मधेपुरा। कोरोनारोधी टीकाकरण को लेकर रिफ्यूजल वाले एरिया में जीविका दीदियां भी दे रहीं दस्तक
🔼दीदियों की सकारात्मक पहल एवम् समझाने के बाद कोरानारोधी टीका लेने को राजी हुई आलमनगर मुसहरी टोला की दीदियां एवम् अन्य लोग। 🔼हर घर दस्तक अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा जीविका एवम् आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी कर रही सहयोग। 🔼शुक्रवार के टीकाकरण अभियान में 7 हजार से अधिक डोज लगाए गए। मधेपुरा । कोविड-19 टीकाकरण को लेकर टीका लेने से मना करने वाले लोगों के बीच जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की उनके घर दस्तक हो रही वहीं दूसरी ओर जीविका एवम् आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी लोगों के घर घर भ्रमण कर रही हैं। जिले में चल रहे हर घर दस्तक अभियान के तहत घर-घर दस्तक करती जीविका दीदियां यह पूछ रही हैं कि अभी भी अगर कोई दीदी टीकाकरण से वंचित हैं तो वो इसको लगवा ले और अपने जीवन को सुरक्षित करें। अभियान के इसी क्रम में गुरुवार को आलमनगर प्रखण्ड अंतर्गत यह पाया गया कि मुसहरी टोला में कुछ दीदी ,भैया वैक्सीन लेने से मना कर रहे थे, लेकिन जब जीविका दीदियों के झुंड ने उनसे टीकाकरण के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की और इसके फायदों को बताया तो वहाँ के लोगों ने अपना टीकाकरण करवाया। एक तरफ जहाँ को...