Posts

Showing posts from March, 2022

मधेपुरा। बिहार बोर्ड में खाड़ा एस.एस.एच.एस से दीपाली दूसरी तो गोविंद ने प्रथम स्थान लाया,अभिभावकों ने दी शुभकामनाऐं

Image
खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज) । बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा के घोषित रिजल्ट में प्राप्त जानकारी से जहां उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा के शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय (+2) और एन.के.वी.एम कोचिंग सेंटर खाड़ा के छात्र गोविंद कुमार झा ने 428 अंक लाकर विद्यालय में टाॅप किया वहीं खाड़ा के कृष्ण सर के कोचिंग की छात्रा दीपाली कुमारी ने 420 अंक लाकर लड़की में टाॅप तथा स्कूल में दूसरा स्थान हासिल कर अपना परचम लहरायी है।  मालूम हो कि एन.के.वी.एम कोचिंग सेंटर का दूसरा छात्र लखिंदर कुमार ने गोदरामा उच्च विद्यालय से 448 अंक लाकर अपने  विद्यालय में टाॅप किया जो काबिले तारीफ है।  एस.एस.एच.एस के करण कुमार झा 341 अंक,खुशी कुमारी ने 334 अंक हासिल कर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता हासिल की है। दीपाली के पिता दीपक ठाकुर कहते हैं कि मेरी बेटी शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय खाड़ा में पढ़ाई की एवं कृष्ण सर के कोचिंग सेंटर में उनके सानिध्य में रहकर 9-10 की  पढ़ाई की है। अपनी मेहनत और कृष्ण सर के अध्यापन से दीपाली कुमारी ने (420 अंक) 84% अंक लाकर स्कूल ...

मधेपुरा। बढ़ती गर्मी में बच्चों का खास ध्यान रखने की जरूरत : डॉ. यश शर्मा

Image
 🔼बच्चों को पहनाएं हल्के कपड़े, खूब पिलाएं पानी। मधेपुरा। जिले में तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। कोरोन संक्रमण के बीच बढ़ता तापमान भी परेशानी का सबब होने लगा है। ऐसे में बच्चों की सेहत का ध्यान रखना अधिक जरुरी हो गया है। बच्चों का शरीर बड़ों की तरह विकसित नहीं होता इस वजह से उनका शरीर तापमान को घटाने और रेगुलेट करने की क्षमता कम रखता है। ऐसे में बच्चों की सेहत का ध्यान रखने के लिए इन टिप्स का प्रयोग कर सकते हैं। 🔼बच्चों को पहनाएं हल्के कपड़े, खूब पीलाएं पानी- जिला सदर अस्पताल शिशु रोग विशषज्ञ डॉ यश शर्मा कहते हैं -,बच्चों को हल्के रंग के तथा जितना हो सके सूती कपड़े पहनाएं। इस प्रकार के कपड़े आरामदायक होने के साथ पसीना भी सोख लेते हैं। अन्य प्रकार के कपड़ों से पसीना शरीर पर ही बना रहता है। जिससे बच्चे परेशान होते हैं। गर्मी के मौसम में बच्चों को जितना हो सके पानी पिलाएं। गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी जल्दी हो जाती है। बच्चे के शरीर में पानी की कमी होने के कारण उनके बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है। पानी में चीनी का प्रयोग न करें। बच्चे को मां का दूध जरूर पिलाएं। अग...

सहरसा। एईएस पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Image
⚫नवीनतम चिकित्सा पद्धति से कराया गया अवगत। ⚫एईएस मरीजों की चिकित्सा हेतु सुत्रण करने वाला पहला राज्य। सहरसा। एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) यानि चमकी बुखार एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है। यह किसी भी समय किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है। इससे ग्रसित हो जाने पर व्यक्ति को तीव्र बुखार एवं मानसिक स्थिति में अत्यधिक बदलाव का सामना करना पड़ता है। अत्यधिक बुखार के कारण ग्रसित व्यक्ति को मानसिक भ्रम, भटकाव, प्रलाप या कोमा जैसी मानसिक स्थिति का सामना करना पड़ता है। यह रोग सबसे अधिक बच्चों और युवा वयस्कों को प्रभावित करता है। एईएस मामलों में वायरस मुख्य प्रेरक एजेंट हैं। हलांकि पिछले कुछ दशकों में बैक्टीरिया, कवक, परजीवी, स्पाइरोकेट्स, रसायन, विषाक्त पदार्थों और गैर-संक्रामक एजेंटों जैसे अन्य स्रोतो की सूचना मिली है। लेकिन प्रदेश में जापानी एंसेफलाइटिस वायरस (र्जेईवी) एईएस का प्रमुख कारण है। जिले के सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, स्वास्थ्य प्रबंधक सहित एक पारामेडिकल कार्यकर्ताओं का यह प्रशिक्षण सदर अस्पताल सहरसा स्थित डीईसीआई सभागार में दि...

सहरसा। गर्मी के मौसम में बच्चों का रखें खास ख्याल ,शरीर को ताजे पानी से पोछते रहें : डाॅ किशोर कुमार मधुप (सिविल सर्जन)

Image
🔼 बढ़ती धूप और गर्मी को देख रहें  सावधान : सिविल सर्जन।   सहरसा। बढ़ती धूप और गर्मी को देख, स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह सतर्क है। गर्मी में छोटे बच्चों पर ध्यान देने की अधिक आवश्यकता होती है। विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे मौसम में सावधानी बरतने और मासूमों के खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बढ़ती गरमी में बच्चों की सेहत पर पूरी तरह से नजर रखें। ताकि बच्चे स्वस्थ रह सकें । धूप में बच्चों को बाहर नहीं निकालें। बच्चों के शरीर को सूती कपड़ों से पूरी तरह से ढंक कर रखें। बढ़ती गर्मी में स्वास्थ्य पर पैनी नजर रखना बहुत ही जरूरी है। यह बातें डाॅ किशोर कुमार मधुप ने कहीं। उन्होंने कहा इस मौसम में खानपान पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। हरी सब्जी,तरल पदार्थ लोग ज्यादा लें। धूप में निकलने से पहले लोग खूब पानी पीयें  पानी की कमी शरीर में हरगिज नहीं होने दें। ओआरएस का घोल पीयें। ताकि लू लगने से बचा जा सके। लू से बचने के र्लिैए लोगों को समय -समय पर पानी पीते रहना चाहिए। बाहर निकलने के पहले पानी अवश्य पीयें ! 🔼शरीर को ताजे पानी से पोछते रहें : सिविल सर्जन डॉ. किशोर कुमार मधुप के मुताबिक ...

भागलपुर । बिहपुर में खिलाड़ियों नें शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Image
🔼श्रद्धांजलि सभा में खिलाड़ियों ने शहीदों को नमन कर इन्हें हिन्दूस्तान का सच्चा सपूत कहा।  🔼श्रद्धांजलि सभा का संयोजन नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव ने किया।  भागलपुर।  शहीद दिवस के अवसर पर भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड मुख्यालय के रेलवे मैदान में नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में बुद्धवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । श्रद्धांजलि सभा का संयोजन  नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ  के  राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने किया।  इस अवसर पर खिलाड़ी व खेल संघ के पदाधिकारियों ने देश के वीर, भारत मां के  सपूत  शहीद  भगत सिंह,सुखदेव व राजगुरु तैैलचित्र के सामने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर खिलाड़ियों ने इन महान सपूतों को देश का असली हीरो बताया। खिलाड़ियों ने इनके राष्ट्र प्रेम को हर एक हिंदुस्तानी के लिए  प्रेरणा बताया। कहाा कि आज हम इन्ही सच्चे देश भक्त व असली हिंदुस्तानी हीरो के कारण स्वतंत्रता की हवा में सांस ले रहे हैं। खिलाड़ियों ने सरकार से सभी सरकारी क...

मधेपुरा। छापेमारी कर उदाकिशुनगंज थाना पुलिस ने चुलाई शराब किया बरामद, 2 कारोबारी गिरफ्तार

Image
उदाकिशुनगंज । होली पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह चाक-चौबंद है। वहीं गुरुवार को थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अलग अलग जगहों से  चुलाई शराब बरामद किया साथ ही शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया । इस बाबत थाना पुलिस ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर शराब बरामद किया गया।  वहीं कारोबारी पुलिस की भनक लगते ही मौके पर से फरार हो गया। वहीं दूसरी ओर पुलिस को और भी कारोबारी की  सूचना मिली है। सुचना के आधार पर गुरुवार देर रात तक प्रशासन का छापेमारी जारी रहा । छापेमारी के क्रम में दो लोगों को  सुखासनी निवासी झकस कुमार एवं बौआ कुमार को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार।

बांका। होली का पहला दिन धूलखेल की हुड़दंगई में दो बाइक पर सवार तीन घायल, रेफर

Image
बांका। होली के पहले दिन धूलखेल के हुड़दंगई के दौरान पंजवारा में झारखंड चेकपोस्ट के समीप गुरूवार को धूल-मिट्टी देने के दौरान दो बाइक सवार तीन लोग बूरी तरह से जख्मी हो गये।  जानकारी के मुताबिक दोनों बाइक सवार विपरीत दिशा से आ रहे थे। उस जगह होली खेल रहे लोग राहगीरों पर खूब गरदा और कंकड़-पत्थर फेंक रहे थे। इससे बचने के लिए स्पीड तेज करते हुए दूसरे किनारे से आगे निकलने का प्रयास आमने-सामने से गुजर रहे दोनों बाइक सवार कर रहे थे। इसी दौरान गरदा से बचने के प्रयास में दोनों बाइक आमने-सामने से टकरा गई। इसमें दो माइक्रो फाइनेंस कर्मी व एक सब्जी विक्रेता जख्मी हो गया। तीनों को स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में पंजवारा अस्पताल पहुंचाया। एक फाइनेंस कर्मी नरेश कुमार रवि बोकारो जिले के गोमिया निवासी तथा दूसरा शुभम कुमार गुप्ता देवघर गोला बाजार निवासी है। जबकि सब्जी विक्रेता धीरज मंडल बाराहाट थाना क्षेत्र के पथरा गांव का है। प्राथमिक उपचार के बाद दो को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। रिपोर्ट : दिलावर अंसारी।

सहरसा। मजबूत नेतृत्व एवं प्रभावी कार्य योजना से कोविड पर मिली जीत : डॉ. मनसुख

Image
• कोविड प्रबंधन पर देश की सार्वजानिक स्वास्थ्य रणनीति को लेकर वेबिनार आयोजित। • देशभर में 180 करोड़ से अधिक  डोज दिए गए । • केवल 42  दिनों में तीसरी लहर से देश को मिली निज़ात । • विश्व की तुलना में भारत में  कोविड  के कारण दोगुना से अधिक मृत्यु हुयी कम । सहरसा । मजबूत नेतृत्व एवं  प्रभावी कार्ययोजना  के कारण देश कोरोना जैसी गंभीर वैश्विक चुनौती को मात देने में  सफल  हुआ है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने अपनी क्षमता को पहचान कर इसका इस्तेमाल प्रभावी रूप से किया। जिसमें ससमय देश के अंदर कोविड टीके का निर्माण शुरू करना एवं 180  करोड़ से अधिक कोविड टीके का डोज लगाना उल्लेखनीय है।  देश में कोविड  की तीसरी लहर का अन्य देशों की तुलना में भारत में न्यूनतम प्रभाव दिखा। एक दिन में 2. 5 करोड़ से अधिक डोज देश में टीका आपूर्ति, उपलब्धता  एवं टीकाकरण  सत्रों का उचित प्रबंधन को प्रदर्शित करता है । उक्त बातें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने गुरूवार को कोविड प्रबंधन पर भारत क...

मधेपुरा। पोषण की स्थिति में सुधार लाने के लिए होगी स्वस्थ्य बालक बा​लिका स्पर्द्धा

Image
🔼बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति अभिभावकों में प्रतिस्पर्धा की भावना लाना उद्देश्य। 🔼शून्य से 6 वर्ष के बच्चे होंगे शामिल, स्पर्द्धा 21 मार्च से 27 मार्च तक । 🔼आईसीडीएस निदेशालय ने डीएम को दिये स्पर्द्धा संबंधी निर्देश । मधेपुरा। बच्चों के पोषण संबंधी कठिनाइयों को दूर करने के लिए सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए देशव्यापी स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्द्धा का आयोजन 21 मार्च से 27 मार्च 2022 तक किया जायेगा। स्वस्थ बालक बालिक स्पर्द्धा के लिए संबंधित जिला के जिलाधिकारी नोडल पर्सन होंगे। इस कार्य में सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस संबंध में राज्य के समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय के निदेशक आलोक कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर स्पर्धा आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये हैं। ⚫पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन में दर्ज होगी 0—6 वर्ष बच्चों की जानकारी: निर्देश में कहा गया है प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्र के शून्य से 6 वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों की वृद्धि निगरानी कर उसकी जानकारी पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन में दर्ज करायी जानी है। साथ ही वैसे ग्रामीण व ...

सहरसा।जिले में 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू

Image
- शुभम कुमार बने पहले लाभार्थी। - 2008 से 2010 तक जन्म लिये बच्चों को दिया जा रहा है टीका। सहरसा । सरकार चरणबद्ध तरीके से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के टीके लगाने के लिए कटिबद्ध है। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए आरंभ किये गये कोविड- 19 टीकाकरण पर गौर करें तो पायेंगे कि सरकार अपने देश में विकसित एवं उत्पादित कोरोनारोधी टीके का सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्करों को दिये जाने का समयाचीन निर्णय लिया गया। जिसे चरणबद्ध तरीके से विस्तार करते हुए अब 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को भी कोविड- 19 टीकाकरण तक लाया जा चुका है।  कोरोनारोधी के टीके विकास एवं परीक्षणों के परिणामों को देखते हुए सरकार द्वारा अब यह निर्णय लिया गया है कि 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों को कोरोनारोधी टीका कोर्बेवैक्स का टीका लगाया जाय। इस वैक्सीन के 0.5 एमएल की दो खुराक 28 दिनों के अंतराल पर बच्चों को दी जानी है। 🔼शुभम ने ली अपनी पहली डोज- जिले में 12 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के बच्चों को कोरोनारोधी टीका लगाने का शुभारंभ जीएनएम स्कूल में शुभम कुमार को कोर्बेवैक्स टीके की 0...

सुपौल । बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्यकर्मी किये गये सम्मानित

Image
🔼पल्स पोलियो अभियान के दौरान सबसे अधिक खुराक पिलाने वाले किये गये पुरस्कृत। 🔼सम्मानित किया जाना सरकार की एक अच्छी पहल। 🔼राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित। सुपौल। कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना द्वारा राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के टीकाकर्मियों को सम्मानित करने के निदेश दिये गये थे। उक्त निदेश के आलोक में जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली एएनएम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिले में 27 फरवरी से आरंभ पल्स पोलियो अभियान के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाली एएनएम को दिया गया। जिसमें पल्स पोलियो अभियान में शामिल शहर में सेविका, सहायिका और ग्रामीण क्षेत्र में एएनएम और आशा कार्यकत्ता को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान सम्मानितों सम्मानितों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। ⚫सबसे अधिक खुराक पिलाने वाले कर्मियों को प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र- सिविल सर्जन डा. इन्द्रजीत प्रसाद ने बताया जिले में 27 फरवरी से आरंभ पाँच दिवसीय पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान के दौर...

मधेपुरा। 12 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू

Image
🔼1 लाख 5 हजार बच्चों कोर्बेवैक्स वैक्सीन से किया जायेगा टीकाकृत। 🔼टीका की दो खुराक 28 दिन के अंतराल में दी जायेगी । 🔼नवोदय विद्यालय से शुरू हुआ 12 वर्ष या इससे अधिक तथा 14 से कम आयुवर्ग वालों टीकाकरण। 🔼निशा रॉय को लगा पहला टीका। मधेपुरा। राज्य स्वस्थ्य समिति द्वारा 16 मार्च से राज्य के सभी 12 वर्ष या इससे अधिक तथा 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाने का निर्देश जारी किया जा चुका है। निर्देश में कहा गया है कि इस आयु वर्ग के बच्चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन से टीकाकृत किया जाए। लाभार्थी की पात्रता के सम्बन्ध में कहा गया है कि वैसे बच्चे जो 12 वर्ष या इससे अधिक तथा 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के हो अर्थात जिनका जन्म 15 मार्च 2010 को हुआ हो वे 16 मार्च 2022 से प्रारंभ होने वाले कोविड-19 टीकाकरण के लिए योग्य पात्र होंगे | ⚫शिक्षक – अभिभावक बैठक एवं सूक्ष्म कार्य योजना बनाकर दिया जायेगा टीका – जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में टीकाकरण सत्र के दिन समुचित उपस्थिति किये जाने को ल...

मधेपुरा। पशुपालकों का मेहनत लाया रंग,सुखासनी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के लाभार्थियों के बीच बोनस वितरित

Image
🔼सु खासनी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के लाभार्थियों के बीच बोनस वितरित। 🔼भुगतान में कोताही बरती जाती है तो हमें करें फोन : प्रबंध निदेशक। उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखण्ड अन्तर्गत कोसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड सुपौल नियंत्रणाधीन सुखासनी दग्ध उत्पादक सहयोग समिति के प्रांगण में मंगलवार को प्रथम लाभांश का बोनस वितरण किया गया है। जानकारी अनुसार सत्र  2014-15  से  2020-21  तक के कुल 314 लाभार्थियों को सूची में शामिल कर पूर्व से ही सात साल का बोनस वितरित किया जाना निर्धारित है। देर शाम तक मंगलवार को कुल 207 लाभार्थी के बीच बोनस वितरित किया गया है। शेष बचे 107 लाभार्थी को अगले ही दिन बोनस वितरित किया जाएगा। वहीं गांव के कक्षा आठवीं तक के कुल 24 छात्र-छात्राओं के बीच उत्साह वर्धन हेतु पाठ्य-पुस्तक वितरण किया गया है।  दूसरी ओर गांव के गरीब, निर्धन, असहाय महिलाओं को अंगवस्त्र प्रदान किया गया। मंच पर आसीन सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पशुपालकों की मानें तो बोनस वितरण में टाल-मटोल, ससमय भुगतान में लापरवाही, दुध का उचि...

टीकाकरण दिवस विशेष : 16 मार्च को मनाया जाता है टीकाकरण दिवस

Image
🔼कोरोना महामारी ने हमें समझाया टीकाकरण का महत्व । 🔼वैक्सीन, घातक और खतरनाक बीमारियों को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय। 🔼टीकाकरण अभियान के सफल संचलान में टीका कर्मियों की भूमिका अहम, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया चुका है सम्मानित। मधेपुरा। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी ने टीकाकरण की महत्ता को एक बार फिर से दुनिया को समझाया है | असल में टीकाकरण को बीमारियों से सुरक्षा प्राप्त करने हेतु ढ़ाल के रूप में समझा जा सकता है। टीकाकरण की ही देन है कि एक वक्त में लाखों लोगों की जान लेने वाली चेचक, खसरा, टेटनेस जैसी बीमारियों पर आज काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सका है। वर्तमान समय की बात करें तो कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए देशभर में भी कोविड-19 टीकाकरण अभियान चल रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो  वैक्सीन, घातक और खतरनाक बीमारियों को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय है। दुनिया भर में चलाए गए व्यापक टीकाकरण अभियान की वजह से आज चेचक, खसरा, टेटनस जैसे अत्यधिक संक्रामक और खतरनाक बीमारियाँ खत्म हो चुकी हैं। आज 16 मार्च को पूरे भारत में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। 16 मार्च...

मधेपुरा । खाड़ा में होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने हेतु सरपंच ने पंचों के साथ की बैठक

Image
खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा ओपी क्षेत्रांतर्गत ग्राम कचहरी खाड़ा में सरपंच मुन्नी देवी ने होली से पूर्व पंचों के साथ होली शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाए जाने हेतु एक बैठक की। बैठक में सरपंच ने सभी उपस्थित पंचों को होली की शुभकामनाएं दी। बता दें कि आगामी होली पर्व को लेकर ग्राम कचहरी खाड़ा के सरपंच श्रीमती मुन्नी देवी की अध्यक्षता में सोमवार को उनके आवास पर स्थित ग्राम कचहरी में बैठक हुई। बैठक न्याय सचिव भाष्कर झा, न्याय मित्र पुनिता कुमारी सिंह , उपसरपंच बिजली देवी तथा सभी पंचो की उपस्थिति में की गई ।  जिसमें सरपंच मुन्नी देवी ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी पंचो एवं उपसरपंचो को हृदय से स्वागत के साथ होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी । सरपंच नें ग्रामीणों से अपील की है कि होली मिलन पंचायत के हर वार्ड में शांतिपूर्ण ढंग से मनायी जाए। होली में युवा,नौजवान व अन्य हुंर्दंग ना मचाएं। हुर्दंगई मचाने वाले ऐसे लड़के या असामाजिक तत्त्वों पर पंचों को अपने वार्डों में नजर रखने को भी कहा गया। सरपंच ने कहा कि कोई भी व्यक्ति व बच्चे होली की आड़ में लड़ाई-मारपीट,ईंट-रोड़ी,कीचड़ आदि ...

मधेपुरा। भूमि-पूजन के साथ खाड़ा में अतिरिक्त स्वास्थ केन्द्र भवन निर्माण कार्य हेतु हुआ शिलान्यास,ग्रामीण हुए खुश

Image
🔼 पूजा-अर्चना के बाद नारियल फोड़ किया भवन निर्माण का शुभारंभ। 🔼अंचल अमीन ने मापी कर अतिक्रमित जमीन को चिन्हित किया। 🔼मुखिया ध्रुव एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने चार दिनों के अंदर अतिक्रमित जमीन खाली करने की अपील की। खाड़ा बाजार /उदाकिशुनगंज । उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा पंचायत में वर्षों पूर्व मिट्टी में मिल चुके अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र का शनिवार को पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी आइ.बी कुमार,स्वास्थ प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा, एनएनटी डेवलपर लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर गगन कुमार, नियाज़ आलम, केयर इंडिया के ज्योति कुमारी,अंचल अमीन गजेन्द्र कुमार साह एवं वयोवृद्ध भूतपूर्व मुखिया दिगंबर झा ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना करने के बाद नारियल फोड़कर भवन निर्माण हेतु नींव रखते हुए शिलान्यास किया। बता दें कि भूमि-पूजन के साथ भवन निर्माण हेतु  शिलान्यास का पल बेसक ही खुशनूमा रहा । क्योंकि मलवे में तब्दील खाड़ा चिकित्सालय का आज दशकों बाद दिन बदला है। मालूम हो कि करीब 4 दशक बाद खाड़ा पंचायत में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं मीडिया संस्थानों की लगातार हो...

सहरसा। पोलियो की दवा पिलाकर जिलाधिकारी ने किया आगाज मिशन इंद्रधनुष का

Image
🔼 9112 बच्चों व 1887 गर्भवती महिलाओं को दिया जाना है टीका। 🔼 604 टीकाकरण सत्र स्थलों का किया जाना है आयोजन। सहरसा। जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 की शुरुआत जिलाधिकारी आनंद शर्मा द्वारा बच्चे को पोलियों की दो बूंद दवा पिलाकर की गयी। जिले में आरंभ किये गये सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत 604 टीकाकरण सत्र स्थलों का आयोजन करते हुए 9112 लाभुक बच्चों व 1887 गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीके लगाये जायेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान जिले के सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद, अस्पताल अधीक्षक डा. एस. पी. विश्वास, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर,अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार चंचल, यूनिसेफ के एसएमसी बंटेश नारायण मेहता, मजहरूल हसन, डब्ल्यूएचओ के एए सूरज कुमार, केयर इंडिया के डीटीएल रोहित रैना, यूएनडीपी के भीभीसीएम मोहम्मद खालिद, जिला प्रतिरक्षण कार्यालय कर्मी दिनेश कुमार दिनकर, सीफार के डिविजनल कॉर्डिनेटर युगेश्वर कुमार राजा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहे। 🔼7 दिनों तक चलेगा यह अभिया...

सहरसा। परिवार नियोजन संबंधी जानकारियाँ अब एक क्लिक दूर

Image
🔼करें क्यूआर कोड स्कैन या 9031691691 पर करें व्हाट्सएप। सहरसा। परिवार नियोजन अभियान को सफल बनाने एवं इसके संदेश को समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य से सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग काफी संवेदनशील हे। इसे सार्थक रूप देने के लिए आवश्यक सभी निर्णय लिये जा रहे हैं वहीं लोगों में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से कई प्रकार की गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग इसके बारे में जानें एवं इसे अपनायें। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था केयर इंडिया के सहयोग से व्हाट्सएप बोर्ड नामक एक एप जारी किया गया है।  जिसपर क्लिक करते ही परिवार नियोजन संबंधी सभी प्रकार की (स्थायी एवं अस्थायी) जानकारियाँ आपके मोबाइल स्क्रीन पर उपलब्ध हो जायेंगी। इस एप के माध्यम से घर बैठे परिवार नियोजन संबंधी जानकारी कोई भी ले सकते हैं। 🔼मोबाइल नंबर सेव कर व्हाट्स एप फंक्शन में करना है क्लिक- केयर इंडिया के परिवार नियोजन के जिला समन्वयक श्रवण कुमार ने बताया, लोगों में परिवार नियोजन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियाँ प्राप्त करने के लिए कोमल दीदी व...

मधेपुरा। भू-सर्वे से पहले खाड़ा में हुआ आमसभा का आयोजन,दी गई सर्वे से संबंधित विशेष जानकारी

Image
खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के अमीलाल संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में जमीन के सर्वे का काम शुरू करने के लिए पूर्व से निर्धारित तिथि पर आमसभा बुलाकर शुक्रवार को 11 बजे दिन में पंचायत के लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई। आमसभा की अध्यक्षता मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने की। मालूम हो कि मधेपुरा के उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा राजस्व पंचायत में जमीन सर्वे का काम शुरू होने से पहले यह आमसभा भू-स्वामियों/ग्रामीणों के साथ किया गया जो महत्वपूर्ण रहा । भू-स्वामियों को सर्वे के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के लिए शुक्रवार को आयोजित आमसभा में उदाकिशुनगंज से आए हुए स्पेशल सर्वे अमीन प्रियरंजन कुमार एवं ग्वालपाड़ा प्रखंड के कानूनगो ने नए भू-सर्वे के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी। जानकारी दी गयी कि खाड़ा राजस्व पंचायत के कानूनगो सुदर्शन कुमार किसी दूसरे पंचायत में आमसभा में उपस्थित होने के कारण खाड़ा नहीं आ सके। वहीं भू-सर्वे के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी साधना कुमारी हैं। कानूनगो ने उपस्थित सभी भू-धारियों को खाड़ा राजस्व ग्राम में शुरू हो रहे भू-सर्वेक्षण...

सहरसा। 2 वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं के लिए मिशन इंद्रधनुष 7 मार्च से

Image
🔼604 सत्र स्थलों का आयोजन करते हुए दिया जाएगा टीका। 🔼सहयोगी संस्थाओं एवं हितधारी संगठनों से लिया जाएगा अपेक्षित सहयोग। सहरसा। जिले में 2 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए 7 मार्च से सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान आरंभ किया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के शहरी क्षेत्र सहित सभी प्रखंडों में 604 सत्र स्थलों का आयोजन किया जाना है। इस सत्र स्थलों पर जहाँ गर्भवती महिलाओं को टेटनेस-डिप्थीरिया का टीका दिया जाएगा वहीं 2 वर्ष तक के बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों से बचाव के टीके लगाये जाऐंगे। 🔼आयोजित किये जायेंगे 604 टीकाकरण सत्र- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों का अनुमानित लक्ष्य 9112 बच्चों का शत् प्रतिशत आच्छादन सुनिश्चित करने के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना अनुरूप 604 सत्र स्थलों का आयोजन किया जाना है। वहीं इन सत्र स्थलों पर जिले में अनुमानित गर्भवती महिलाओं 1887 को टेटनेस-डिप्थीरिया का भी टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को इन सत्र स्थलों पर बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट...

सहरसा। आशा कार्यकत्ताओं को दिया गया मलेरिया रोग संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण

Image
- मलेरिया रोगियों की खोज, जांच, उपचार तथा बचाव आधारित रहा प्रशिक्षण। सहरसा । जिले को मलेरिया मुक्त करने के लिए रोगियों की खोज, जांच, उपचार तथा बचाव संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण आशा कार्यकर्त्ताओं को दिया गया। प्रभारी सिविल सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गैर संचारी रोग डा. किशोर कुमार मधुप की उपस्थिति में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार राजेश कुमार के द्वारा डी.ई.आई.सी. भवन में यह प्रशिक्षण दिया गया। 🔼सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संवाद स्थापित करने में आशा की भूमिका अहम - प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार ने बताया सभी प्रकार के वेक्टर जनित रोग (कालाजार, मलेरिया, जे॰ई॰, मस्तिष्क ज्वर, डेंगू एवं चिकनगुनिया) मानव जीवन के लिए घातक है। बिहार में कुल 38 जिले हैं तथा सभी जिलों मे कोई न कोई वेक्टर जनित रोग अपनी जड़ जमाये हुए है। आशा गाँव समाज की वह महत्वपूर्ण सदस्य है, जिनके ऊपर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा संबंधी जानकारी बात-चीत के माध्यम से देने की एक अत...

बांका। अलग अलग स्थानों पर छापेमारी में 387 लीटर शराब के साथ छह गिरफ्तार

Image
बांका । होली को लेकर शराब तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है। इसी क्रम में गुरुवार को बौंसी, चांदन एवं शंभुगंज में पुलिस ने 387 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। साथ बस चालक एवं खलासी सहित छह तसकरों को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब में बौंसी में 315, शंभुगंज में 48 एवं चांदन में 24 बोतल शामिल है। भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर कुड़रो समीप झारखंड के देवघर से आ रही एक यात्री बस से जांच के दौरान पुलिस ने शराब जब्त किया है। थानाध्यक्ष अरविद कुमार राय ने बताया कि वाहन जांच के दौरान कुरकुरे के 42 कार्टन में शराब छिपाकर बस के अंदर लाई जा रही थी। जांच के बाद कार्टन के अंदर से 1050 बोतल से 315 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई। मौके पर जब्त पूजा बस के चालक झारखंड के पोड़ैयाहाट थाना के सलैया गांव निवासी दिनेश कुमार एवं श्याम बाजार के सोनी मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, यात्री बस में शराब मिलने से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। इसके बाद पुलिस ने बस को जब्त कर थाना लाया। थानाध्यक्ष द्वारा यात्री को दूसरे बस से भागलपुर के लिए भेजा गया। पूछताछ में चालक ने बताया कि शराब देवघर मंदिर रोड ...

सहरसा। बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए जरूरी है नियमित टीकाकरण

Image
🔼12 प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव करता है टीका। 🔼सभी प्रकार से प्रमाणिक होते हैं बच्चों के टीके। 🔼जन्म के पश्चात शिशु को बाह्य रोग से बचाये रखने के लिए टीकाकरण महत्त्वपूर्ण है। सहरसा । जन्म से लेकर 5 वर्ष तक बच्चों को कर्ई प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए सरकार द्वारा नियमित टीकाकरण के माध्यम से उनका टीकाकरण किया जाता है। नियमित टीकाकरण के माध्यम से बच्चों को 12 प्रकार की जानलेवा बीमारियों टीबी, पोलियो, हेपटार्ईटिस-बी, गलघोंटू, काली खांसी, टेटनस, हिमोफिलस इन्फ्लूऐंजा, निमोनिया, खसरा, रूबैला, जापनी इन्सेफलाइटिस, रोटावायरस से बचाव का टीका लगाया जाता है। बच्चों को दिये जाने वाले ये टीके स्वास्थ्य संबंधी सभी परीक्षणों पर परखे एवं तय मानकों के अनुरूप होते हैं।  🔼12 प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव करता है टीका: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया टीकाकरण गंभीर बीमारियों से बचाने का एक सरल, सुरक्षित और प्रभावी उपाय है। इससे पहले गंभीर प्रवृति के रोगों का सामना उनसे होने पाये इससे बचाव का एकमात्र सुरक्षित उपाय टीकाकरण ही है। नियमित टीकाकरण के माध्...