बसनही थाना के सामने हुए गोली कांड की घटना से नाराज स्थानीय व्यवसायियों ने किया बाजारबंद

🔼गोलीबाड़ी में महिला समेत एक पुरुष हुए थे घायल।

🔼घटना के 24 घंटे बाद भी एक आरोपी की भी नहीं हुई गिरफ्तारी।

🔼क्षेत्र में लगातार बढ़ते आपराधिक घटना से नाराज लोगों ने 

बसनही थानाध्यक्ष को बसनही से हटाने की कर रहे मांग।

सोनवर्षा राज(सहरसा)। बीते शुक्रवार को बसनही थाना के समक्ष सरेआम गोलीबाड़ी  की घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग समेत महुआ बाजार के व्यवसाइयों ने शनिवार को सभी दुकानें पूर्णतः बन्द कर बसनही पुलिस प्रशाशन का विरोध किया। आक्रोशित व्यवसायी समेत स्थानीय लोगों द्वारा बसनही थानाध्यक्ष को हटाने की मांग की गई।

थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार आपराधिक घटना में बढ़ोतरी से लोगों में बसनही थाना पुलिस के प्रति विश्वसनीयता खत्म होती नजर आती है।

मालूम हो कि शुक्रवार की शाम बसनही थाना के ठीक सामने जमीनी विवाद को लेकर ताबड़तोड़ गोलीबाड़ी कर महुआ बाजार निवासी शम्भू गुप्ता समेत उनकी 50 वर्षीय भाभी जयमाला देवी को बुरी तरह जख्मी कर दिया था।

गोलीबाड़ी की घटना में मलोधा गांव नीवासी दिनेश यादव व सरौनी गांव नीवासी उमेश यादव समेत दर्जनों अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। हालांकि बाजार बन्दी के बाद बसनही पुलिस द्वारा महुआ बाजार में दोपहर बाद दर्जनोंं पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया।

उक्त बाबत बसनही थानाध्यक्ष श्वेत कमल ने बताया कि लगातार छापेमारी के बावजूद गोलीबारी के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

रिपोर्ट : राज आर्यन।सहरसा।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां