Posts

बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा 2024 में ज्योतिष द्वितीय तो प्रियांशु ने किया विद्यालय में प्रथम,लोगों ने दी बधाई

Image
🔴 बेहतर परिणाम हेतु उत्तीर्ण छात्रों को शिक्षकों और गणमान्यों ने दी बधाई। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।                       उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के शास्त्री स्मारक   उच्च विद्यालय का 10वीं का बिहार बोर्ड का छात्र श्री सुरेन्द्र झा का ज्येष्ठ पुत्र ज्योतिष कुमार झा ने जहां 419 अंक {83.8 %} लाकर विद्यालय में द्वितीय स्थान वहीं पप्पू मेहता का पुत्र प्रियांशु कुमार ने 423 अंक {84.6%} लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।                                          बताते चलें कि 2024 में बिहार बोर्ड से शास्त्री स्मारक +2 विद्यालय के सैंकड़ों छात्रों ने दसवीं का बोर्ड परीक्षा दिया था। इस परीक्षा में वाचस्पति झा का पुत्र आयुष कुमार को 347 (69.8%) एवं सोनु ठाकुर का पुत्र अभिनव कुमार ठाकुर को  304 (60.8%) प्राप्त हुआ। इस प्राप्तांक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान लाकर बाजी मारी है। आगे सभ...

पैक्स अध्यक्ष विश्वनाथ साह के निधन से शोक

Image
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत बुधमा पंचायत के तीन बार से लगातार चुने गए पैक्स अध्यक्ष सह जनवितरण प्रणाली विक्रेता विश्वनाथ साह का लगभग 20-25 दिनों से बीमार रहने के कारण दिल्ली में निधन हो गया। इनके असामयिक निधन से जहां पंचायत सहित पैक्स परिवार एवं  जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ ने एक सदस्य को खो दिया है वहीं इनके निधन ने परिवार तथा संबंधियों में गहरा सदमा दे गया।  ज्ञातव्य हो कि विश्वनाथ साह 57 वर्ष के उम्र में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अपनी दैहिक लीला समाप्त कर स्वर्ग सिधार गए। उनके चाहने वालों में इस दु:खद घटना ने निराशाजनक समाचार दे दिया।  मृतक विश्वनाथ साह का ज्येष्ठ पुत्र सुर्यनारायण साह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व इनके पिता को सर में दर्द की समस्या हुई थी। 2 फ़रवरी 2024 को इलाज हेतु उन्हें पटना के जय प्रभा मेदांता अस्पताल ले जाया गया। जहां इनको ब्रेन ट्यूमर की जानकारी मिली। इसके बाद चिकित्सकों द्वारा इलाज शुरू किया गया। लेकिन ब्रेन ट्यूमर के इलाज हेतु आपरेशन के कुछ ही दिनों बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु दिल्ली ले जाया गया। इलाज के...

रायजीवाशा में जमीनी विवाद में दिनदहाड़े चली गोली,घटना का वीडियो वायरल

Image
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के शाहजादपुर पंचायत के रायजीबासा वार्ड नंबर -3 में जमीनी विवाद में दिनदहाड़े गोली चलने की बात सामने आ रही है। गोली चलने से जहां ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है वहीं आसपास के लोग कहते हैं कि क्षेत्र में लगातार हो रही घटना से हम सभी हतप्रभ हैं।   गोलीबारी की घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे की रायजी वासा की है। मालूम हो कि रतन ठाकुर अपनी जमीन पर मजदूर रखकर बांस-बल्ले से मवेशी के लिए एक घर तैयार कर रहे थे। मिल रही जानकारी से इसी बीच बाहर से बुलाए गए 5-6 मोटरसाइकिल पर दर्जन भर हथियारबंद तथा लाठी-डंडे से लैस अपराधियों ने तांडव मचाया। इस समय  हथियार, लाठी-डंडे एवं लोहे के रड से लैस  बदमाशों ने रतन ठाकुर के परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। सुत्रों की मानें तो इस घटना को पंकज ठाकुर की पत्नी रेणु देवी द्वारा अपने मायके ग्वालपाड़ा प्रखंड के फरसाही से बदमाशों के रुप में सभी भाइयों को बुलाकर अंजाम दिए जाने की बातें भी सामने आ रही है‌। इसमें ॐ प्रकाश ठाकुर,संजय ठाकुर,राहुल ठाकुर,छोटू कुमार सभी पित...

बिजली विभाग ने खाड़ा में लगाया राजस्व संग्रह सह विपत्र सुधार हेतु शिविर, दर्जनों उपभोक्ताओं को मिला लाभ

Image
🔴 शिविर में करीब 2 लाख का राजस्व संग्रह किया गया  🔴 5 खराब मीटर को आन द स्पॉट बदला गया 🔴 41 उपभोक्ताओं के बिजली बिल में सुधार किया गया  🔴 3 उपभोक्ताओं को बिजली बिल राशि में सुधार के बाद बिल सेटलमेंट का मिला लाभ  रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। एनबीपीडीसीएल (NBPDCL) के तत्वावधान में उदाकिशुनगंज पश्चिमी विद्यूत आपूर्ति प्रशाखा द्वारा खाड़ा पंचायत में बिजली बिल विशेष राजस्व संग्रह सह विपत्र सुधार अभियान शनिवार को शिविर के माध्यम से चलाया गया। जिसमें कुल राजस्व करीब दो लाख रुपए का संग्रह हुआ।  बताते चलें कि नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी (NBPDCL) द्वारा शुक्रवार को ही उपभोक्ताओं के सुविधा हेतु खाड़ा पंचायत में शनिवार को लगाए जाने वाले शिविर की जानकारी ई-रिक्शा से माइकिंग कराकर दिलवाई गई थी। इसके लिए पूर्व से तय शास्त्री स्मारक +2 विद्यालय के मैदान में ससमय मंच पर शिविर लगाया गया। शिविर में खाड़ा एवं बुधामा के उपभोक्ताओं ने अपनी-अपनी बिजली बिल की समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए।  शिविर का नेतृत्व कनीय अभियंता (J.E) दीपक कुमार ने अधिशासी अभियंता (Ex.Er)...

शिनवारा मोड़ पर पैंथर पुलिस टीम ने की सघन वाहन जांच, संदिग्ध दोपहिया को भेजा थाना

Image
🔴 पैंथर पुलिस बल टीम ने सरपंच प्रतिनिधि के वाहनों की भी जांच की रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/ उदाकिशुनगंज। आचार संहिता लगने के बाद जिले सहित विभिन्न जिले के सीमा पर पुलिस बल द्वारा लगातार वाहन जांच को अंजाम दिया जा रहा है। ये जांच आगामी 2024 के  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार चलाया जा रहा है।  बताते चलें कि उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा पुलिस कैंप अन्तर्गत खाड़ा पंचायत स्थित शास्त्री स्मारक +2 विद्यालय के पीछे शिनवारा मोड़ पर शनिवार के दिन के करीब 2 बजे पैंथर पुलिस बल टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दर्जनों वाहनों की जांच की गई। मिल रही जानकारी से कुछ संदिग्ध वाहन को उदाकिशुनगंज थाना भी भेजा गया । 🔴 सरपंच प्रतिनिधि की वाहनों की भी हुई जांच: इसी जद में खाड़ा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह भी आते दिखे। पैंथर टीम ने जहां सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद की दोपहिया वाहन की डिक्की को खोलकर चेक किया,वहीं चेकिंग के दौरान श्री सिंह का पुरे बॉडी की भी सघन तलाशी ली गई। तलाशी लेने के बाद उन्हें आगे जाने की इजाजत दी गई। पैंथर पुलिस बल टीम में शिवशंकर,सूर्य नारायण पासवान,मु...

सुखासनी में पुलिस चेक पोस्ट पर बीडियो ने की वाहन जांच ,वाहन चालकों में मचा हड़कंप

Image
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। वाहन चेकिंग अभियान आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार चलाया जा रहा है । इसी को लेकर मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा पुलिस कैंप अन्तर्गत सुखासिनी में शुक्रवार दिन के करीब ढाई बजे वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।  बताते चलें कि उदाकिशुनगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलज़ारी कुमार पंडित के नेतृत्व में बुधामा कैंप प्रभारी सत्येन्द्र चौबे द्वारा वाहन चेकिंग अभियान में मोटर साइकिल,कार,पीकप सहित छोटी व बड़ी गाड़ियों का सघन चेकिंग शुक्रवार को दिन के करीब ढाई बजे किया गया। जहां चुनाव के मद्देनजर सहरसा-मधेपुरा तथा खगड़िया-मधेपुरा जिले की सीमा पर खाड़ा पंचायत के सुखासनी एवं सिनवारा सड़क पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है। ये वाहन जांच लोकसभा चुनाव 2024 को सही व निष्पक्ष चुनाव कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार की जाने की जानकारी मिल रही है। मालूम हो कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार उदाकिशुनगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलज़ारी कुमार पंडित एवं  बुधामा पुलिस कैंप प्रभारी सत्येन्द्र चौबे द्वारा दर्जनों पुलिस बल के साथ खगड़िया एवं सहरसा जिले...

भाजपा के पूर्व पंचायत अध्यक्ष की पत्नी मित्रा देवी के निधन से शोक

Image
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के भाजपा के पूर्व पंचायत अध्यक्ष स्व.नरेन्द्र नारायण ठाकुर की पत्नी मित्रा देवी के निधन से गांव में शोक व्याप्त है।           (मित्रा  देवी का फाइल फोटो) बताते चलें कि खाड़ा पंचायत के भाजपा के पूर्व अध्यक्ष स्व.नरेन्द्र नारायण ठाकुर जिनका निधन 2008 में हुआ था। इनके निधन के लगभग डेढ़ दशक बाद 17 मार्च 2024 को संध्या करीब 7 बजे उनकी पत्नी मित्रा देवी (उम्र-85) का उनके निज आवास खाड़ा वार्ड नंबर-9 में निधन हो गया। वो तीन लड़के अशोक कुमार ठाकुर, गोपाल ठाकुर,अमर कुमार ठाकुर (शिक्षक) एवं एक पुत्री रेणु मिश्रा सहित पुत्रवधू,पौत्र एवं पौत्रियों से भरा-पूरा परिवार छोड़ इस दुनियां से चल बसी। कनिष्ठ पुत्र अमर ठाकुर (अध्यापक) कहते हैं कि मां-पिता के आशीर्वाद से परिवार में कुछ कमी नहीं है। परिवार के सभी लोग उनके आशीर्वाद से फल-फूल रहे हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि मां करीब 15 दिनों से बीमार चल रही थी। यकायक 17 मार्च 2024 को संध्या करीब 7 बजे दैहिक लीला समाप्त कर स्वर्ग सिधार गई। उन्होंने कहा कि ...

तेज हवा के साथ हुई बारिश से खेतों में बिछ गई गेहूं की फसल,किसान चिंतित

Image
🔴 दलहन,तिलहन एवं आम तथा लीची के भी फसल को नुकसान रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/ उदाकिशुनगंज। मधेपुरा जिला अन्तर्गत उदाकिशुनगंज प्रखंड में तेज हवा के साथ हुई वर्षा ने किसानों को झकझोर कर रख दिया। हवा के साथ वर्षा से खेतों में लगे मक्के और गेहूं की फसल जमीन पर बिछ गई। वहीं दलहन और तिलहन तथा आम एवं लीची के फसल को भी नुकसान हुआ है। फसल खराब होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही है।                 (खेतों में किसान) मंगलवार को हुई बूंदाबांदी के बाद गुरुवार को मौसम और खराब हो गया। तेज हवा के साथ जिले भर में तेज बारिश हुई। इससे खेतों में खड़ी गेहूं एवं मक्के की फसल गिर गई। इधर आम तथा लीची तथा सरसों के फसलों का भी नुक्सान हुआ है । किसानों को इस वारिस से उपज प्रभावित होने की आशंका सता रही है। खेतों में खड़ी गेहूं तथा मक्के की फसल हवा के साथ हुई बारिश से खेतों में ही गिर गई।  बताते चलें कि उदाकिशुनगंज प्रखंड में अधिक किसान मक्के और गेहूं की खेती करते हैं। ऐसे में सर्वाधिक संख्या में किसान इससे प्रभावित हुए हैं। इतना ही नहीं अब गेहूं की ...

पशुओं के लिए लगा एक दिवसीय बांझपन निवारण शिविर,लोगों ने सराहा

Image
▪️ पशुपालकों ने शिविर की सराहना की। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा प्रथमवर्गीय पशु चिकित्सालय में गाय और भैंस जाति हेतु एक दिवसीय बांझपन निवारण शिविर आयोजित की गई।  शिविर की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने की। आयोजित शिविर का उद्घाटन मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर द्वारा खाड़ा प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के भ्रमणशील चिकित्सक राहुल कुमार की उपस्थिति में फीता काट कर किया गया। यह एकदिवसीय शिविर मुख्य रुप से गाय और भैंस हेतु बांझपन निवारण के लिए रविवार को साढ़े 11 बजे लगाया गया।  शिविर में मुखिया ने कहा कि पशुओं में बांझपन के कई सामान्य और जटिल कारण हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पशुपालकों को बांझपन दूर करने हेतु अपने पशुओं को स-समय खाड़ा पशु चिकित्सालय लाकर इलाज करवा सकते हैं।  इधर खाड़ा प्रथमवर्गीय पशु चिकित्सालय के भ्रमणशील चिकित्सक राहुल कुमार ने कहा कि यह बांझपन शिविर एक दिवसीय है। उन्होंने कहा कि बांझपन मुख्य रूप से मादा पशुओं में कुपोषण,बच्चेदानी या जननागों का संक्रमण,जन्मजात दोष, प्रबंधन त्रुटि, अंडाणुओं के वि...

सुखासनी में पुलिस चेक पोस्ट चालू,अवैध वाहन चालकों में हड़कंप

Image
चेक पोस्ट पर थानाध्यक्ष ने किया वाहनों की चेकिंग। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/ उदाकिशुनगंज। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना के पश्चिमी सूदूरवर्ती क्षेत्र बुधामा पुलिस कैंप अन्तर्गत खाड़ा पंचायत में मधेपुरा प्रशासन द्वारा जिले की सीमाओं पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है। यह व्यवस्था लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आचार संहिता लागू होने से पूर्व की गई है।  बता दें कि मधेपुरा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष बिनोद सिंह द्वारा बुधामा पुलिस कैंप प्रभारी सत्येन्द्र चौबे एवं दर्जनों पुलिस बल के साथ खगड़िया एवं सहरसा जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। मधेपुरा जिला का खाड़ा पंचायत,खगड़िया एवं सहरसा जिला से सटा तीन जिलों का सीमावर्ती क्षेत्र है। 8 मार्च 2024 शुक्रवार को थानाध्यक्ष श्री सिंह ने खाड़ा पंचायत के सुखासनी में हनुमान मंदिर के समीप जिले की सीमाओं पर जिला पुलिस चेक पोस्ट शुरू किया है। इसके साथ ही खगड़िया बार्डर और मधेपुरा जिला का खाड़ा पंचायत में अवस्थित शिनवारा में भी चेक पोस्ट देने की योजना है। जबकि कई स्थानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जाएगी और वाहन चेकिंग तथा गश...

खाड़ा में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु हुआ भूमिपूजन के साथ शिलान्यास,लोगों ने जाहिर की खुशी

Image
🔴 पंचायत सरकार भवन हेतु भूमिपूजन व पूजा-अर्चना कर शिलान्यास कर कार्य किया शुरू । रिपोर्ट: दैनिक आजतक / मधेपुरा। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण की प्रक्रिया भूमिपूजन और  शिलान्यास के साथ बुधवार 6 मार्च को पूजा-अर्चना तथा वैदिक मंत्रोच्चार से मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर की मौजूदगी में शुरू किया गया।  बताते चलें कि खाड़ा पंचायत में वार्ड संख्या-1 में कचड़ा भवन के नजदीक पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन और शिलान्यास नर्सिंग कंस्ट्रक्शन के संवेदक निर्मल सिंह ने पूजा अर्चना कर की। इस शिलान्यास कार्यक्रम में सिंहेश्वर के पंडित मुन्ना ठाकुर एवं कन्हैया ठाकुर ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा-पाठ कराकर कार्य प्रारंभ करवाया। इस शुभ घड़ी में निर्मल सिंह के सहयोगी रजनीश कुमार,राजीव कुमार एवं नारायण यादव भी उपस्थित रहे।  ज्ञात हो कि अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह के निर्देशानुसार अंचल अमीन सदानंद कुमार द्वारा चयनित स्थल का मापी सोमवार 4 मार्च को किया गया था। खाड़ा पंचायत के लोगों को सरकारी कार्य पंचायत में ही करवाए जाने हेतु पंचायत सरकार भवन न...

मधेपुरा। खाड़ा पंचायत को मिलेगा 3 करोड़ का पंचायत सरकार भवन,सारी बाधाएं हुई दूर, जल्द होगा निर्माण कार्य शुरू

Image
🔴 जल्द ही पंचायत सरकार भवन हेतु शिलान्यास पूजा-अर्चना कर कार्य शुरू की जाएगी। रिपोर्ट: दैनिक आजतक/मधेपुरा। खाड़ा में पंचायत सरकार भवन निर्माण की प्रक्रिया का पहला पड़ाव सोमवार 4 मार्च को संपन्न हुआ। इस कड़ी में अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज अंचल अमीन सदानंद कुमार द्वारा चयनित स्थल का मापी किया गया। मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर और पेटी कॉन्ट्रेक्टर नारायण यादव सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में मापी कर मौका पर अमीन द्वारा साल खूंटा गरबा दिया गया। इसे पहला पड़ाव को पार कर भवन निर्माण की ओर कार्य अग्रसर होने की खुशी पंचायत वासी के लिए कही जा सकती है। बताते चलें कि खाड़ा पंचायत में पंचायत के लोगों की पंचायत भवन अथवा पंचायत सरकार भवन की मांग अब पूरी होने जा रही है। इस आशय की जानकारी मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि खाड़ा पंचायत में पंचायत भवन अथवा पंचायत सरकार भवन के लिए पंचायत के लोगों के लिए अब तक का सपना जो था अब 2024 में साकार होगा। इसके लिए पहला पड़ाव शिलान्यास से पहले मापी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मुखिया श्री ठाकुर ने कहा कि जल्द ही खाड़ा के वार्ड ...

मधेपुरा। वानिकी योजना से बुधामा माइनर पर लगभग 12 सौ लगाए जा चुके पेड़,कार्य तेजी से जारी

Image
 🔴 बुधामा माइनर पर वृक्षारोपण कार्य तेजी से जारी। रिपोर्ट: सी.के.झा / मधेपुरा। बिहार सरकार ने  जल जीवन हरियाली योजना  के अंतर्गत मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना की तरह वन विभाग को भी  वानिकी योजना के तहत वनारोपण का  कार्य प्रारंभ करने का आदेश दिया है। इसी संदर्भ में मधेपुरा जिला के वनों के उदाकिशुनगंज प्रक्षेत्र में वनरोपन के लिए  आदेश दिया गया है।  मालूम हो कि 2023-2024 में उदाकिशुनगंज वन के क्षेत्र पदाधिकारी नीरज सिंह की ओर से उदाकिशुनगंज वनपाल पल्लवी कुमारी के नाम आदेश पत्र संख्या-23 दिनांक-25/01/2024 जारी किया गया है। जिसमें चिरौरी नहर,बेलदौर उप शाखा नहर,रेशना माइनर और बुधमा माइनर के लिए वन रोपण हेतु आदेश सन्निहित है। जिसमें चिरौरी नहर में 8 किलोमीटर तथा शेष में 7-7 किलोमीटर वनरोपण कार्य प्रारंभ है। उक्त सभी स्थलों में क्रमशः पीट की संख्या -1000,3000,1000,2000  तथा बड़ा माउन्ट की संख्या - 5000,6000, 5000, 5000, कुल-6000,9000,6000,7000 रोपित पौधे की संख्या योजना में कार्यादेश किया गया है। जिसे जल्द पूरा करने का भी  निर्देश दिया गया है। ...

मधेपुरा। वर्षों से हो रही थी आवाजाही,बांस-बल्ला से घेरकर किया सड़क को अवरूद्ध

Image
🔴 निज कच्ची सड़क पर गाय का बथान बनाने का लगाया आरोप। 🔴 करीब दो सप्ताह से अवरूद्ध है निज सड़क। 🔴 दोनों पक्षों का निज सड़क पर अलग-अलग दावा। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा पुलिस कैंप  के मनियां गाछी में करीब दो सप्ताह से सड़क पर अवरोध पैदा है और आवाजाही बंद है। बताया जा रहा है कि भोला सिंह की खतियानी जमीन पर बनी भोला सिंह के घर से बुधामा-मनियागाछी मेन सड़क तक (लगभग 150 मीटर) बनी निज कच्ची सड़क की है।  आवेदक शालिग्राम भारती पिता-भोला सिंह के आवेदन के अनुसार यह निज सड़क वाली जमीन जिसका खाता नंबर-665 तथा खेसरा नंबर-3224,रकवा-17.400 वर्ग कड़ी है। यह जमीन खरीद से श्री सिंह को प्राप्त है। अंचलाधिकारी को दिए आवेदन से पता चलता है कि इस निज कच्ची सड़क  वाली जमीन को हरि ऋषिदेव,छोटेलाल ऋषिदेव,मंटू ऋषिदेव,हीरा ऋषिदेव,नीरो ऋषिदेव,विद्या ऋषिदेव,साजन ऋषिदेव,देवल ऋषिदेव,शशि ऋषिदेव,अनिल ऋषिदेव सहित कुल 10 लोगों ने जबरन बांस-बल्ली गाड़कर मवेशी का बथान बनाकर अवरूद्ध कर दिया है।  भोला सिंह उर्फ भोला मेहता कहते हैं कि इस निज कच्ची सड़क से दर्जनों परिवार का ...

मधेपुरा। अज्ञात पीकप ने मारी टक्कर,हुई मौत

Image
  🔴  सुबह की सैर के समय पीकप ने सेवानिवृत्त शिक्षक को मारी टक्कर। 🔴 शिक्षक रामदेव रजक की हुई सड़क दुघर्टना में मौके पर मौत, लोगों ने की सड़क जाम। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा पुलिस कैंप अन्तर्गत खाड़ा-माली पथ पर खाड़ा में रविवार की अहले सुबह सड़क दुघर्टना में एक सेवानिवृत्त शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का पहचान खाड़ा वार्ड नंबर-5 निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामदेव रजक के रूप में हुई है।  बताया जा रहा है कि श्री रजक प्रत्येक दिन की तरह रविवार को भी सुबह करीब 5 बजे सुबह की सैर पर  शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय खाड़ा की ओर घर से निकले थे। खाड़ा चौक से करीब 500 मीटर की दूरी पर उनको सड़क पर टहलने के क्रम में एक अज्ञात पीकप ने टक्कर मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।  इधर मृतक के शव को लेकर परिजन व ग्रामीण युवाओं ने खाड़ा चौक पर बैंच-टेबल,छोटी-बड़ी गाड़ी तथा बांस-बल्ली से सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीण युवाओं ने घंटों तक शव के साथ सड़क अवरूद्ध कर प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की है। 🔴 प्रदर्शनकारियों ने की मुआवजे की मांग: ख...

बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गए नरेंद्र नारायण यादव, नेताओं ने दी बधाई

Image
🔴 नरेन्द्र नारायण यादव ने गांव में मुखिया पद से शुरू की थी अपनी राजनीति पारी। 🔴 2014 में सीएम बनते-बनते रह गए थे नरेंद्र नारायण यादव। 🔴 जेपी आंदोलन के दौरान एक्टिव पॉलिटिक्स में आए एनएन यादव। सी.के.झा / पटना। जदयू के वरिष्ठ नेता सह आलमनगर विधानसभा के विधायक नरेंद्र नारायण यादव के लिए शुक्रवार 23 फरवरी का दिन बेहद खास रहा। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास कहे जाने वाले बिहार विधानसभा का मधेपुरा जिला के आलमनगर विधानसभा का विधायक को बिहार विधानसभा का निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया। श्री यादव को इस पद के लिए चुने जाने के बाद जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और कई विपक्षी नेताओं ने उन्हें बधाई दी वहीं बिहार सहित आलमनगर विधानसभा के जदयू और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी है। 🔴 उपाध्यक्ष पद के चुनाव हेतु नामांकन दाखिला पर एक नजर: गुरुवार को ही श्री यादव ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। जिसमें  बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से आलमनगर विधानसभा के जदयू व...

मधेपुरा। एक ही चिता पर बैजनाथपुर में जलाए गए तीन लोग,लोगों ने की सड़क जाम,रखी मांग

Image
🔴 बुधामा पंचायत के रमजिया मोड़ सड़क  पर शव रखकर लोगों ने घंटों किया शुक्रवार को प्रदर्शन । 🔴 अनुमंडल पदाधिकारी के आश्वासन पर हटाया गया जाम। रिपोर्ट : दैनिक आजतक डेस्क/ मधेपुरा। उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के बैजनाथपुर रमजिया मोड़ सड़क पर शुक्रवार को सुबह पौने 9 बजे शव रखकर सैंकड़ों लोगों ने घंटों सड़क को जाम कर प्रदर्शन कर पीड़ित परिवार को मुआवजे दिए जाने की मांग किया।   बताते चलें कि गुरुवार की शाम को दो बाइक की आपसी टक्कर में चार बाइक सवार की मौत एवं कई बाइक सवार घायल हुए थे। मिल रही जानकारी से बुधामा से मेला देखकर लोग अपने घर जा रहा था कि बैजनाथपुर से विपरीत दिशा से बाइक पर तीन सवार होकर बुधामा मेला देखने आ रहा था। इसी समय दोनों बाइक में जोड़दार भिड़ंत हो गई थी। जिसमें चार सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी और दो घायल को बुधामा ओपी प्रभारी धीरज कुमार ने उदाकिशुनगंज अनुमंडल हास्पिटल भेज दिया था। बाद में तीन घायल घटनास्थल के बगल सड़क से नीचे  मक्के के खेत में मिला था। जिसको ग्रामीणों ने बाद में हास्पिटल में भर्ती कराया था। जहां से बेहतर इलाज के लिए...

मधेपुरा। दो बाइक की हुई जबरदस्त टक्कर,चार की मौत दो रेफर

Image
🔴 दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार बाइक सवार की मौत और दो रेफर। दैनिक आजतक/ मधेपुरा। उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा ओपी क्षेत्र अन्तर्गत बुधामा पंचायत के रमजिया मोड़ के समीप गुरुवार रात लगभग पौने सात बजे दो बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। बाइक की टक्कर से जहां चार की मौके पर मौत हो गई वहीं दो को  घायल अवस्था में उदाकिशुनगंज अस्पताल से बेहतर इलाज हेतु मधेपुरा रेफर कर दिया गया है।  मिल रही जानकारी से एक बाइक पर चार  युवक सवार होकर बुधामा से मेला देखकर जा रहा था और एक बाइक पर दो सवार होकर बैजनाथपुर की तरफ से आ रहा था। उसी क्रम में दोनों मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई है। इस घटना में दो बच्चा एवं चार युवक शामिल बताया जा रहा है। जिसमें एक बाइक काला रंग का हीरो स्पलेंडर गाड़ी नंबर-BR11AU2754 एवं लाल रंग का ग्लेमर जिसका नंबर-BR43N8885 है।  उपस्थित लोगों की आपसी बातों को मानें तो मृतक एवं घायल बुधामा पंचायत के बैजनाथपुर एवं शाहजादपुर पंचायत के गौरपारा का बता रहा है।  🔴 चार की मौके पर मौत दो घायल: बाइक की टक्करों में जहां शाहजादपुर का सुमित मुखिया ( उम्र...