पैक्स चुनाव पंचायत खाड़ा के अध्यक्ष पद के लिए प्रचार तेज, प्रत्यासी लगा रहे मतदाता दरवार में हाजिरी
उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)।
पंचायत में बिहार सरकार ने कृषि और कृषक के द्वारा खेतीबाड़ी में खाद की उपलब्धता, बचत की आदत, कृषि के लिए ऋण सहित उनके अनाज की बिक्री आदि की सुलभता के लिए प्राथमिक कृषि शाख सहयोग समिति (पैक्स) को पहुंचाकर, इसके लिए योग्य अध्यक्ष और कार्यसमिति सदस्य के गठन के द्वारा कृषि और कृषक को मजबूत किया है। इसी कड़ी में बिहार सरकार ने पैक्स के अध्यक्ष और उनके कार्यसमिति के सदस्य उम्मीदवारों के चयन हेतु 2021 में उदाकिशुनगंज प्रखंड के कई पंचायतों के पैक्स चुनाव के लिए तिथि घोषित किए जाने के बाद तथा चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने के पश्चात सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। वर्तमान में खाड़ा पंचायत में पैक्स चुनाव की सरगर्मी जोरों पर है। प्राथमिक कृषि शाख सहयोग समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों की चुनाव किए जाने की सरकारी घोषणा के बाद पंचायत क्षेत्रों में पैक्स सदस्यों में चुनावी हलचल तेजी से बढ़ गई। ज्ञात हो कि इस चुनावी कार्यक्रम में 30 जनवरी से 2 फरवरी तक नामांकन करने तथा 6 फरवरी को नाम वापसी और 15 फरवरी को मतदान होना है।
पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार कमलेश कुमार झा ने चुनाव प्रचार के दौरान बताया कि मैं अपने चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड पर मतदान के लिए लगातार प्रचार कर रहा हूं। उन्होने कहा कि खाड़ा पंचायत में पैक्स के अध्यक्ष व सदस्यों के मतदान हेतु 4 बूथ बनाए गए है। खाड़ा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद से जहां चार उम्मीदवार क्रमश: वार्ड नंबर-13 से अजीत कुमार, वार्ड नंबर-8 से कमलेश कुमार झा, वार्ड नंबर 4 से सजन अग्रवाल एवं वार्ड नंबर-12 से मो.अशफाक आलम वहीं सदस्य के रुप में मंजू देवी, कैलाश प्रसाद सिंह, अभिनंदन झा, मुन्नी देवी, चन्द्रकिशोर मुखिया तथा खुशबू देवी निर्विरोध निर्वाचित हुए। श्री झा यह भी कृषक व समिति सदस्यों के लिए मतदाताओं के समक्ष घोषणा करते हुए देखे गए कि "हम सही समय पर पंचायत के सभी किसान भाइयों यथा सदस्यों को ससमय लाभ बिना किसी लोभ-लालच के पहुंचाने का काम करते रहेंगे।" सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अक्षरश: पालन करते हुए उनके फसल की खरीद एवं खेती के लिए खाद आदि लाभों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे। दूसरी ओर सजन अग्रवाल,अजीत कुमार एवं मो.अशफाक आलम भी प्रचार करते देखे गए।यदि पैक्स के कार्य पर एक नजर दें तो--
1) यह सहकारी सिद्धांत के अनुसार सदस्यों के आर्थिक हित को बढ़ावा देता है।
2) यह अल्पावधि और मध्यम अवधि का ऋण प्रदान करता है।
3) यह सदस्यों के बीच बचत की आदतों को बढ़ावा देता है।
4) यह उर्वरक, बीज, कीटनाशक और औजार जैसे कृषि आदानों की आपूर्ति करता है।
5) यह कृषि उत्पादों की बिक्री के लिए मार्केटिंग की सुविधा प्रदान करता है और
6) यह चीनी, केरोसीन आदि घरेलू उत्पादों की आवश्यकताओं की आपूर्ति भी करता है।
इसके अलावा भी कृषि शाख सहयोग समिति कृषक के उत्थान के लिए कई कार्य करती है। बताते चलें कि पैक्स के कार्य की जानकारी के बारे में पंचायतों में यदि कृषकों को सरकार द्वारा समय-समय पर जागरुक किए जाऐं तो पंचायत में मुखिया-सरपंच-समिति सदस्य के बाद पैक्स का भी चुनाव दिलचस्प हो सकेगा, जो पंचायत के कृषक के उत्थान हेतु शुभ हो सकेगा।रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक