जताया हर्ष, दी बधाई। 🔼पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाना हमारा पहला लक्ष्य : अरुण कुशवाहा। डेस्क दैनिक आजतक / मधेपुरा‌। उदाकिशुनगंज नगर परिषद मुख्यालय में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का कार्यालय खुलने से एनजेए संगठन के पत्रकार  साथियों का मनोबल बढा है। अब नई उर्जा के साथ संगठन के साथी कार्य करेंगे। अनुमंडल क्षेत्र में पत्रकारों के उठने बैठने के लिए एवं संगठन के बैठक के लिए एक निश्चित स्थान तय हो जाने पर निश्चित रूप से पत्रकारों की एकता को बल मिलेगी। उक्त बातें कार्यालय उद्घाटन समारोह के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर अनुमंडल मुख्यालय के वरिष्ठ पत्रकार अभिमन्यु कुमार सिंह ने कही। श्री सिंह ने विधिवत रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। श्री सिंह ने पत्रकार रजनीकांत ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रजनीकांत ठाकुर के अथक प्रयास और मेहनत के बदौलत उदाकिशुनगंज नगर परिषद मुख्यालय में एनजेए संगठन का कार्यालय खुल पाया है।  वहीं वरिष्ठ पत्रकार दीप आनंद ने कहा कि कलम की धार ही पत्रकार की वास्तविक पहचान है। पत्रकारिता में साह...

मधेपुरा। एपीएचसी भवन निर्माण को खाड़ा में ग्रामिणों ने कराया बंद, जांच की मांग

Image
🔼एपीएचसी भवन निर्माण में घटिया सामग्री का हो रहा उपयोग : मुखिया। 🔼ग्रामीणों ने बंद कराया काम,की वरीय पदाधिकारी से जांच की मांग। गुड्डू कुमार ठाकुर /खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा पंचायत में एपीएचसी भवन निर्माण कार्य को ग्रामीणों‌ द्वारा शनिवार को रोक दी गई है। मिली जानकारी से ग्रामीणों द्वारा कनीय अभियंता मिंकु कुमार पर भी निर्माण एजेंसी से मिलीभगत कर घोर अनियमितता बरतने का गंभीर आरोप लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एपीएचसी भवन निर्माण कार्य मानक और मापदंड को ताक पर रखकर किया जा रहा है। इस तरह कहा जाय तो गुणवत्ता का जरा भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है।  स्थानीय लोगों की बात मानें तो भूमि पूजन के दस (10) माह बाद एपीएचसी भवन निर्माण कार्य का अबतक कार्य स्थल पर सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है। जिससे यह पता चल सके कि कार्य कौन सा चल रहा है,राशि कितना प्राप्त है, कौन एजेंसी कार्य करवा रहा है,कब तक पूर्ण किया जाना है आदि-आदि। सूचना पट्ट न लगाये जाने के मामले में कार्य स्थल पर मौजूद कनीय अभियंता मिंकु कुमार ने बताया कि निर्देश के बाबजूद कार्य एजेंसी लगातार मनम...

मधेपुरा। जैविक खेती की विधि रासायनिक खेती की विधि की तुलना में बराबर या अधिक उत्पादन देती है :- शशिधर

Image
🔼किसान सम्मेलन में किसानों को जैविक खेती करने को किया जागरूक । डेस्क दैनिक आजतक / मधेपुरा।   मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड मुख्यालय के न्यू जीनियस कोचिंग सेंटर घोषई में स्मार्ट वैल्यू लिमिटेड कंपनी के द्वारा प्रखंड स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन प्रोपराइटर शशिधर सुमन के अध्यक्षता में किया गया। किसान सम्मेलन में स्मार्ट वैल्यू लिमिटेड कंपनी के कृषि विशेषज्ञ प्रमोद कुमार ने किसानों को जैविक खेती करने पर बल देने को कहा। किसानों को स्मार्ट वैल्यू लिमिटेड कंपनी के जैविक प्रोडक्ट उपयोग कर अच्छी-अच्छी फसल तैयार करने के तरीके बताए। कृषि विशेषज्ञ प्रमोद कुमार ने बताया कि स्मार्ट वैल्यू लिमिटेड कंपनी लगातार पूरे भारत वर्ष में 22 वर्षों से कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार को लेकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान अधिक से अधिक फसल उत्पादन करने कि होङ में तरह-तरह की रासायनिक खादों, जहरीले कीटनाशकों का उपयोग कर रहे हैं जो प्रकृति के जैविक और अजैविक पदार्थो के बीच आदान-प्रदान के चक्र को प्रभावित करता है, जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति खराब हो जाती है, साथ ही वातावरण प्रदूषित होता है तथा मनुष्य के स्वा...

मधेपुरा । कृषि योग्य भूमि डाक से संबंधित बैठक अचानक की गई स्थगित, बैठक स्थगण पर हो रही विभिन्न चर्चाएं

Image
🔼बैठक के समय अपरिहार्य कारणों का जिक्र कर प्रधानाध्यापक सह सचिव ने रद्द की पूर्व निर्धारित बैठक। गुड्डु कुमार ठाकुर /  खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में अवस्थित व संचालित शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय (+2) का कृषि योग्य भूमि का डाक तत्काल स्थगित कर दिया गया।  बताते चलें कि 14 दिसंबर 2022 के ग्राम सभा में 21 दिसंबर 2022 को 11 बजे दिन में शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के कृषि योग्य भूमि का डाक होने की सूचना दी गई थी। जिसकी सूचना ग्राम सभा में तथा उसके बाद ढ़ोल बजाकर पूरे पंचायत में मुखिया द्वारा दिलवाई गई ।  पूर्व से निर्धारित तिथि 21 दिसंबर को समय 11 बजे विद्यालय परिसर में बैठक हेतु वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह, पैक्स प्रबंधक राकेश रंजन सिंह,पूर्व पंचायत समिति जितेन्द्र पंडित,वार्ड सदस्य सहित दर्जनों ग्रामीण  जनता उपस्थित हुए। इधर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशिकांत सुमन द्वारा अचानक बैठक में प्रस्तुत किए गए आदेश पत्र ने बैठक को स्थगित कर दिया।  मिल रही जानकारी से वर्षों स...

मधेपुरा। बुनियाद केन्द्र में होता है भौतिक चिकित्सा द्वारा रोगियों का इलाज, मिलती है ढे़र सुविधाएं : डा. सौरभ कुमार सुमन

Image
🔼बुनियाद केन्द्र में नि:शुल्क किया जाता है भौतिक चिकित्सा द्वारा रोगियों का इलाज। डेस्क दैनिक आजतक / मधेपुरा। उदाकिशुनगंज अनुमंडल स्तर पर संचालित बुनियाद केन्द्र में भौतिक चिकित्सा से  रोगियों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। यह केन्द्र सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित है।  🔼 उदाकिशुनगंज परिसर में बुनियाद केन्द्र संचालित : बताते चलें कि अनुमंडलीय स्तर का यह  बुनियाद केन्द्र उदाकिशुनगंज प्रखंड परिसर में ही संचालित है। जिसमें फिजियोथेरैपी (भौतिक चिकित्सा) से दिव्यांग,दृष्टिबाधित, सुनने और देखने में परेशानी वाले रोगियों का इलाज किया जाता है। यह बातें बुनियाद केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक  डा.सौरभ कुमार सुमन ने बताया । उन्होंने कहा कि बुनियाद केन्द्र में दिव्यांग,बच्चे एवं बूढ़े सभी का हड्डी ,नस रोग,आंख से कम दिखाई देना,कान से कम सुनाई देना आदि जैसे रोगों की इलाज व परामर्श की व्यवस्था है। 🔼जोड़ों का दर्द भी होता है ठीक : उन्होंने कहा कि भौतिक चिकित्सा से जोड़ों का दर्द,कमर का दर्द,गठिया,बात, साइटिका आदि का इलाज यहां व्यायाम व इलेकट्रिक सेक के द्वारा ठीक किय...

मधेपुरा। जीपीडीपी को लेकर खाड़ा में ग्रामसभा में हुई चर्चा, विभिन्न मुद्दों पर भी किया गया विचार-विमर्श

Image
🔼 विद्यालय शिक्षा समिति,विद्यालय की जमीन की मापी,चौक पर यात्री शेड,शौचालय सहित दर्जनों मुद्दों पर विचार हुआ। गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखण्ड अन्तर्गत खाड़ा पंचायत के शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान में बुधवार को मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित की गई।  ग्रामसभा के लिए ग्राम पंचायत द्वारा माइकिंग करवाकर पूरे पंचायत में पूर्व में सूचना दी गई । मालूम हो कि यह सभा वित्तीय वर्ष 2023-24 के जीपीडीपी हेतु 2022 का आखिरी ग्राम सभा था। ग्रामसभा में हर वार्ड से वार्ड सदस्यों के द्वारा अपनी वार्ड की 2023-24 के कार्य के लिए योजना का प्रस्ताव पढ़कर उपस्थित जनता को सुनाया गया। ग्राम सभा में मुख्य रुप से प्रधानमंत्री आवास योजना,पशु शेड,शौचालय, पेंशन,नली-गली,नल-जल,मनरेगा,यात्री शेड,सड़क,कुआं जिर्णोद्धार,विद्यालय की चहारदीवारी आदि योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय में मिट्टी भराई एवं मैदान में भी मिट्टी भराई जाने हेतु तथा मुख्य सड़क से विद्यालय तक जाने वाली सड़क के बिषयों पर भी चर्चा की गई। मुखिया ध्रुव कुमा...

मधेपुरा। विद्यालय के कब्जे की जमीन को पूर्व समिति जितेन्द्र पंडित ने करवाया केवाला, ग्रामीणों ने जताया आपत्ति

Image
🔼शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय के कब्जे की जमीन को कराया केवाला। 🔼ग्रामीणों ने दिया अनुमंडलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को आवेदन। 🔼ग्रामीणों द्वारा वरीय पदाधिकारी से स्थल निरीक्षण कर इस मामले की समाधान की मांग की गई। गुड्डु कुमार ठाकुर /  खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में अवस्थित शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय (+2) के कब्जे वाले तथा मैदान में उपयोग होने वाली जमीन का निजी रुप से रजिस्ट्री करवाए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। मिल रही जानकारी से शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय खाड़ा का स्थापना को लगभग 60 वर्ष हो चुका है। उस समय कुछ जमींदारों ने विद्यालय के स्थापना , निर्माण तथा इसके संचालन हेतु शिक्षा विभाग बिहार सरकार के नाम जमीन दान देकर समाज के बच्चों को शिक्षित बनाने हेतु समाज में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया था।  आज से लगभग दो-तीन दिन पूर्व एक मैसेज व डाक्यूमेंट  शोशल मीडिया पर वायरल हुआ कि विद्यालय के फिल्ड (मैदान) तथा कब्जे की जमीन जितेन्द्र पंडित के द्वारा अपने पिता बिन्देलाल पंडित के नाम रजिस्ट्री करवा लिया है। यह मैसेज अनेकों ग्रु...

मधेपुरा। बुधामा पंचायत में हुआ आम सभा का आयोजन, मुखिया ने की योजनाओं की समीक्षा

Image
 गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार ( उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधामा पंचायत में शुक्रवार को आम सभा का  आयोजन किया गया। आम सभा बुधामा पंचायत के पंचायत भवन में दिन के 12 बजे मुखिया पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुरू की गई।  बैठक को संबोधित करते हुए मुखिया पंकज कुमार सिंह ने कहा की आम सभा का मुख्य उद्देश्य पंचायत में किए जा रहे विकास कार्यों यथा मनरेगा योजना, नल-जल योजना आदि कार्यों की समीक्षा की जानी है। मुखिया ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023 -2024 हेतु निर्धारित समयावधि में ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) की प्रगति पर विचार विमर्श भी किया गया। मौके पर वर्तमान सरपंच मनोज कुमार सिंह, पंचायत सचिव माया कुमारी, आवास सहायक शंभू पासवान, वार्ड सदस्य अनार देवी तथा केसी पासवान, भोला सिंह, बिनो ऋषिदेव, लालो सिंह, कैलाश गुप्ता, बबन मिश्र व गोल्डेन राम सहित सैकड़ों ग्रामीण  उपस्थित रहे।

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज बीडीओ ने की विभिन्न योजनाओं की जांच,विद्यालयों के संचालन से दिखे नाखुश

Image
🔼बीडीओ ने बुद्धवार को आंगनबाड़ी,विद्यालय, प्रधानमंत्री आवास योजना,एपीएचसी,नल-जल सहित आधे दर्जन योजनाओं की जांच की। 🔼उत्तक्रमित माध्यमिक विद्यालय बुधामा की कुव्यवस्था देख भड़के पदाधिकारी। 🔼नल-जल योजनाओं में पंचायत की  जनता ने 50% ही घरों में कनेक्शन होने की शिकायत की। गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात केसरी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र, विद्यालय,प्रधानमंत्री आवास योजना, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र,नल-जल योजना, सड़क सहित नाला निर्माण एवं मनरेगा द्वारा मिट्टी भराई कार्य का निरीक्षण किया गया। ⚫ आंगनबाड़ी केन्द्र सं०- 65 की हुई जांच : निरीक्षण के क्रम में खाड़ा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-65 चकलाबासा, जो कि सामुदायिक भवन में संचालित है का सर्वप्रथम निरीक्षण किया। सेविका एवं सहायिका ड्रेस में उपस्थित थीं। पदाधिकारी के पहुंचने तक लगभग 22 बच्चे केन्द्र पर  उपस्थित थे। केन्द्र पर साफ-सफाई का अभाव पाया गया। सेविका से गोदभराई,वजन व अन्य गतिविधि के बारे में विशेष जानकारी ली गई । स...

मधेपुरा। अंचलाधिकारी ने बुधामा पंचायत का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मियों को दी कड़ी चेतावनी

Image
🔼अंचलाधिकारी ने  स्वास्थ्य उपकेंद्र, पीडीएस दुकान, स्कूल, पैक्स और आंगनबाड़ी का किया औचक निरीक्षण। 🔼 अनुपस्थित कर्मियों को दी कड़ी चेतावनी। 🔼निरीक्षण के क्रम में पंचायत कर्मी एवं मुखिया भी थे मौजूद। गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)  उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बुधामा पंचायत में बुधवार और गुरुवार को अंचलाधिकारी हरिनाथ राम द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र, पीडीएस दुकान, स्कूल, पैक्स और आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण सीओ उदाकिशुनगंज द्वारा क्रमश: बुद्ववार और गुरुवार को दोनों दिन किया गया। निरीक्षण के क्रम में बुधामा पंचायत में प्राथमिक विद्यालय कुस्थनी में 10:20 बजे तक नंदनी कुमारी एवं रेखा कुमारी अनुपस्थित पाई गई। उत्तक्रमित माध्यमिक विद्यालय बुधामा में शिक्षक विनीत कुमार सिंह एवं शैलेश कुमार बब्बू अनुपस्थित थे। उपस्थिति पंजी में दोनों का कॉलम खाली था। कॉलम खाली पड़ा होने के कारण अंचलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक से उसके कॉलम में लाल कलम चलवाया। मुखिया पंकज ने ये भी कहा कि प्रधानाध्यापक ने कहा कि विनीत कुमार का सीएल पूर्ण हो चुका था वो बिना सूचना के अनुप...

मधेपुरा। पंचायत चुनाव के दूसरी बार जीत के एक वर्ष पूर्ण होने पर मुखिया ने जुझारु कार्यकर्त्ताओं को दी "स्नेक्स पार्टी",खुशी

Image
🔼ध्रुव को जनता ने 1 दिसंबर 2021 को ही दोबारा खाड़ा पंचायत प्रधान का ताज पहनाया था। 🔼 मुखिया ने दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर विजयी दिवस के रूप में इसे  मनाया। 🔼नजदीकी और जुझारु कार्यकर्त्ताओं को "स्नेक्स पार्टी" देकर उनका सम्मान भी  किया। गुड्डु कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में मुखिया ध्रुव  ने गुरूवार 1 दिसंबर के शाम 7 बजे अपने कार्यकर्ताओं को दूसरे टर्म के चुनावी रिजल्ट आने की तिथि के दिन स्नेक्स पार्टी देकर विजय दिवस के रूप में मनाया। बता दें कि पिछले पंचायत चुनाव 2016 में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने प्रथम बार मुखिया पद पर विजय प्राप्त किया था। इस समय प्रथम वार पंचायत का ताज इनको पंचायत की जनता ने पहनाया था। पुन: दूसरे पंचायत चुनाव 2021 में पंचायत के लोगों ने इन्हें ही फिर दोबारा पंचायत का ताज पहना कर पद पर सुशोभित किए रखा।  ज्ञात हो कि दूसरे सत्र 2021-2026 में 2021 को 1 दिसंबर के ही दिन मुखिया को विजयश्री प्राप्त हुई थी। इसी खुशी में दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर मुखिया श्री ठाकुर न...