संस्कृत महाविद्यालय पोठिया कटिहार के संस्थापक सह प्रधानाचार्य डॉ चन्द्रशेखर झा हुए पंचतत्व में विलीन,महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने निधन पर की शोक जाहिर

 पटना। कटिहार जिले के पोठिया के रहने वाले संस्कृत महाविद्यालय पोठिया के संस्थापक सह प्रधानाचार्य डॉ चन्द्रशेखर झा के आकस्मिक निधन से परिवार, कॉलेज परिवार के सदस्य सहित क्षेत्र के सभी लोग  मर्माहत है। 

https://youtu.be/RQcS5edkk3Y

कॉलेज के प्रधान लिपिक मधेपुरा निवासी श्री श्यामानंद झा बताते हैं कि प्रधानाचार्य श्री चन्द्रशेखर झा ने सन 1980 में संस्कृत  महाविद्यालय की स्थापना कटिहार जिले के पोठिया गांव में की थी। सन्  1980 से लगातार कई दशकों तक  महाविद्यालय के बेहतरी के लिये श्री झा संघर्षरत रहे।आज तक लगभग  41 वर्ष के पश्चात भी महाविद्यालय  वित्तरहित से वित्तसहित, अस्थाई संबद्धता से सरकार द्वारा स्थाई संबद्धता दिए जाने के बावजूद महाविद्यालय को 2021 तक अनुदान प्राप्त नहीं हुआ। जबकि कटिहार जिला में संस्कृत महाविद्यालय पोठिया को संस्कृत महाविद्यालय होने का एकमात्र गौरव हासिल है एवं सरकार द्वारा कॉलेज के कुछ शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं आदेशपाल का पद स्वीकृत है।


1980 से लगातार 41 बर्षों तक महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों को सरकारीकरण किए जाने का तोहफा नहीं दे पाए। चार दशक से ज्यादे महाविद्यालय परिवार के लिए संघर्षरत रहने के बावजूद बिना सेवा निवृत्ति के डॉ.चन्द्रशेखर झा आकस्मिक ही अपनी दैहिक लीला को समाप्त कर सारे अधूरे सपने को छोड़कर, इस नश्वर शरीर से निवृत्त हो सभी को छोड़ पंचतत्व में विलिन हो गए। वेतन तो दूर महाविद्यालय के आदेशपाल से लेकर  किसी भी शिक्षक व शिक्षकेत्तर  कर्मचारियों को सरकार द्वारा अठन्नी  अनुदान की राशि भी 41 बर्षों में सरकार द्वारा नहीं प्राप्त हो सका। जबकि इसके साथ और इसके बाद के महाविद्यालय को सरकार द्वारा मान्यता मिली और सरकारी लाभ से लाभान्वित हो भी रहें हैं। संस्कृत महाविद्यालय पोठिया (कटिहार) के संस्थापक सह प्रधानाचार्य डॉ.चन्द्रशेखर झा की देखरेख में अबतक कई जिलों के हजारों छात्र  महाविद्यालय से उत्तीर्णता हासिल कर सरकारी कार्यलयों में कार्यरत हैं और वेतनभोगी बनकर इनकी गुनगान कर रहे हैं। बताते चलें कि श्री झा अपने पीछे भरे-पूरे परिवार में मां,भाई, पत्नी,दो पुत्र,पौत्र सहित चार पुत्रियों को छोड़ चल बसे। 

प्रधानाचार्य डॉ.श्री चन्द्रशेखर झा के आकस्मिक निधन पर परिवार सहित महाविद्यालय परिवार के प्रो.संजीव झा,प्रो.अमरनाथ मिश्र,उदयकान्त  झा,जीवानंद झा,गोपाल झा,चंदन कुमार झा,सुभाष झा,अनुपम कुमारी सहित दर्जनों लोगों ने शोक जाहिर करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महाविद्यालय परिवार के लिए अपूर्णीयक्षति बताया है।

रिपोर्ट : दैनिक आजतक टीम। पटना।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां