Posts

एडवोकेसी टू एक्शन: बाल अधिकारों के लिए युवा हुए एकजुट

Image
🔼बच्चों के अधिकारों के प्रति एडवोकेसी के महत्व पर 200 से ज़्यादा युवाओं को जागरूक करने के लिए चाइल्ड राइट्स सेंटर-यूनिसेफ़ द्वारा कार्यशाला का आयोजन। पटना। सार्वजनिक नीति के निर्माण को प्रभावित करने के लिए एडवोकेसी बहुत महत्वपूर्ण है। एडवोकेसी से एक व्यक्ति या लोगों के समूह के साथ प्रभावी ढंग से संवाद करने और विचार बदलने में मदद मिलती है। इसके लिए यह जरूरी है कि हमारे पास विषय के बारे में पर्याप्त जानकारी हो। हम सभी जानते हैं कि हमारे बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। बच्चे अपने अधिकारों के बारे में पूर्ण से जागरूक नहीं होते हैं और ना ही वह इस बारे में कोई कदम उठाने में सक्षम होते हैं। इसलिए हमें बड़ों को उनकी मदद करनी चाहिए। उक्त बातें चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की कुलपति न्यायमूर्ति मृदुला मिश्रा ने एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस कार्यक्रम, “फ्रॉम एडवोकेसी टू एक्शन–यूथ यूनाइट फॉर चाइल्ड राइट्स” का आयोजन चाइल्ड राइट्स सेंटर, चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और यूनिसेफ बिहार द्वारा किया गया था। यूनिसेफ बिहार की संचार विशेषज्ञ निपुण गुप्ता ने कहा कि हमें हर बच्चे के लि...

मैने कोविड-19 का टीका लिया, अब आपकी बारी : जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

Image
●जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी,कर्मी ने लिया कोविड टीका का दूसरा डोज। ●टीका लेने आगे आएं तब हारेगा कोरोना। सहरसा। जिले में कोरोना के टीका का दूसरा डोज़ स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जा रहा है। इसके बाद फ्रंटलाइन कर्मियों एवम् अन्य को टीका का दूसरा डोज़ दिया जाएगा। कोरोना महामारी को हराने की दिशा में जिले में चरणवार टीकाकरण अभियान अपनी गति में है। पिछले एक वर्ष में कोविड-19 के नाम से काले अध्यायों में दर्ज कोरोना वायरस अब अंतिम सासें ले रहा है। बहुत जल्द ही जिले के लोग कोरोना को हरा देंगे। कोरोना पर जीत हासिल करने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए जिले में दूसरे चरण के तहत टीकाकरण किया जा रहा है। दूसरे चरण में लोगों को प्रेरित करने के लिए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी एवम् कर्मियों ने टीके का दूसरा डोज लिया। टीका लेने के बाद जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने एवम् अन्य ने लोगों को जागरूकता सन्देश दिया। कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं। टीका पूरी...

एस.पी लिपी सिंह -जब भी आपकी बारी आए तो कोविड-19 का टीका जरूर लगवाएं

Image
 ♥️ सहरसा की एसपी  लिपी सिंह ने लिया कोविड टीके का पहला डोज, कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण को अनिवार्य बताया। ♥️ जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जब भी आपकी बारी आए तो टीका जरूर लगवाएं।  सहरसा/ 25 फरवरी।  सहरसा समेत कोशी क्षेत्र के जिलों में कोविड टीकाकरण का दूसरा दौर चल रहा है। दूसरे दौर में फ्रंटलाइन योद्धा के रूप में कार्य करने वाले पदाधिकारी तथा  पुलिस अधिकारियों का भी टीकाकरण जारी है। इस  दौरान गुरुवार को सहरसा की पुलिस अधीक्षक लिपी सिंह ने टीका लगवाया। लिपी सिंह ने सदर अस्पताल परिसर में बने टीकाकरण केंद्र पर टीका का पहला डोज लिया। टीका लेने के बाद लिपी सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से सुरक्षा के लिए सभी को टीकाकरण अभियान में भाग लेना चाहिए। कोरोना वैक्सीन लेने के बाद महिला पुलिस अधीक्षक ने इसको बिल्कुल सुरक्षित बताया| साथ ही अपील किया कि कोरोना की लड़ाई में वैक्सीन एक कारगर उपाय है| इसलिए तमाम सहकर्मी और अन्य साथी कोरोना की वैक्सीन अवश्य लें । उन्होंने जिलेवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि जब भी आपकी बारी आए तो टीका जरूर लगवाएं। मौके पर सिव...

कमलेश कुमार झा ने अजीत मेहता को 240 मतों से पीछे छोड़ हासिल किया खाड़ा पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद

Image
 उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में  15 फरवरी को हुए पैक्स के चुनाव का नतीजा गुरुवार 18 फरवरी 2021 को घोषित हुआ। जहां 15 फरवरी को चारों उम्मीदवार सजन अग्रवाल, मो. अश्फाक आलम,अजीत मेहता और कमलेश कुमार झा शांतिपूर्ण हुए मतदान के बाद अपने-अपने जीत का दावा ठोक रहे थे वहीं पैक्स सदस्यों ने अपना गुप्त मत देकर एक दूसरे प्रत्यासी को उहापोह की स्थिति में डाल दिया था। इस परिपेक्ष्य की बात करें तो  पैक्स के चुनाव के बाद नजीता के लिए टकटकी लगाए पंचायत के पैक्स सदस्य और अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों में से किसी के लिए 18 फरवरी 2021खुशी का सौगात लाया तो किसी के लिए गम लेकर आया।  वैसे आप जानते ही हैं कि हर खेल व चुनाव में एक पक्ष जीत लाता है और एक पक्ष हार। पैक्स चुनाव में खाड़ा की बात करें तो 15 फरवरी को मतदान के बाद मतदाताओं की रुझान के लिए दैनिक आजतक ने पंचायत स्तर से 100 लोगों के सर्वे कराया तो पता चला कि इस फीडबैक सर्वे में मो.अश्फाक आलम को 10-20%,सजन अग्रवाल को 20-25%, अजीत मेहता को 25-35% और कमलेश कुमार झा को 45-50% मत प्राप्त होगा। वोटर लिस्ट के मुताबिक...

महादलित प्रकोष्ठ के खाड़ा पंचायत अध्यक्ष कामो ऋषिदेव के निधन से महादलितों में शोक

Image
उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)। महादलित समाज के महादलित प्रकोष्ठ के पंचात अध्यक्ष कामो ऋषिदेव उम्र करीब 66 वर्ष की निधन से महादलितों में शोक व्याप्त है।ज्ञात हो कि कामो ऋषिदेव का रविवार को सुबह लगभग 8 बजे इनके बीमार रहने के कारण निधन हुई। इनकी मौत की खबर सुनते ही खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,चंदन कुमार झा आदि दर्जनों लोगों ने फौरन पहुंचकर घरवालों को सांत्वना दते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मुखिया ध्रुव ने अपने निजि कोष से उनके दाह संस्कार हेतु परिवार को सहयोग राशि प्रदान किया। कामो ऋषिदेव की बात करें तो वो निडर, निर्भय और निर्भीक होकर महादलित एकता और उनके अधिकार के लिए कार्य करने वाले जाने जाते थे। प्राप्त जानकारी से इन्होने राजद के मुखिया लालू यादव के हाथ से माइक लेकर उनसे बिहार के लिए पहले पंचवर्षीय में उनके मुख्यमंत्रीत्व काल में खर्च किए गए राशि का हिसाब किताब तक मांग लिया था। बताया जाता है कि घटना तब की है जब लालू यादव पहले मुख्यमंत्रीत्व काल के बाद खाड़ा दूसरे पंचवर्षीय में अपने दल के प्रचार के क्रम में एक प्रचार की गाड़ी से आए थे। इनका सरल हृदय का पंचायत के सभी प्रतिनिधि सम्मान दे...

बसनही थाना के सामने हुए गोली कांड की घटना से नाराज स्थानीय व्यवसायियों ने किया बाजारबंद

Image
🔼गोलीबाड़ी में महिला समेत एक पुरुष हुए थे घायल। 🔼घटना के 24 घंटे बाद भी एक आरोपी की भी नहीं हुई गिरफ्तारी। 🔼क्षेत्र में लगातार बढ़ते आपराधिक घटना से नाराज लोगों ने  बसनही थानाध्यक्ष को बसनही से हटाने की कर रहे मांग। सोनवर्षा राज(सहरसा)।  बीते शुक्रवार को बसनही थाना के समक्ष सरेआम गोलीबाड़ी  की घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग समेत महुआ बाजार के व्यवसाइयों ने शनिवार को सभी दुकानें पूर्णतः बन्द कर बसनही पुलिस प्रशाशन का विरोध किया। आक्रोशित व्यवसायी समेत स्थानीय लोगों द्वारा बसनही थानाध्यक्ष को हटाने की मांग की गई। थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार आपराधिक घटना में बढ़ोतरी से लोगों में बसनही थाना पुलिस के प्रति विश्वसनीयता खत्म होती नजर आती है। मालूम हो कि शुक्रवार की शाम बसनही थाना के ठीक सामने जमीनी विवाद को लेकर ताबड़तोड़ गोलीबाड़ी कर महुआ बाजार निवासी शम्भू गुप्ता समेत उनकी 50 वर्षीय भाभी जयमाला देवी को बुरी तरह जख्मी कर दिया था। गोलीबाड़ी की घटना में मलोधा गांव नीवासी दिनेश यादव व सरौनी गांव नीवासी उमेश यादव समेत दर्जनों अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। हालांकि बाजार बन्दी के...

संस्कृत महाविद्यालय पोठिया कटिहार के संस्थापक सह प्रधानाचार्य डॉ चन्द्रशेखर झा हुए पंचतत्व में विलीन,महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने निधन पर की शोक जाहिर

Image
 पटना। कटिहार जिले के पोठिया के रहने वाले संस्कृत महाविद्यालय पोठिया के संस्थापक सह प्रधानाचार्य डॉ चन्द्रशेखर झा के आकस्मिक निधन से परिवार, कॉलेज परिवार के सदस्य सहित क्षेत्र के सभी लोग  मर्माहत है।  https://youtu.be/RQcS5edkk3Y कॉलेज के प्रधान लिपिक मधेपुरा निवासी श्री श्यामानंद झा बताते हैं कि प्रधानाचार्य श्री चन्द्रशेखर झा ने सन 1980 में संस्कृत  महाविद्यालय की स्थापना कटिहार जिले के पोठिया गांव में की थी। सन्  1980 से लगातार कई दशकों तक  महाविद्यालय के बेहतरी के लिये श्री झा संघर्षरत रहे।आज तक लगभग  41 वर्ष के पश्चात भी महाविद्यालय  वित्तरहित से वित्तसहित, अस्थाई संबद्धता से सरकार द्वारा स्थाई संबद्धता दिए जाने के बावजूद महाविद्यालय को 2021 तक अनुदान प्राप्त नहीं हुआ। जबकि कटिहार जिला में संस्कृत महाविद्यालय पोठिया को संस्कृत महाविद्यालय होने का एकमात्र गौरव हासिल है एवं सरकार द्वारा कॉलेज के कुछ शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं आदेशपाल का पद स्वीकृत है। 1980 से लगातार 41 बर्षों तक महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों को सरकारीकरण किए जाने का तोहफ...

किसानों ने की खाड़ा में टूटे नहर की मरम्मती की मांग

Image
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में खाड़ा-बरहकोल के बीच में नहर के टूट जाने से आसपास के किसान परेशान हैं। नहर के टूटने से जहां सैकड़ों एकड़ धान की फसल की क्षति हुई थी वहीं कुछ एकड़ खेतों में अब भी फसल नहीं लग सकी है। किसान सह कांग्रस नेता जवाहर मिश्र उर्फ त्रिभुवन मिश्र,शिवदत्त झा, अरुण झा ,अवधेश कुमार झा, प्रमोद झा ,रिंटू झा सहित दर्जनों किसान ने नहर के मरम्मती हेतु उदाकिशुनगंज अनुमंडलाधिकारी को आवेदन दिया है। आवेदन में सभी किसान ने नहर की मरम्मती हेतु जल्द उचित कार्यवाही किए जाने की प्रार्थना की है।  आवेदन में वर्णित है कि यदि पदाधिकारी का अभी इस ओर ध्यान नहीं जाता है तो वर्षा के मौसम में इस कटाव की भराई नहीं हो सकेगी। जिससे आगामी समय में किसानों की फसल नुकसान की आशंका से गुरेज नहीं किया जा सकता।  श्री मिश्र ने आवेदन को दिखाते हुए कहा कि अनुमंडलाधिकारी आश्वासन तो दिए पर आवेदन को दिए 15-16 दिन बीत जाने पर भी उचित कार्यवाही अबतक नहीं हो सकी है। बताते चलें कि मुरलीगंज-खाड़ा-बेलदौर नहर संथाली टोला और बरहकोल के बीच दोनों ओर टूट जाने के कारण आसपास के किसान धान ...

पैक्स चुनाव पंचायत खाड़ा के अध्यक्ष पद के लिए प्रचार तेज, प्रत्यासी लगा रहे मतदाता दरवार में हाजिरी

Image
 उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)। पंचायत में बिहार सरकार ने कृषि और कृषक के द्वारा खेतीबाड़ी में खाद की उपलब्धता, बचत की आदत, कृषि के लिए ऋण सहित उनके अनाज की बिक्री आदि की सुलभता के लिए प्राथमिक कृषि शाख सहयोग समिति (पैक्स) को पहुंचाकर, इसके लिए योग्य अध्यक्ष और कार्यसमिति सदस्य के गठन के द्वारा कृषि और कृषक को मजबूत किया है। इसी कड़ी में बिहार सरकार ने पैक्स के अध्यक्ष और उनके कार्यसमिति के सदस्य उम्मीदवारों के चयन हेतु 2021 में उदाकिशुनगंज प्रखंड के कई पंचायतों के पैक्स चुनाव के लिए तिथि घोषित किए जाने के बाद तथा चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने के पश्चात सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। वर्तमान में खाड़ा पंचायत में पैक्स चुनाव की सरगर्मी जोरों पर है। प्राथमिक कृषि शाख सहयोग समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों की चुनाव किए जाने की सरकारी घोषणा के बाद पंचायत क्षेत्रों में पैक्स सदस्यों में चुनावी  हलचल तेजी से  बढ़ गई। ज्ञात हो  कि इस चुनावी कार्यक्रम में 30 जनवरी से 2 फरवरी तक नामांकन करने तथा 6 फरवरी को नाम वापसी और 15 फरवरी को मतदान होना है।  पैक्स अध्यक्ष उम्मीदव...

भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित

Image
 उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)। भारतीय जनता पार्टी उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल (मधेपुरा) का प्रशिक्षण शिविर गोपालपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में शनिवार को आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह  ने की। मंच का  संचालन मंडल महामंत्री अजित कुमार सिंह ने किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह प्रशिक्षक भाजपा जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, प्रो. रामहरेश सिंह,विपीन सिंह,सुबोध प्रसाद सिंह एवं जीवन सिंह ने आईटी सेल एवं सैद्धांतिक अधिष्ठान, पंच निष्ठा एवं त्रिविध आधार, संगठन संरचना, संघर्ष आदि विषयों  पर क्रमवार विस्तार से चर्चा कर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के आरंभ में सभी पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र गीत वन्दे मातरम् के पश्चात कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र के सामने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करने के साथ-साथ पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  कार्यक्रम की प्रथम सत्र की प्रारंभिक कड़ी में भाजपा के मंचासीन पदाधिकारी जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार,भाजपा के वर...

मधेपुरा। खाड़ा में शक्ति पीठ के रुप में ख्याति प्राप्त दुर्गा मंदिर में पंच देवता का हुआ मूर्ति स्थापना,श्रद्धालुओं ने जाहिर की खुशी

Image
न्यूज डेस्क। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखण्ड के  खाड़ा पंचायत का दूर्गा मंदिर शक्ति पीठ के रुप में ख्याति प्राप्त दुर्गा मंदिर न केवल धार्मिक बल्कि अध्यात्मिक महत्व को भी दर्शाता है। इस मंदिर में 51 ब्राह्मण कन्याओं द्वारा 8 बजे सुबह चैत्र शुक्ल पक्ष सप्तमी (12 अप्रैल 2019) को पंच देवता की मूर्ति स्थापित की गई।  बताते चलें कि यहां सदियों से पारंपरिक तरीके से दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जाता रहा है। पूजा के दौरान दूर्गा देवी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाती रही है। यहां मॉ चैती दूर्गा का भी भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा का आयोजन किया जाता रहा है । मंदिर कमिटी व ग्रामीणों और प्रशासन के सहयोग से मेले का भी आयोजन खाड़ा बाजार में किया जाता रहा है।  ज्ञात हो कि वर्ष 2019 जनवरी माह से ही डा. निर्मल कुमार झा की अध्यक्षता में   वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,  गोपाल ठाकुर, चंदन कुमार झा,संजीव कश्यप, मोहनानंद झा, अवधेश कुमार झा, राना झा, चंद्रानंद झा सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने दूर्गा मंदिर में स्थाई प्रतिमा (संगमरमर से बनाई गई प्रतिमा) स्थापित करने को लेकर आ...

मधेपुरा । खाड़ा एपीएचसी का सच; स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु 2 एकड़ 59 डिसमिल जमीन उपलब्ध होने के बावजूद सीएस ने सीएम को सौंपा गलत रिपोर्ट 

Image
🔼सिविल सर्जन ने मुख्यमंत्री को सौंपा गलत रिपोर्ट। 🔼कहा-जमीन के अभाव में भवन निर्माण कार्य है बाधित। 🔼जबकि अस्पताल निर्माण हेतु पूर्व से ही खाडा़ पंचायत में जमीन है उपलब्ध। 🔼15 वर्षों से मलबे में तब्दील है खाड़ा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उपकेन्द्र। 🔼जमीन का रैयत स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार । 🔼 विभागीय लापरवाही के कारण भवन निर्माण कार्य अधर में अटका। 🔼 स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विधायक और स्वास्थ्य विभाग का विरोध । उदाकिशुनगंज(मधेपुरा) । उदाकिशुनगंज प्रखंड का सुदुरवर्ती खाड़ा पंचायत में पूर्व निर्मित अस्पताल भवन लगभग 15 वर्षों से मलबे में तब्दील है। खाडा़ का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उपकेन्द्र के लिए स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के नाम जमीन उपलब्ध रहने के बावजूद सीएस मधेपुरा ने अपने रिपोर्ट में कहा कि खाडा़ पंचायत में स्वास्थ्य भवन निर्माण की स्वीकृति प्राप्त है लेकिन जमीन नहीं रहने के कारण निर्माण कार्य बाधित है। जिससे क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश उत्पन्न है। सूबे के सरकार और स्वास्थ्य विभाग के मंत्रियों और अधिकारियों ...

दैनिक आजतक (Dainik Ajtak)

Image
 दैनिक आजतक https://dainilajtak.blogspot.com Dainik Ajtak

【महत्वपूर्ण जानकारियां】 दैनिक आजतक का संवाद से सीधा संबंध संवाददाता का है : सी.के.झा (प्रधान संपादक, दैनिक आजतक।)

Image
🛑 जिसे संवाद प्राप्त हो अथवा जो इस संवाद को पढ़ या सुन पाए---                ♦️अति आवश्यक संदेश♦️ मान्यवर, समाचार प्रेषण का सीधा संबंध ग्राउंड रिपोर्टर से होता है। साक्ष्य के साथ संवाद न्यायपूर्ण और सही माना जाता है। प्रेस और पत्रकारिता से संबंधित सरकारी नियमों को ध्यान में रखकर ही संवाद प्रेषण करना पत्रकारों का कर्तव्य माना जाता है। किसी भी प्रकार के संवाद का वाद-विवाद सीधे तौर पर संवाददाता के द्वारा लिए और प्रस्तुत किए गए साक्ष्य यथा लोगों द्वारा जारी किया गया बयां या उसका गतिविधि (लिखित,आडियो, विडीयो आदि),उपस्थिति, प्रेस विज्ञप्ति, आवेदन, प्राथमिकी एवं आधिकारिक पुष्टि आदि पर आधारित होता है। इसलिए संवाद से संबंधित सारी जबावदेही (संवाददाता के द्वारा भेजे संवाद में  तिथि,स्थान,आंकड़े, अपराध का नेचर,संलिप्त लोग या अपराधी,उपस्थिति,फोटो,आडियो,विडीयो,पत्र   आदि) संवाददाता की ही है। संवाद और संवाद के साक्ष्य का लेना देना मीडिया हाउस (दैनिक आजतक) का नहीं है। धन्यवाद।  सी.के.झा  प्रधान संपादक दैनिक आजतक  Sir/Madam,  News...