जीविका कैडर संघ ने की बैठक, मानदेय को लेकर बिहार सरकार को दी चेतावनी

🔴एसबीजेएस हाई स्कूल उदाकिशुनगंज में जीविका कैडर ने जलाई मानदेय की आदेश की प्रति।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज में जीविका कैडर संघ की  बैठक एस बी जे एस उच्च विद्यालय के  प्रांगण में 6 सितंबर को प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में जीविका के द्वारा दिनांक-02.09.2024 को जारी संशोधित सामुदायिक कैडर मानदेय की  कार्यालय की आदेश की प्रति जलाकर प्रतिकार किया गया। 

कैडरों का कहना है कि सरकार द्वारा कैडर के साथ छल किया गया है। कैडर अब सड़क पर उतर कर आर - पार के मूड में है। इस मौके पर कैडरों ने शपथ लिया है कि सरकार ने कैडर मानदेय पॉलिसी नहीं बदला तो हम 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में सरकार बदल देंगे। 

प्रमोद ने कहा कि कि "जीविका" माननीय मुख्यमंत्री जी की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। जिसने बिहार कि सूरत बदलने का हरसंभव प्रयास किया। ग्रामीण क्षेत्रों में बदलाव की बयार जो आज दिख रही है उसमें जीविका का एक बड़ा योगदान हैं। लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा हैं कि आज जीविका में कार्यरत लगभग 1.5 लाख कैडरों का मानदेय भुगतान पद्धति बिल्कुल बंधुआ मजदूर वाली है। जिसमें 90% महिला कैडर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जीविका प्रबंधन से कई बार अनुरोध करने पर भी अभी तक उसमें कोई पहल नहीं हो पाया है। जिससे जीविका कैडरों के बीच जीविका प्रबंधन और सरकार के प्रति असंतोष व्याप्त है। सभी कैडर अल्प मानदेय पर काम करने वाले गरीब तबके के लोग हैं। उनके सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। इसलिए कैडर मानदेय भुगतान हेतु जारी आदेश को अबिलम्ब बदला जाय। 

इस मौके पर प्रखंड सचिव वरुण कुमार, महासचिव सनोज कुमार मुखिया, कोषाध्यक्ष प्रणव कुमार ,अभय,बिपीन,  रोशन,रवि, बिरेंद्र,मनोज,खुर्शीद आलम, रूपेश,अनमोल,धीरेन,राहुल,नवीन मिश्रा, भूपेंद्र, पियूष,चंदन,मल्लिक ठाकुर, बिनोद सिंह,रोशन, रबीन रीना कुमारी,निधि कुमारी,पूजा कुमारी, पल्लवी,सरिता कुमारी,संजू ,शबनम कुमारी, गुलजन कुमारी,सुनीता देवी सहित सैकड़ों जीविका कैडर और दीदी उपस्थित थी।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां