संस्कृत महाविद्यालय पोठिया कटिहार के संस्थापक सह प्रधानाचार्य डॉ चन्द्रशेखर झा हुए पंचतत्व में विलीन,महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने निधन पर की शोक जाहिर
पटना। कटिहार जिले के पोठिया के रहने वाले संस्कृत महाविद्यालय पोठिया के संस्थापक सह प्रधानाचार्य डॉ चन्द्रशेखर झा के आकस्मिक निधन से परिवार, कॉलेज परिवार के सदस्य सहित क्षेत्र के सभी लोग मर्माहत है।
कॉलेज के प्रधान लिपिक मधेपुरा निवासी श्री श्यामानंद झा बताते हैं कि प्रधानाचार्य श्री चन्द्रशेखर झा ने सन 1980 में संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना कटिहार जिले के पोठिया गांव में की थी। सन् 1980 से लगातार कई दशकों तक महाविद्यालय के बेहतरी के लिये श्री झा संघर्षरत रहे।आज तक लगभग 41 वर्ष के पश्चात भी महाविद्यालय वित्तरहित से वित्तसहित, अस्थाई संबद्धता से सरकार द्वारा स्थाई संबद्धता दिए जाने के बावजूद महाविद्यालय को 2021 तक अनुदान प्राप्त नहीं हुआ। जबकि कटिहार जिला में संस्कृत महाविद्यालय पोठिया को संस्कृत महाविद्यालय होने का एकमात्र गौरव हासिल है एवं सरकार द्वारा कॉलेज के कुछ शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं आदेशपाल का पद स्वीकृत है।
प्रधानाचार्य डॉ.श्री चन्द्रशेखर झा के आकस्मिक निधन पर परिवार सहित महाविद्यालय परिवार के प्रो.संजीव झा,प्रो.अमरनाथ मिश्र,उदयकान्त झा,जीवानंद झा,गोपाल झा,चंदन कुमार झा,सुभाष झा,अनुपम कुमारी सहित दर्जनों लोगों ने शोक जाहिर करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महाविद्यालय परिवार के लिए अपूर्णीयक्षति बताया है।
रिपोर्ट : दैनिक आजतक टीम। पटना।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक