समस्या : बुधामा के सामुदायिक भवन में संचालित ओपी का छत का दिख रहा छड़, टपकते वर्षा के पानी से पुलिस बल परेशान

🔼 खाड़ा में 1975-80 के बीच पहले भी संचालित था पुलिस केम्प। 🔼इस क्षेत्र में बुधामा में 2003 से पुन: स्थापित किया गया केम्प। 🔼बुधामा में सामुदायिक भवन में संचालित ओपी को भवन जिर्णोद्धार की है दरकार। उदाकिशुनगंज ( मधेपुरा )। उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी सुदूर्वर्ती पंचायतों के दर्जनों से अधिक गांवों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बुधामा ओपी (अवलोकन पोस्ट) को प्राप्त है। ओपी में पदस्थापित पुलिस बल सहित प्रभारी इस क्षेत्र के क्राइम कंट्रोल पर पैनी नजर रखते हुए इस क्षेत्र की जनता को सुरक्षा प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। जहां दर्जनों गावों की हजारों की आबादी के लिए सुरक्षा प्रदान करने वाला यह ओपी खगड़िया-सहरसा-मधेपुरा जिला के सीमावर्ती इलाके होने के कारण महत्वपूर्ण है। वहीं बिडंबना कहिए या राजनेताओं और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार ! स्थापना से लेकर आजतक ओपी को अपना जमीन,भवन नसीब नहीं हो पाया है और ना ही पूर्ण अधिकार ही मिल सका है। जबकि इन क्षेत्रों के लोग यहां थाना बनाए जाने हेतु अनेकों बार पदाधिकारी और सरकार को पत्राचार भी कर चुके हैं। मिली सुत्रों की जानकारी से उदाकिश...