मधेपुरा। बिहार बोर्ड में खाड़ा एस.एस.एच.एस से दीपाली दूसरी तो गोविंद ने प्रथम स्थान लाया,अभिभावकों ने दी शुभकामनाऐं

खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज) । बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा के घोषित रिजल्ट में प्राप्त जानकारी से जहां उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा के शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय (+2) और एन.के.वी.एम कोचिंग सेंटर खाड़ा के छात्र गोविंद कुमार झा ने 428 अंक लाकर विद्यालय में टाॅप किया वहीं खाड़ा के कृष्ण सर के कोचिंग की छात्रा दीपाली कुमारी ने 420 अंक लाकर लड़की में टाॅप तथा स्कूल में दूसरा स्थान हासिल कर अपना परचम लहरायी है। मालूम हो कि एन.के.वी.एम कोचिंग सेंटर का दूसरा छात्र लखिंदर कुमार ने गोदरामा उच्च विद्यालय से 448 अंक लाकर अपने विद्यालय में टाॅप किया जो काबिले तारीफ है। एस.एस.एच.एस के करण कुमार झा 341 अंक,खुशी कुमारी ने 334 अंक हासिल कर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता हासिल की है। दीपाली के पिता दीपक ठाकुर कहते हैं कि मेरी बेटी शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय खाड़ा में पढ़ाई की एवं कृष्ण सर के कोचिंग सेंटर में उनके सानिध्य में रहकर 9-10 की पढ़ाई की है। अपनी मेहनत और कृष्ण सर के अध्यापन से दीपाली कुमारी ने (420 अंक) 84% अंक लाकर स्कूल ...