मधेपुरा । खाड़ा एपीएचसी का सच; स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु 2 एकड़ 59 डिसमिल जमीन उपलब्ध होने के बावजूद सीएस ने सीएम को सौंपा गलत रिपोर्ट 

🔼सिविल सर्जन ने मुख्यमंत्री को सौंपा गलत रिपोर्ट।

🔼कहा-जमीन के अभाव में भवन निर्माण कार्य है बाधित।

🔼जबकि अस्पताल निर्माण हेतु पूर्व से ही खाडा़ पंचायत में जमीन है उपलब्ध।

🔼15 वर्षों से मलबे में तब्दील है खाड़ा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उपकेन्द्र।

🔼जमीन का रैयत स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार ।

🔼 विभागीय लापरवाही के कारण भवन निर्माण कार्य अधर में अटका।

🔼 स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विधायक और स्वास्थ्य विभाग का विरोध ।

उदाकिशुनगंज(मधेपुरा) ।

उदाकिशुनगंज प्रखंड का सुदुरवर्ती खाड़ा पंचायत में पूर्व निर्मित अस्पताल भवन लगभग 15 वर्षों से मलबे में तब्दील है। खाडा़ का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उपकेन्द्र के लिए स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के नाम जमीन उपलब्ध रहने के बावजूद सीएस मधेपुरा ने अपने रिपोर्ट में कहा कि खाडा़ पंचायत में स्वास्थ्य भवन निर्माण की स्वीकृति प्राप्त है लेकिन जमीन नहीं रहने के कारण निर्माण कार्य बाधित है। जिससे क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश उत्पन्न है।

सूबे के सरकार और स्वास्थ्य विभाग के मंत्रियों और अधिकारियों के खिलाफ विरोध करते हुए आक्रोशित ग्रामीण सुभाष प्रसाद सिंह,शिवधर झा,कामो ऋषिदेव,अशोक मेहता,अशोक कुमार सिंह,अवधेश कुमार सिंह,श्रीनंदन पासवान,श्रीनंदन झा, उमाप्रसाद सिंह,बैजनाथ सिंह,दिगंबर झा,मीना देवी,तारा देवी,हीरा देवी,पुनम देवी आदि ने कहा कि 60 के दशक में अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय और राजकीय बुनियादी विद्यालय  खाड़ा के समीप भौतिक स्वरूप में उप-स्वास्थ्य केन्द्र हुआ करता था। इस केन्द्र में खाड़ा, बुधामा, नयानगर एवं रघुनाथपुर,बराही पंचायत सहित आसपास के इलाकों के लोग ईलाज के लिए आते थे। स्वास्थ्य केंद्र भवन जर्जर होने के बाद पुनः 80 के दशक भवन का जीर्णोद्धार किया गया । समय-समय पर स्वास्थ्य कर्मी रिटायर होते गये और धीरे-धीरे स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल होती चली गई। विभाग उदासीन बना रहा। अबतक सुशासन सरकार का भी इस ओर ध्यान आकृष्ट नहीं हुआ है।

नतीजा लगभग वर्ष 2000 के बाद यह अस्पताल भवन धीरे-धीरे मलबे में तब्दील हो गया। और स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई। वर्ष 2007 में उप स्वास्थ्य केंद्र के अलावे एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की भी स्वीकृति दी गई। तब से लेकर आज तक ना तो उप स्वास्थ्य केंद्र की भवन निर्माण और ना तो अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के दिशा में कोई ठोस पहल किया गया है। स्वास्थ्य भवन निर्माण हेतु जमीन जमीन उपलब्ध रहने के बावजूद और भवन निर्माण की स्वीकृति मिलने के बावजूद भी 15 वर्षों बाद भी खाडा़ का उप स्वास्थ्य केंद्र और अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र भवन विहीन है। हम लोग पिछले कई वर्षों से संघर्ष करते-करते थक चुके हैं अब सिर्फ एक उपाय बचा है कि विधानसभा चुनाव में हम लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे। ऐसे विधायक , सांसद या अन्य नेताओं को वोट देकर क्या फायदा जो हम लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित  बुनियादी सुविधा भी मुहैया नहीं करा सके। हम लोग संपूर्ण पंचायत वासी वोट का निश्चित ही  बहिष्कार करेंगे।

🔼सिविल सर्जन पर सरकार को गुमराह करने का आरोप--

विदित हो कि खाड़ा निवासी भालचन्द्र झा की पत्नी रश्मि झा ने स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्दशा को देखकर फरवरी 2016 को मुख्यमंत्री जनता दरबार में और विभागीय लोक शिकायत निवारण केन्द्र में शिकायत की थी। जिसके जवाबी रिपोर्ट में सिविल सर्जन ने कहा खाडा़ ग्राम में स्वास्थ्य भवन निर्माण की स्वीकृति प्राप्त है जमीन नहीं रहने के कारण निर्माण कार्य बाधित है।

 खाडा़ पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर और मुखिया संघ के अध्यक्ष नयानगर मुखिया अब्दुल अहद ने बीडीओ को लिखित शिकायत किया था कि खाडा़ पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध है। पूर्व में निर्मित भवन काफी जर्जर व पुराना होकर धराशायी हो चुका है। ग्रामीण जनता एवं इसके आसपास के दर्जनों गांवों के निवासियों के लिए जो स्वास्थ्य केंद्र काफी महत्वपूर्ण मायने रखता है। भवन नहीं रहने के कारण कोई चिकित्सा व स्वास्थ्य कर्मी भी यहां नहीं रहते हैं। स्वास्थ्य केंद्र सिर्फ कागज पर संचालित है। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर लोगों को 20 से 30 किलोमीटर की दूरी तय कर उदाकिशुनगंज पीएचसी जाना पड़ता है या नहीं तो 35 से 40 किलोमीटर की दूरी तय कर मधेपुरा जाना पड़ता है। गरीब तबके के लोग झोलाछाप चिकित्सक के इलाज पर ही निर्भर करता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस केंद्र को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी दर्जा दिया जा चुका है। बावजूद स्थिति यहां की काफी बदतर है। 

अस्पताल के कुल 2 एकड़ 59 डिसमिल जमीन का विवरण--

 खाता सं.-1102060298000978,खेसरा न.-2107,08,09,10,व 2114 और रकवा -0.75,0.86,0.55,0.35 एवं 0.08 डिस्मिल जो कि थाना सं.-61 ,मौजा खाड़ा के अभिलेख में दर्ज है।

उदाकिशुनगंज के पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी  के द्वारा यहां की स्थिति का जायजा लेते हुए सिविल सर्जन डीएम सहित अन्य अधिकारी को ज्ञापन देकर चिकित्सालय निर्माण की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया जा चुका है।परंतु अभी तक इस दिशा में स्थिति पूर्ववत ही है।

क्षेत्रीय दौरे के दौरान छ: माह पूर्व वर्तमान विधायक मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा था कि खाडा़ पंचायत में पूर्व से मौजूद स्वास्थ्य विभाग के जमीन पर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन निर्माण की पहल की जा रही है। जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कराया जाएगा। पर अबतब इसे आश्वासन के अलावा कुछ भी नहींं कहा जा सकता है। 

उदाकिशुनगंज चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि सीओ के साथ अंचल अमीन के द्वारा नापी कर जमीन की रिपोर्ट चिकत्सालय भवन निर्माण के लिए सीएस को सोंप दिया गया है। अब जो भी किया जाएगा विभाग के द्वारा किया जाएगा।

रिपोर्ट: डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां