महादलित प्रकोष्ठ के खाड़ा पंचायत अध्यक्ष कामो ऋषिदेव के निधन से महादलितों में शोक

उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)।

महादलित समाज के महादलित प्रकोष्ठ के पंचात अध्यक्ष कामो ऋषिदेव उम्र करीब 66 वर्ष की निधन से महादलितों में शोक व्याप्त है।ज्ञात हो कि कामो ऋषिदेव का रविवार को सुबह लगभग 8 बजे इनके बीमार रहने के कारण निधन हुई।

इनकी मौत की खबर सुनते ही खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,चंदन कुमार झा आदि दर्जनों लोगों ने फौरन पहुंचकर घरवालों को सांत्वना दते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मुखिया ध्रुव ने अपने निजि कोष से उनके दाह संस्कार हेतु परिवार को सहयोग राशि प्रदान किया। कामो ऋषिदेव की बात करें तो वो निडर, निर्भय और निर्भीक होकर महादलित एकता और उनके अधिकार के लिए कार्य करने वाले जाने जाते थे। प्राप्त जानकारी से इन्होने राजद के मुखिया लालू यादव के हाथ से माइक लेकर उनसे बिहार के लिए पहले पंचवर्षीय में उनके मुख्यमंत्रीत्व काल में खर्च किए गए राशि का हिसाब किताब तक मांग लिया था। बताया जाता है कि घटना तब की है जब लालू यादव पहले मुख्यमंत्रीत्व काल के बाद खाड़ा दूसरे पंचवर्षीय में अपने दल के प्रचार के क्रम में एक प्रचार की गाड़ी से आए थे। इनका सरल हृदय का पंचायत के सभी प्रतिनिधि सम्मान देते थे। कामो ऋषिदेव अपने दो बेटे गणपति,धनपति, सात पौत्र एवं दो बेटी सहित भरे पुरे परिवार को छोड़कर स्वर्ग सिधार गए।

इनका दाह संस्कार सोमवार को इनके ज्येष्ठ पुत्र के जालंधर से आने के बाद खाड़ा में ही किया जाएगा। 

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार।उदाकिशुनगंज।


Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां