मैने कोविड-19 का टीका लिया, अब आपकी बारी : जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

●जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी,कर्मी ने लिया कोविड टीका का दूसरा डोज।

●टीका लेने आगे आएं तब हारेगा कोरोना।



सहरसा।

जिले में कोरोना के टीका का दूसरा डोज़ स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जा रहा है। इसके बाद फ्रंटलाइन कर्मियों एवम् अन्य को टीका का दूसरा डोज़ दिया जाएगा। कोरोना महामारी को हराने की दिशा में जिले में चरणवार टीकाकरण अभियान अपनी गति में है। पिछले एक वर्ष में कोविड-19 के नाम से काले अध्यायों में दर्ज कोरोना वायरस अब अंतिम सासें ले रहा है। बहुत जल्द ही जिले के लोग कोरोना को हरा देंगे। कोरोना पर जीत हासिल करने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए जिले में दूसरे चरण के तहत टीकाकरण किया जा रहा है। दूसरे चरण में लोगों को प्रेरित करने के लिए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी एवम् कर्मियों ने टीके का दूसरा डोज लिया। टीका लेने के बाद जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने एवम् अन्य ने लोगों को जागरूकता सन्देश दिया। कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं। टीका पूरी तरह सुरक्षित है । किसी अफवाहों पर ध्यान ना दें । डॉ कुमार विवेकानंद ने कहा कि टीका का दोनों डोज लेकर उन्होंने अपनी जिम्मेवारी निभाई है | जब आमलोगों की बारी आए तो वे भी टीकाकरण अभियान के भागीदार बने एवम् अपनी जिम्मेवारी निभाएं।

🔼28 दिन के बाद दूसरा डोज जरूर लें--

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि 28 दिन के बाद कोरोना के टीका का दूसरा डोज मैंने लिया तथा आप भी पहले डोज के बाद दूसरा डोज जरूर लें । दूसरा डोज लेने के बाद 14 दिनों तक सामाजिक दूरी का पालन करना पड़ेगा।

🔼टीका लेने के बाद भी एहतियात बरतें--

 जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.कुमार विवेकानंद ने कहा का टीका लेने के बाद एहतियात बरतना चाहिए| सावधानी बरतने में किसी तरह की बुराई नहीं है| मास्क पहनने से ना सिर्फ कोरोना से बचाव होता है, बल्कि दूसरी बीमारियों से भी हम लोग बचे रहते हैं| इसलिए मास्क जरूर पहने| सामाजिक दूरी का पालन करने से संक्रामक बीमारियों से लोगों का बचाव होता है|

🔼अफवाह पर नहीं दें ध्यान-- 

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि अफवाहों पर लोगों को ध्यान नहीं देना चाहिए। समाज में कुछ नकारात्मक लोग होते हैं जो हर अच्छी चीजों का विरोध करते हैं। सोशल साइट्स पर ऐसे लोग ज्यादा सक्रिय होते हैं। इन लोगों के झांसे में आने की जरूरत नहीं है| हमलोग टीकाकरण में शामिल होकर समाज को कोरोना से मुक्त बनाएंगे। देश के इतने बड़े अभियान को हमलोग अपनी भूमिका निभाकर सफल बनाएंगे।

टीकाकरण के बाद भी इन नियमों का पालन जरूरी--

 ♦️मास्क का इस्तेमाल।
♦️नियमित साबुन पानी से हाथ धोना।
♦️हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल।
♦️6 फीट की शारीरिक दूरी रखने का पालन करें ।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां