1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को लगेगी कोविड-19 वैक्सीन

🔼किसी बीमारी से सम्बंधित प्रमाण पत्र दिखाने की नहीं होगी आवश्यकता। 🔼होली के एक दिन पूर्व तक जिले में 39817 लोगों ने लिया है पहला डोज, 6191 लोगों को लगायी जा चुकी है दूसरी डोज । 🔼परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने 28 मार्च को ली थी जिले में टीकाकरण की स्थिति की जानकारी। सहरसा, 30 मार्च । अभी तक कोरोना वैक्सीन के लिए 45 साल से ऊपर किसी व्यक्ति के तयशुदा बीमारी से ग्रस्त होने पर उसे अपनी बीमारी का प्रमाण पत्र पेश करने के बाद ही कोविड-19 वैक्सीन दिया जा रहा था । लेकिन कोविड टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार के नए फैसले के बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी 1 अप्रैल से 45 साल के ऊपर के सभी व्यक्तियों को टीके लगाए जाएंगे।इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन की तैयारी में जुटा है | उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में पिछले 23 मार्च को फैसला हुआ था कि 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लगाया जाएगा, भले ही उसे कोई बीमारी नहीं हो। विदित हो कि कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत जिले में 16 जनव...