किसानों ने की खाड़ा में टूटे नहर की मरम्मती की मांग
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।
उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में खाड़ा-बरहकोल के बीच में नहर के टूट जाने से आसपास के किसान परेशान हैं। नहर के टूटने से जहां सैकड़ों एकड़ धान की फसल की क्षति हुई थी वहीं कुछ एकड़ खेतों में अब भी फसल नहीं लग सकी है। किसान सह कांग्रस नेता जवाहर मिश्र उर्फ त्रिभुवन मिश्र,शिवदत्त झा, अरुण झा ,अवधेश कुमार झा, प्रमोद झा ,रिंटू झा सहित दर्जनों किसान ने नहर के मरम्मती हेतु उदाकिशुनगंज अनुमंडलाधिकारी को आवेदन दिया है। आवेदन में सभी किसान ने नहर की मरम्मती हेतु जल्द उचित कार्यवाही किए जाने की प्रार्थना की है। आवेदन में वर्णित है कि यदि पदाधिकारी का अभी इस ओर ध्यान नहीं जाता है तो वर्षा के मौसम में इस कटाव की भराई नहीं हो सकेगी। जिससे आगामी समय में किसानों की फसल नुकसान की आशंका से गुरेज नहीं किया जा सकता।
श्री मिश्र ने आवेदन को दिखाते हुए कहा कि अनुमंडलाधिकारी आश्वासन तो दिए पर आवेदन को दिए 15-16 दिन बीत जाने पर भी उचित कार्यवाही अबतक नहीं हो सकी है। बताते चलें कि मुरलीगंज-खाड़ा-बेलदौर नहर संथाली टोला और बरहकोल के बीच दोनों ओर टूट जाने के कारण आसपास के किसान धान के खेती के समय तो तबाह हुए ही इसके साथ ही गेहूं और मक्के की खेती करने में भी हिचकिचा रहें हैं। सिंचाई विभाग की लापरवाही माने या किसानों का दुर्भाग्य आजतक टूटे नहर की मरम्मती नहीं हो सकी है।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक