Posts

Showing posts from November, 2021

मधेपुरा। जिला परिषद उम्मीदवार डेजी झा के चुनाव - प्रचार वाहन पर प्रचार से लौटते समय हुई रोड़ेबाजी,की कार्यवाई की मांग

Image
🔼डेजी झा के चुनाव-प्रचार वाहन पर हुई रोड़ेबाजी। 🔼अज्ञात लोगों ने दी घटना को अंजाम। उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के उदाकिशुनगंज पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र संख्या-18 से एक पद हेतु 11 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाने मैदान में उतरे हैं। बताते चलें कि उपरोक्त उम्मीदवारों में खाड़ा की बेटी,शाहजादपुर की बहू तथा नयानगर की भानजी डेजी झा एक गरीब ब्राह्मण परिवार से हैंं। डेजी झा ने अपने चुनावी  घोषणापत्र में वादा की है कि जिला परिषद क्षेत्र में विकास और युवाओं को रोजगार दिलवाए जाने हेतु वो सतत प्रयासरत रहेंगी। इसके लिए उन्हें जो प्रयास करना परेगा वो करेंगी।  जिला परिषद क्षेत्र में लगातार डेजी झा के चुनावी दौरे व घर-घर चुनावी प्रचार से विपक्षी उम्मीदवार जहां हताश व निराश हैं वहीं इनको कई तरह से व्यक्तिगत और राजनीति तौर पर चोट पहुँचाना चाहता है।  जबकि मतदान 29 नवंबर को होना तय है। चुनाव में उम्मीदवारों को नामांकन प्रक्रिया के बाद चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिह्न आवंटित किया गया। जिसके बाद चुनाव प्रचार शुरू हुआ। इसके पश्चात शनिवार को चुनावी शोर थम गई। डेजी झा के चुनाव प्रचार वाहन...

मधेपुरा । भाजपा नेता प्रो.श्यामल किशोर सिंह के तैलचित्र पर भाजपा नेताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि,उनके कार्यों को किया याद

Image
🔼नेताजी श्यामल बाबू के तैलचित्र पर की गई पुष्पांजलि अर्पित और किया इन्हें याद। 🔼प्रो. श्मामल किशोर सिंह दो बार मंडल अध्यक्ष एवं एक बार भाजकिमो के जिलाध्यक्ष रह चुके थे। 🔼इनके आवास पर पहुँचकर नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि। मधेपुरा। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-8 निवासी भाजपा नेता प्रो.श्यामल किशोर सिंह 54 वर्ष का 12 नवंबर को निधन हुआ। पूर्व अध्यक्ष के निधन से भाजपा परिवार सहित क्षेत्रों में चारों ओर शोक छाया है। इनके दाह संस्कार के बाद श्राद्ध कार्यक्रम 25 नवंबर को संपन्न हुआ। बताते चलें कि अध्यक्ष के निधनोपरांत जहाँ उनकी अन्त्येष्ठी कार्यक्रम जबलपुर (एम.पी) में किया गया था वहीं श्राद्ध कार्यक्रम पैत्रिक आवास खाड़ा (मधेपुरा) में किया गया। अध्यक्ष लगभग एक साल से केंसर जैसे भयानक बीमारी से लड़ रहे थे। जिसका निरंतर चिकित्सकीय सलाह अच्छे चिकित्सक से लिया जा रहा था।  भाजपा नेता सह पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद अकेला,भाजपा नेता सह जिला परिषद प्रत्यासी अरविंद सिंह,मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह,महामंत्री अजीत सिंह,भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष मंट...

मधेपुरा। हो रही ब्लेक राइस (धान) की खेती की चर्चा, ब्लैक राइस पौष्टिकता से होता है भरपूर

Image
मधेपुरा। शंकरपुर प्रखंड अंतर्गत बैहरारी  गाँव मेंं  पतंजलि जिला युवा प्रभारी उपेन्द्र कुमार योगी के द्वारा लगाये गये ब्लेक राइस धान की चर्चा जगह-जगह हो रही है । कृषि विज्ञान केंद्र मधेपुरा के कृषि वैज्ञानिक डॉ विपुल कुमार मंडल , डॉ एस के राय ,डॉक्टर आर पी शर्मा ,डॉ शशि भूषण विश्वकर्मा ने मंडन भारतीय कृषि विश्वविद्यालय अगुवानपुर सहरसा  के 10 प्रशिक्षु छात्राओं को लेकर प्रखंड क्षेत्र के बेहरारी गांव पहुँचे । जहाँ टीम उपेन्द्र कुमार योगी के द्वारा लगाये गये ब्लेक राइस धान का  निरीक्षण कार्य किया ।  कृषि विज्ञान केंद्र मधेपुरा के बरिष्ठ वैज्ञानिक डयरेक्टर  डॉक्टर बिपुल कुमार मंडल  ने उपेन्द्र कुमार योगी के इस पुरुषार्थ की काफी सराहना की ।  उन्होंने किसानों को आधुनिक खेती के प्रति उत्साहित करने के लिए किये जा रहे प्रयासों को अनुकरणीय बताया। वैज्ञानिक आर.पी.शर्मा ने बताया कि ब्लैक राइस पौष्टिकता से भरपूर है, इसमें आम चावल के मुकाबले विटामिन बी, विटामिन इ मैग्निशियम, कैलशियम,आयरन और जींक की मात्रा भी अधिक है। उन्होंने बताया कि यह चावल किसानों को आय बढ़ान...

सहरसा। दस्तक दर दस्तक कमजोर हो रहा है कोरोना

Image
🔼प्रखंड स्तर पर वार रूम व रिफ्युजल रिस्पांस टीमों का किया गया है गठन। 🔼कोरोना से बचाव को टीका लगवाने के लिए दी जा रही है दस्तक। सहरसा। जिले में सभी पात्र लाभुकों को कोविड- 19 टीका से आच्छादित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग कटिबद्ध है। इसके लिए सरकार द्वारा हर घर दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर वंचितों व दूसरे डोज के लाभार्थियों को कोविड- 19 का टीका लगाया जा रहा है। साथ ही दूसरे डोज के पात्र लाभुकों को प्रखंड स्तर पर वार रूम स्थापित करते हुए दूरभाष पर अपना दूसरा डोज लगाने के लिए कहा जा रहा है। हर दस्तक अभियान जिले में 3 नवम्बर से आरंभ होकर 30 नवम्बर तक चलेगा। इस अभियान के अंत तक जिले के सभी पात्र लाभुकों को कोविड-19 टीका से आच्छादित किया जा सकेगा। 🔼प्रखंड स्तर पर वाररूम व रिफ्यूजल रिस्पांस टीमों का किया गया है गठन- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया जिले में कोविड- 19 टीका के सभी पात्र लाभुकों को कोविड- 19 से आच्छादित करने का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। इसके लिए सभी प्रकार के उपाय जैसे प्रचार-प्रसार, दिवाल लेखन, सर्वेक्षण, वंचितों की सूची, दूसरे डोज के पात्र लाभुको...

मधेपुरा। डीआईओ. ने वैक्सीन का फायदा समझाया तो गर्भवती ने लगवाया टीका

Image
🔼रिफ्यूजल वाले क्षेत्र में भ्रमण कर रहे स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी। 🔼डीआईओ की टीम ने सिंघेश्वर कोल्ड चेन का भी लिया जायजा। 🔼शनिवार को 6 हजार से अधिक लोगों ने लिया दूसरे डोज का टीका। मधेपुरा । जिले में कोरोना रोधी टीका लेने से मना करने वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी खुद जाकर वैक्सीन का फायदा बता रहे हैं। किसी ना किसी वजह से वैक्सीन से वंचित एवम् इससे मना करने वाली लोग वैक्सीन का फायदा समझकर डोज लगवा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मधेपुरा जिले के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डी.आई.ओ) डॉ विपिन कुमार गुप्ता ने खुद रिफ्यूजल वाले क्षेत्र का भ्रमण किया।  डी.आई.ओ ने सिंघेश्वर प्रखंड के रूपौली एवम् सत्तोखर का भ्रमण कर टीका से मना करने वाले लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन का फायदा बताया।  डाॅ विपिन कुमार गुप्ता ने बताया कि भ्रमण के दौरान इसी क्षेत्र की रहने वाली गर्भवती महिला मंजू देवी जो कोविड का टीका लगवाने से मना कर रही थी। उन्होंने बताया कि वे खुद मंजू से मिलकर उसको समझाया। उन्होंने मंजू को समझाया कि कोविड-19 का टीका गर्भवती महिलाओं के लिए भी बिल्कुल सुरक्षित है। उन्ह...

मधेपुरा। कोरोनारोधी टीकाकरण को लेकर रिफ्यूजल वाले एरिया में जीविका दीदियां भी दे रहीं दस्तक

Image
🔼दीदियों की सकारात्मक पहल एवम् समझाने के बाद कोरानारोधी टीका लेने को राजी हुई आलमनगर मुसहरी टोला की दीदियां एवम् अन्य लोग। 🔼हर घर दस्तक अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा जीविका एवम् आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी कर रही सहयोग। 🔼शुक्रवार के टीकाकरण अभियान में 7 हजार से अधिक डोज लगाए गए।  मधेपुरा । कोविड-19 टीकाकरण को लेकर टीका लेने से मना करने वाले लोगों के बीच जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की उनके घर दस्तक हो रही वहीं दूसरी ओर जीविका एवम् आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी लोगों के घर घर भ्रमण कर रही हैं। जिले में चल रहे हर घर दस्तक अभियान के तहत घर-घर दस्तक करती जीविका दीदियां यह पूछ रही हैं कि अभी भी अगर कोई दीदी टीकाकरण से वंचित हैं तो वो इसको लगवा ले और अपने जीवन को सुरक्षित करें। अभियान के इसी क्रम में गुरुवार को आलमनगर प्रखण्ड अंतर्गत यह पाया गया कि मुसहरी टोला में कुछ दीदी ,भैया वैक्सीन लेने से मना कर रहे थे, लेकिन जब जीविका दीदियों के झुंड ने उनसे टीकाकरण के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की और इसके फायदों को बताया तो वहाँ के लोगों ने अपना टीकाकरण करवाया। एक तरफ जहाँ  को...

मधेपुरा । उम्र की मजबूरी को मात देकर 95 वर्षीया नीत माया देवी ने लिया कोविड का टीका

Image
🔼टीके से वंचित लाभुकों के घर पर स्वास्थ्य कर्मियों की हो रही दस्तक। 🔼टीकाकरण केंद्र तक नहीं पहुंच पाने वाले लोगों के लिए मददगार बन रही हर घर दस्तक अभियान । 🔼टीकाकरण के व्यापक प्रचार को लेकर किया जाएगा दिवाल लेखन। मधेपुरा। कोविड का टीका सभी के लिए जरूरी है। उम्र, सम्प्रदाय एवं समुदाय विशेष की बाध्यता कोविड के ख़िलाफ़ की लड़ाई को कमजोर कर सकती है। कुछ ऐसी ही सामजिक भ्रांतियों को मात देकर 95 वर्षीया नीत माया देवी ने कोविड का टीका लिया है। इस उम्र में भी ख़ुद के साथ अपने परिवार एवं समुदाय को सुरक्षित रखने का उनका यह जज्बा समुदाय को कोविड टीकाकरण पर एक मजबूत संदेश तो देती ही है। साथ में इस मुहिम में सभी लोगों की समान भागीदारी की जरूरत को भी इंगित करती है। महीने भर चलने वाले 'हर घर दस्तक' अभियान के अंत तक जिले में हर पात्र नागरिक का टीकाकरण करने का लक्ष्य है। टीकाकरण के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को कोविड-19 से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है।   ज्ञात हो कि कोविड टीकाकरण की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रारंभ किये गये अभियान में हर घर दस्तक नामक एक नये अभियान को शामिल किया गया है।...

सहरसा। जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला कोविड-19 टीकाकरण में राज्य में सबसे आगे

Image
🔼जिलाधिकारी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। 🔼20 नवम्बर तक शत् प्रतिशत आच्छादन करें सुनिश्चित। 🔼दिया जा चुका है 79.80 प्रतिशत पहला डोज एवं 89.90 प्रतिशत दूसरा डोज। सहरसा । वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के लिए सरकार द्वारा 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन की दो खुराक लगाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है । जिलाधिकारी कौशल कुमार के कुशल नेतृत्व एवं सफल मार्गदर्शन में जिला राज्य में सबसे अधिक प्रतिशत टीके लगाकर अव्वल चल रहा है। जिले में कोविड- 19 टीकाकरण से शत् प्रतिशत आच्छादन सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महिषी में सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद, महिषी एवं नवहट्टा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, आईसीडीएस के सीडीपीओ के साथ अहम बैठक की। 🔼20 नवम्बर तक शत् प्रतिशत आच्छादन करें सुनिश्चित- जिलाधिकारी कौशल कुमार ने उक्त बैठक में जिले में चल रहे कोविड- 19 वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में आईसीडीएस...

सहरसा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने वंचितों को जागरूक कर लगवाया टीका

Image
🔼लगाये जा चुके हैं 14 लाख 50 हजार से अधिक टीके। 🔼वंचितों, दूसरे डोज एवं प्रवासियों को किया जा रहा है जागरूक। सहरसा। 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड- 19 टीका से आच्छादित करने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। इसके लिए हर-घर दस्तक अभियान के तहत आज जिले में कोविड- 19 टीकाकरण अभियान पल्स पोलियो की तर्ज पर आयोजित किया गया। इसकी सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को जागरूक करते हुए वंचितों एवं दूसरी खुराक के लाभार्थियों को जागरूक करते हुए टीका लगवाये। 🔼लगाये जा चुके हैं 14 लाख 50 हजार से अधिक टीके- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया जिले में कोविड- 19 टीकाकरण संतोषजनक स्थिति में है। सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप जिले में कोविड- 19 टीकाकरण जारी है। अधिक से अधिक लोगों को कोविड- 19 टीका लगाने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर चलाये गये अभियानों के दौरान जिले में बड़े पैमाने पर कोविड- 19 का टीका 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों को लगाया जा रहा है। जिले में अब तक 14 लाख 50 हजार से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं ।वहीं 10 लाख...

मधेपुरा। जनसंपर्क के बहाने मतदाताओं की नब्ज टटोलने की कोशिश जारी, 29 नवंबर को होगा मतदान

Image
♦️ 29 नवंबर 2021 को होगा 9वां चरण का मतदान। ♦️ 2016 में जिला परिषद से  अमन यादव तो खाड़ा मुुखिया पद से ध्रुव कुमार ठाकुर जीते थे। उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। बिहार में पंचायत चुनाव 2021 का बिगुल बजते ही क्षेत्र में समाज सेवियों की संख्या आपको कई गुणा ज्यादे बढ़ गया दिखाई दे रहा होगा जो सत्य है। नये समाज सेवियों का रजिस्ट्रेशन आपके क्षेत्र में उनकी उपस्थिति से दिख रहा होगा। कुछ तो वोट लेने के लिए खड़े हुए उपस्थित होंगे और कुछ वोट किसी उम्मीदवार का कटवाने हेतु खड़े करवाए गए प्रतीत हो रहे होगें। लेकिन भारतीय लोकतंत्र में हर एक जनता को प्रतिनिधि बनकर या स्वतंत्र रहकर सेवा करने का अवसर प्रदान करने की स्वतंत्रता है। चुनाव 2021 की 9वीं चरण की बात की जाय तो मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित होने के साथ ही प्रचार अभियान तेज हो गया है। मतदान 29 नवंबर को होना तय है।  ⚫️ चौपालों में उम्मीदवारों की टटोली जा रही है नब्ज-- पंचायत में चौक-चौराहे,गली मुहल्ले, वार्ड एवं चौपाल में सुबह होते ही चुनावी चर्चा बेसुमार जारी है...

मधेपुरा। खाड़ा निवासी भाजपा नेता प्रो.श्यामल किशोर सिंह के निधन से शोक,किया शोक सभा का आयोजन

Image
 उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। खाड़ा पंचायत, मधेपुरा जिला  भाजपा परिवार सहित आसपास के क्षेत्रों के लिए हृदय विदारक खबर सामने आई है। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के  खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-8 निवासी पूर्व सरपंच स्व.मौल नारायण सिंह का कनिष्ठ पुत्र और पूर्व मुखिया सुनिल कुमार सिंह का छोटा भाई भाजपा नेता प्रो.श्यामल किशोर सिंह (उम्र करीब 54 वर्ष) का कल 12 नवंबर शुक्रवार की रात करीब 9 बजे निधन हो गया।  मिली जानकारी से लगभग पीछले एक साल से अध्यक्ष बीमार चल रहे थे। जिसका इलाज चल रहा था। कल शुक्रवार को जबलपुर (मध्यप्रदेश) में रात 9 बजे उनका निधन हो गया।   इनके देहांत की खबर सुनते ही स्वजन, पंचायत तथा आसपास के लोग हतप्रभ रह गए ।  भाजपा नेता अरविंद सिंह,मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह,महामंत्री अजीत सिंह,मंटू यादव,शंभु प्रसाद सिंह ने पूर्व अध्यक्ष के आवास पर पहुँचकर परिवारजनों से इस घटना की जानकारी ली और उनके प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। जहां पर उदाकिशुनगंज दक्षिणी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया ...

सहरसा। छठ महापर्व में कोविड- 19 से सुरक्षा को लेकर टीकाकरण शिविर आयोजित

Image
🔼बाहर से आये जिलेवासियों ने लगवाये कोविड- 19 के टीके। 🔼सबसे अधिक युवा वर्ग को लगाये गये टीके। सहरसा। कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ कोरोना सुरक्षा एवं टीकाकरण के बीच सम्पन्न हुआ। जिले के महत्वपूर्ण घाटों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड- 19 टीकाकरण के स्टाॅल लगाये गये थे। जहां लोग कोविड- 19 का टीका लगवा अपने आपको कोरोना से सुरक्षित कर रहे थे। जिन-जिन घाटों को ध्वनिविस्तार यंत्रों की व्यवस्था थी वहां लोगों को इसके माध्यम से जागरूक कर लगाया गया टीका। स्थानीय प्रशासन, आयोजकों, लोक कलाकारों सहित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी इस दौरान पहले एवं दूसरे डोज से वंचितों को कोविड- 19 टीका लगवाने के लिए सार्थक प्रयास किये गये। स्वास्थ्य विभाग 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोविड- 19 टीका के दोनों डोज से आच्छादित करने के लिए कृत संकल्पित है। 🔼बाहर से आये जिलेवासियों ने लगवाये कोविड- 19 के टीके- जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन ने बताया जिले के चिह्नित 29 घाटों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान कोविड- 19 टीककारण की व्यवस्था की गई थी।...

मधेपुरा। सड़क दुर्घटना में पड़ड़िया निवासी सौरभ की हुई मौत,सरकारी लाभ दिए जाने की ग्रामीणों ने उठाई मांग

Image
उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)। पड़ड़िया निवासी प्रवीण कुमार झा का एकमात्र सहारा, कमाऊ एवं इकलौता पुत्र सौरभ की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर 9 नवम्बर की रात करीब सवा 10 बजे की है। अज्ञात ट्रक चालक की लापरवाही तथा गाड़ी की तेज गति ने सौरभ की जान ही ले ली।  मिली जानकारी से बिहारीगंज प्रखंड के पड़ड़़िया गांव निवासी प्रवीण कुमार झा का इकलौता पुत्र सौरभ जिसका उम्र करीब 23 वर्ष था। सौरभ खाड़ा पंचायत के निवर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर के बड़े भाई रेवती रमण ठाकुर का एकलौता साला था। बात ये है कि सौरभ अपनी टीवीएस बाइक से अपने मित्र आशीर्वाद ठाकुर के साथ भागलपुर से मंगलवार 09 नवंबर को गंगास्नान कर अपने घर पड़डिया (बिहारीगंज) को लौट रहा था।  पुरैनी-उदाकिशुनगंज सड़क के किनारे अवस्थित चंद्रकांता कॉलेज के समीप नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर के पास उसकी टीवीएस बाइक को लापरवाह अज्ञात ट्रक चालक ठोकर मार चलते बना। अनियंत्रित ट्रक की ठोकर ने टीवीएस मोटरसाइकिल जिसका नंबर- बीआर-43जे-6792 आगे से क्षतिग्रस्त हो गया। और चालक को सर में ऐसी चोट लगी कि  खून से लथपथ सौरभ वहीं गिर गया तथा पीछे बैठे उसका मित्र आशीर्वाद दूर फ...

मधेपुरा। नहीं रहे यूनिसेफ के पूर्व बी.एम.सी सह सेविका पति ब्रजेश मिश्रा,हार्ट अटेक से हुआ निधन,शोक

Image
🔼नहीं रहे सेविका पति सह पूर्व यूनीसेफ बी.एम.सी ब्रजेश मिश्रा। 🔼बुद्धवार को की जाएगी निज आवास से अन्त्येष्ठी। 🔼पत्रकार,सेविका एवं समाजसेवियों ने व्यक्त की शोक संवेदना।  सहरसा/मधेपुरा। घटना उन सभी आंगनबाड़ी सेविका, यूनिसेफ एवं नगर परिषद परिवार के लिए दु:खदायी है जो ब्रजेश मिश्रा से भिज्ञ थे। आकस्मिक हुई हार्ट अटेक से सेवानिवृत शिक्षक सह होमियोपैथ के चिकित्सक  भागेश्वर मिश्र (भारत विकास परिषद के सदस्य) के द्वितीय पुत्र ब्रजेश कुमार मिश्रा उर्फ बबलू मिश्रा (उम्र करीब 48 वर्ष) के निधन ने स्वजन सहित मित्र परिवार को आहत ही नहीं किया बल्कि एक सदमा दे गया।  48 के उम्र में ब्रजेश मिश्रा ने जो अपनी कर्मक्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है अथवा समाज सेवा में लोगों से जुड़ाव और उनका सहयोग किया है अविस्मर्णीय है और रहेगा।  🔼पत्नी ज्योति है आंगनबाड़ी सेविका- इनके परिवार में पत्नी की बात करें तो ज्योति कुमारी अपने स्थाई निवास  माखनटोला,वार्ड नंबर-5,सीमरी बख्तियारपुर (सहरसा) में आंगनबाड़ी सेविका हैं। इनके दो बच्चे की बात की जाय  तो पुत्र रितुराज (उम्र 22 वर्ष) मगध युनिवर्सिट...

मधेपुरा। लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी जोर-शोर से शुरू

Image
  मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खारा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर-4,8,9,7,6 एवं 5 का छठ खाड़ा  गोठ के बीच बने निजी पोखर में पानी भरे रहने के कारण इस बार छठ पर्व भक्तजन अपने-अपने घरों पर गड़्ढे खोदर पोखर का रूप देकर कर रहें हैं। ग्रामीणों  से मिली जानकारी के अनुसार पोखर में 12-15 फीट पानी रहने की वजह से मुश्किलें सामना आ रही है।  इससे पहले पोखर में पानी कम रहता था जिससे छठ कार्यक्रम भव्य होता था। लेकिन इसबार पोखर में लवालव पानी है जिसके कारण लोग छठ अपने घरों पर ही करने को विवश हैं। वजह बेमौसम मुसलाधार बारिश हुई ही थी जिससे पानी भर गया था। साथ ही पोखर में गंदगी की वजह से छठ पर्व करने में परेशानी का है। खाड़ा में मंगलवार को आदित्य कुमार झा,माधव कुमार झा, गौतम कुमार झा,अनंत कुमार झा सहित दर्जनों युवा सड़कोंं को साफ करने में जुटे दिखे। वहींं सुखासनी छठ घाट पर पर्व की तैयारी में जुटे युवा का उत्साह देखने को मिला। सुखासनी नहर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी छठ महापर्व की तैयारी पूरी जोश उमंग के साथ किया जा रहा है।  सिनवारा में भी छठ पर्व को लेकर जेसीवी से घाट की तैयारी...

मधेपुरा। कृषि से किसानों की आय बढ़ाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कर्मशाला का हुआ आयोजन

Image
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय रबी महाअभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कर्मशाला का आयोजन मंगलवार 9 नवंबर को ई किसान भवन के प्रांगण में किया गया। प्रशिक्षण सह कर्मशाला का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात केशरी ने किया। कर्मशाला में उपस्थित किसानों को कृषि विभाग के अधिकारी व वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सह कर्मशाला में कृषि वैज्ञानिक डाक्टर आरपी शर्मा, डाक्टर सुनील कुमार आदि ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में भाग लेकर किसानों को बेहतर  प्रशिक्षण दिया। कृषि वैज्ञानिक  डॉ.आर.पी.शर्मा  ने कहा कि राज्य सरकार का उदेश्य है कि किसान ग्रामीण पद्धित से आगे बढ़कर वैज्ञानिक पद्धित से खेती करें। जलवायु परिवर्तन के इस दौर में पुरानी सोच को बदलते हुए वैज्ञानिक तरीके से खेती करने पर ही किसानों को बेहतर लाभ मिल सकेगा।  🔼प्रशिक्षण सह कर्मशाला में उपस्थित पदाधिकारी एवं कृषक की वीडियो देखने हेतु नीचे लिंक को क्लिक करें-- https://youtu.be/dXc7rcHE9eM कृषि वैज्ञानिक डाक्टर सुनील कुमार ने बताया कि ...

मधेपुरा। खाड़ा में किसान चौपाल का किया गया आयोजन,चौपाल से कृषि से आमदनी बढ़ाने की मिली जानकारी

Image
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। बिहार के किसानों को बिहार सरकार अब विशेष अभियान चलाकर खेती से जुड़ी नई जानकारी के बारे में जागरुक करने को कदम बढ़ायी है।  इसी परिपेक्ष्य में किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक की अध्यक्षता में खाड़ा पंचायत के राजकीय बुनियादी विद्यालय के परिसर में किसान चौपाल का आयोजन रविवार को 11 बजे से 2 बजे तक किया गया। इस चौपाल में पंचायत के किसान भाई-बहनों को रबी मौसम में फसलों की अग्रिम बुवाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोड़ दिया गया। चौपाल में कृषि सलाहकार द्वारा कृषि विभाग द्वारा रबी फसलों के उत्पादन बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रमों का उल्लेख भी किया। जिसका प्रखंड स्तर पर प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में 9 नवम्बर को विस्तार से कृषक को प्रशिक्षित भी किया जाना है। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा लाभार्थी किसान को कृषि की उन्नत तकनीक एवं विभागीय योजना में देय अनुदान के संबंध में जानकारी एवं प्रशिक्षण दी जाएगी तथा उनके बीच विभिन्न योजनाओं के तहत् अनुदानित दर पर उपादान का वितरण भी किया जाएगा। पाठक बताते हैं कि पंचायत के किसानों को सरकार द्वारा खरीफ की फसल की कटाई और रबी की तैय...

सहरसा । कोविड उचित व्यवहार के साथ मनाएं लोक आस्था का महापर्व छठ : डा. कुमार विवेकानंद

Image
🔼प्रखंडों को भेजी गयी दूसरे डोज से वंचित लाभार्थियों की सूची। 🔼वंचितों को फोन कर लगाया जाएगा टीका। 🔼कोविड उचित व्यवहार के साथ मनायें लोक आस्था का महापर्व। सहरसा । जिले में छठ महापर्व के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। छठ पर्व को देखते हुए इससे पूर्व अधिक से अधिक लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरा डोज लगाने के लिए जिले के सभी प्रखंडों को दूसरे डोज से वंचितों की सूची उपलब्ध करा दी गई है। वहीं लोगों को घर-घर जाकर जागरूक करते हुए टीका लगाने का काम भी किया जा रहा है। आज के महाअभियान की सफलता के लिए 260 टीकाकरण सत्र स्थलों, 150 मोटर साईकल टीम, टीका एक्सप्रेस आदि की व्यवस्था की गयी है। 🔼महाअभियान की सफलता के लिए उठाये गये आवश्यक कदम- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया जिले के सभी दस प्रखंडों को दूसरे डोज से वंचित लाभार्थियो की सूची उपलब्ध करा दी गयी है। आज के इस महाअभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया जाना है कि सूची में उपलब्ध दूसरे डोज से वंचितों को कोविड- 19 का टीका निश्चत रूप से लगने पाये। इसके लिए उन्हें फोन कर बुलाये जाने की...

सहरसा । दीपावली एवं छठ महापर्व को ले बाहर से आने वालों का कोरोना टेस्ट एवं टीकाकरण

Image
  🔼बाहर से आने वालों का स्टेशन एवं बस स्टैण्ड पर कोरोना टेस्ट। 🔼लगाया जा रहा है कोविड-19 का टीका। सहरसा। महापर्व दीपावली एवं छठ के दौरान बिहार के सभी जिलों में बड़ी संख्या में बाहरी लोगों के आने की संभावना को देखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में राज्य के सभी जिलों में बाहर से आ रहे लोगों की कोरोना जांच जिले के रेलवे स्टेशनों, बस स्टैण्डों आदि पर सघन कोरोना टेस्टिंग अभियान चलाते हुए किया जा रहा। सरकार के उक्त दिशा-निर्देश के आलोक में सहरसा रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्टिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा किया गया। इस निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार, जिला सामुदायिक उत्पेरक राहुल किशोर, जिला स्वास्थ्य सीमित के दिलीप कुमार,केयर इंडिया के डीटीएल रोहित रैना सहित अन्य स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे। 🔼 बाहर से आने वाले का टेस्ट जरूरी- जिलाधिकारी कौशल कुमार ने निरीक्षण के दौरान कहा अभी दीपावली एवं छठ महापर्व जिले में मनाया जाने वाला है। ऐसे में बाहर के राज्यों में रहने वाले यहां के लोग बड़े संख्या में बाहर से आते ...

मधेपुरा। जिले में रविवार से चल रहा कोविड टीकाकरण अभियान, मंगलवार को भी रहेगा जारी

Image
🔼अभियान में अधिक से अधिक लोगों को कोविड- 19 टीका लगाने का लक्ष्य। 🔼रविवार तक जिले के 70.5 प्रतिशत लोगों को लगाया का चुका है प्रथम डोज, वहीं 27 प्रतिशत लोग लगवा चुके हैं दोनों डोज। 🔼मनाएं त्यौहार एवम् पालन करें कोरोना अनुरूप व्यवहार : सी एस। मधेपुरा। जिले में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोविड- 19 टीका से आच्छादित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों के साथ लगा हुआ है। टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिले में रविवार से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान मंगलार को भी जारी रहेगा । जिसमें अधिक से अधिक लोगों को एक दिन में कोविड- 19 टीका लगाया जाएगा। इसकी सफलता के लिए जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा  द्वारा जिले के स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, प्रखंड स्तर के प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं हितधारी संगठनों के प्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।  🔼 70.5 प्रतिशत लोगों को लगाया का चुका है प्रथम डोज, वहीं 27 प्रतिशत लोग लगवा चुके हैं दोनों डोज- जिले में कुल लक्ष्य 13,70,492 के विरुद्ध रविवार तक कुल 9,66,138 लोगों को प्रथम डोज की वैक्स...

मधेपुरा। गैर विद्यालयी युवाओं को एचआईवी, एड्स एवं रक्तदान के प्रति किया गया जागरूक

Image
⚫️ 100 युवाओं को इस कार्यशाला के माध्यम से किया गया जागरूक। ⚫️रक्तदान के महत्व को किया गया रेखांकित। मधेपुरा। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा राज्य के सभी जिलों में गैर विद्यालयी युवाओं को एचआईवी, एड्स एवं रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला एड्स नियंत्रण इकाई अररिया के जिला कायर्क्रम प्रबंधक डा. अखिलेश कुमार सिंह जिन्हें अन्य जिलों के साथ मधेपुरा जिले में भी तत् संबंधी उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन करने का दिशा-निर्देश बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना द्वारा दिया गया था, के आलोक में उनके द्वारा आज मदनपुर मधेपुरा में जिला के गैर विद्यालयी युवाओं को इस कार्यशाला के माध्यम से जागरूक किया गया।  जिसका शुभारंभ नेहरू युवा केन्द्र मधेपुरा के नेहरू युवा पदाधिकारी हुस्न जहाँ एवं डा. अखिलेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर नेहरू युवा मंडल के प्रतिनिधि राजेश कुमार, राहुल कुमार, राकेश कुमार रौशन, प्रवीण कुमार व सुधांशु कुमार एवं प्रतिभागी मौजूद रहे। कार्यशाला में भाग लेने आये प्रतिभ...