कमलेश कुमार झा ने अजीत मेहता को 240 मतों से पीछे छोड़ हासिल किया खाड़ा पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद

 उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।

उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में  15 फरवरी को हुए पैक्स के चुनाव का नतीजा गुरुवार 18 फरवरी 2021 को घोषित हुआ। जहां 15 फरवरी को चारों उम्मीदवार सजन अग्रवाल, मो. अश्फाक आलम,अजीत मेहता और कमलेश कुमार झा शांतिपूर्ण हुए मतदान के बाद अपने-अपने जीत का दावा ठोक रहे थे वहीं पैक्स सदस्यों ने अपना गुप्त मत देकर एक दूसरे प्रत्यासी को उहापोह की स्थिति में डाल दिया था। इस परिपेक्ष्य की बात करें तो  पैक्स के चुनाव के बाद नजीता के लिए टकटकी लगाए पंचायत के पैक्स सदस्य और अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों में से किसी के लिए 18 फरवरी 2021खुशी का सौगात लाया तो किसी के लिए गम लेकर आया। 

वैसे आप जानते ही हैं कि हर खेल व चुनाव में एक पक्ष जीत लाता है और एक पक्ष हार। पैक्स चुनाव में खाड़ा की बात करें तो 15 फरवरी को मतदान के बाद मतदाताओं की रुझान के लिए दैनिक आजतक ने पंचायत स्तर से 100 लोगों के सर्वे कराया तो पता चला कि इस फीडबैक सर्वे में मो.अश्फाक आलम को 10-20%,सजन अग्रवाल को 20-25%, अजीत मेहता को 25-35% और कमलेश कुमार झा को 45-50% मत प्राप्त होगा। वोटर लिस्ट के मुताबिक खाड़ा में पैक्स मतदाताओं की कुल संख्या 1561है और 15 फरवरी को मात्र 902 यानि 57.78% मतदान हुआ था । जिसमें 18 फरवरी के मतगणना से प्राप्त आंकड़ा को देखा जाय तो कमलेश कुमार झा को 471 मत,अजीत मेहता को 231,सजन अग्रवाल को 98 और मो.अशफाक आलम को 66 मत प्राप्त हुए। इस तरह 240 मत से अजीत मेहता से कमलेश कुमार झा ने ज्यादे मत प्राप्त कर पैक्स अध्यक्ष के पद पर खाड़ा पंचायत में काबिज होने में सफलता हासिल की। इस मतों को यदि प्रतिशत के आइने से देखा जाय तो कमलेश कुमार झा को 52.21℅,अजीत मेहता को 25.61℅,सजन अग्रवाल को 10.86% और मो. अशफाक आलम को 7.32% पैक्स सदस्यों का मत मिला।

इस जीत को स्वीकार करते हुए कमलेश झा ने कहा कि हम अपनी जीत का श्रेय अपने पंचायत के सभी मतदाताओं को देते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता सभी कृषकों और खासकर हमारे पैक्स के सदस्यों को बिहार सरकार की पैक्स की  प्रत्येक योजना को धरातल पर लाकर कृषक को समृद्ध बनाना है जिसपर हरहाल में हम खड़े उतरने का प्रयास करेंगे।

ज्ञात हो  कि इस चुनावी कार्यक्रम में 30 जनवरी से 2 फरवरी तक नामांकन करने तथा 6 फरवरी को नाम वापसी और 15 फरवरी को मतदान तथा 18 फरवरी 2021  को मतगणना होना था। पैक्स अध्यक्ष  कमलेश कुमार झा ने ये भी कहा कि हम अपने निर्वाचित सदस्यों  मंजू देवी, कैलाश प्रसाद सिंह, अभिनंदन झा, मुन्नी देवी, चन्द्रकिशोर मुखिया तथा खुशबू देवी के साथ समिति गठित कर पैक्स के लिए कार्य को अब आगे गति दे पाऐंगे। 

चुनाव में कमलेश कुमार झा के अध्यक्ष पद पर जीत के बाद उनको पंचायत के सैकड़ों लोगों ने बधाई दी है। इस अवसर पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, जवाहर मिश्रा, शिवदत्त झा, चंदन कुमार झा,पंकज सिंह,विजेन्द्र प्रसाद सिंह,श्रीनंदन पासवान,विजय सिंह,अभिनंदन झा,नरेन्द्र झा,गंगाधर झा,पंकज सिंह,सियाराम सिंह, अजय सिंह,श्रीनंदन झा,अशोक प्रसाद सिंह,मोती प्रसाद सिंह,चंद्रकिशोर मुखिया,कैलाश प्रसाद सिंह,अजय सिंह,उग्रमोहन झा,मीना देवी,लीला देवी,मीरा देवी,जयमाला देवी सहित दर्जनों लोगों ने माला पहनाकर उनको जीत की बधाई और शुभकामनाऐं दी है।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Post a Comment

मान्यवर पाठकमित्र,

आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।

आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।

सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां