मधेपुरा । खाड़ा पंचायत में अंचलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, मचा हडकंप

🔼अंचलाधिकारी ने खाड़ा में किया औचक निरीक्षण। 🔼अंचलाधिकारी ने खाड़ा में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि का भी निरीक्षण किया। 🔼अंचलाधिकारी को ग्रामीणों ने सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की। उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। बिहार सरकार के निर्देश पर पंचायत स्तर पर 14 बिन्दुओं पर उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में औचक निरिक्षण बुद्धवार को सुबह से ही जारी रहा। बुद्धवार 25 मई को हुए औचक निरीक्षण में उदाकिशुनगज अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार मधुकर ने खाड़ा पंचायत पहुंचकर सड़क, नल-जल, सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी, चिकित्सालय, सार्वजनिक वितरण प्रणाली सहित दर्जनों योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अंचलाधिकारी ने सर्वप्रथम खाड़ा पंचायत के बरहकोल स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र सं0-60 का निरीक्षण किया। केन्द्र पर सेविका-सहायिका ड्रेस में उपस्थित थीं। सभी उपस्थित 40 बच्चों को सेविका द्वारा स्कूल पूर्व शिक्षा दी जा रही थी। वहीं खाड़ा वार्ड नंबर-1 में बौकाडीह स्थित अर्धनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का भी निरीक्षण किया गया। ...