बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा 2024 में ज्योतिष द्वितीय तो प्रियांशु ने किया विद्यालय में प्रथम,लोगों ने दी बधाई

🔴 बेहतर परिणाम हेतु उत्तीर्ण छात्रों को शिक्षकों और गणमान्यों ने दी बधाई। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय का 10वीं का बिहार बोर्ड का छात्र श्री सुरेन्द्र झा का ज्येष्ठ पुत्र ज्योतिष कुमार झा ने जहां 419 अंक {83.8 %} लाकर विद्यालय में द्वितीय स्थान वहीं पप्पू मेहता का पुत्र प्रियांशु कुमार ने 423 अंक {84.6%} लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बताते चलें कि 2024 में बिहार बोर्ड से शास्त्री स्मारक +2 विद्यालय के सैंकड़ों छात्रों ने दसवीं का बोर्ड परीक्षा दिया था। इस परीक्षा में वाचस्पति झा का पुत्र आयुष कुमार को 347 (69.8%) एवं सोनु ठाकुर का पुत्र अभिनव कुमार ठाकुर को 304 (60.8%) प्राप्त हुआ। इस प्राप्तांक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान लाकर बाजी मारी है। आगे सभ...