मधेपुरा। खाड़ा में कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय रामध्वनि संकीर्तन शुरु
खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-4 बाजार में अवस्थित दुर्गा मंदिर में होने वाले रामध्वनि संकीर्तन का कलश यात्रा से शुभारंभ किया गया। मंगलवार को कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय रामध्वनि का आयोजन शुरु हुआ। कलश यात्रा ढोल-गाजेबाजे के साथ निकाली गई।
यह कलश यात्रा में पायल,छोटी,निधि,सिम्पल,सीतल,विभा,नेहा, सोनी,निशु,पायल,लभली,कोमल,माही,पल्लवी, कुसुम, आंचल,आयुषी एवं अन्य 351 कुमारी कन्याओं द्वारा खाड़ा दुर्गा स्थान से निकलकर बुधामा स्थित काली मंदिर के प्रांगण के पौराणिक तालाब से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अपने-अपने कलशों में जल भरकर बुधामा होते हुए खाड़ा पुरे गॉंव का भ्रमण कर पुनः खाड़ा बाजार दुर्गा मंदिर प्रांगण में बनाए गए यज्ञ स्थल में रखा। यज्ञ में पुजारी के रुप सज्जन अग्रवाल अपने पत्नी के साथ मंडप में उपस्थित थे।
मेला के अध्यक्ष शुशील अग्रवाल ने बताया कि इस महायज्ञ में स्थानीय पंडित नवकान्त झा , किशोर झा,ललन झा, माधव झा एवं लाल झा रहेंगे । संकीर्तन में भाग लेने हेतु चौथम, खगड़िया, कोपा मंडली को दूर दराज से बुलाया गया है।
मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता संजय केसरी , विजेन्द्र शर्मा, विकास केसरी, अभिषेक कुमार,चंदर झा, गोपाल ठाकुर, बदरी केसरी, जितेन्द्र पंडित,टिप्पू झा, राजकिशोर राम, सौरव केसरी, नितीश केसरी, नवलकिशोर झा, अनोज मंडल, अजित कुमार ,राजन कुमार , बिट्टू कुमार के साथ अन्य श्रद्धालु भक्तगण कलश यात्रा में शामिल हुए।
रिपोर्ट : गुड्डु कुमार ठाकुर।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक