स्व.श्रृंगेश झा के स्मृति में बुधामा ब्रह्म स्थान में कनिष्ठ पुत्र मोती ने लगाया स्टील का ग्रील

🔴 धर्म में आस्था रखने वाले श्रृंगेश झा थे एक भाजपा नेता।

🔴 भागीरथी प्रयास से भाजपा का कुनबा उदाकिशुनगंज पश्चिमी क्षेत्र में बढ़ाया था।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

कहावत है "जहां चाह वहां राह"। भारत वैसे भी महान संत,महान देशभक्त,दार्शनिक एवं दानी राजा से भरा-पूरा है। 

भक्ति करने का तरीका भी भक्तों का अलग-अलग बताया जाता है। इसी परिप्रेक्ष्य में उदाकिशुनगंज प्रखंड के बुधामा पंचायत में भी भाजपा नेता स्व.श्रृंगेश झा के कनिष्ठ पुत्र मोती ने देवस्थल में स्टील का  ग्रील लगवाकर छोटा सा प्रयास कर पिता के स्मृति को सहेजने का कार्य किया है। 

ज्ञातव्य हो कि श्रृंगेश झा का जन्म बिहार के मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत बुधामा पंचायत में 1953 में एक किसान परिवार में हुआ था और 63 की उम्र में सन 2016 में बिहार के गया जिला में भरा-पूरा परिवार छोड़ वो चल बसे। परिवार को साथ लेकर दो बेटा- पिंटू तथा मोती और एक पुत्री रानी मिश्रा अपनी मां अरुणा देवी के साथ आगे बढ़ें। इसी दरम्यान इनकी मां अरुणा भी गया में बड़े बेटे के पास ही 2024 में चल बसीं।

बताते चलें कि श्रृंगेश झा भाजपा नेता थे। इनके ही भागीरथी प्रयास ने उदाकिशुनगंज पश्चिमी में लोगों को भाजपा के प्रति जागरूक कर और इन्हें जोड़कर पार्टी को मजबूत किया। इसके साथ ही पूजा-पाठ और धर्म-कर्म में भी गांव में श्रृगेश झा आगे रहते थे। बताया जाता है कि सावन माह में वो एक माह बिल्वपत्र का भोजन कर भक्तिभाव से रहते हुए शिवभक्तों में सुमार थे। 

इन्हीं के स्मृति में इनका कनिष्ठ पुत्र मोती जो "टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड" यूएसए के ऑस्टीन में कार्यरत हैं, बुधामा पंचायत के बुधामा गोठ बस्ती में भोला मंदिर के बगल में अवस्थित ब्रह्म स्थान में करीब 80 हजार रुपए का दान देकर अपने पिता की स्मृतियां सहेजने का एक छोटा प्रयास किया है। मंदिर में गांव के कई प्रबुद्ध नागरिक से वो खुद ब्रह्म बाबा के देवस्थल में करीब दो क्विंटल का "स्टील का ग्रील" लगाए जाने हेतु प्रस्ताव दिया। जिसे मोती ने पुरा कर दिखाया।

मोती ने कहा कि हम अपने पिता के स्मृति में यह कार्य किए हैं। देवस्थल में सभी लोगों की आपसी सहमति से स्टील के बने ग्रील पर श्रृंगेश झा का नाम लिखकर उनका नाम अमर कर दिया। उन्होंने कहा कि अपने पंचायत में धर्म-कर्म में भागीदारी बनकर पिताजी एवं माता जी के नाम को अमर करने का प्रयास निरंतर चलता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस लायक हमें माता -पिता ने बनाया है तो हम कभी भी ऐसे धार्मिक कार्य करने से अलग नहीं हो सकते।

इस धार्मिक कार्य की पूर्व मुखिया रितेश कुमार सिंह,पूर्व उपमुखिया नीरज कुमार झा,राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रखंड प्रवक्ता चंदन कुमार झा,पत्रकार संजीव कुमार कश्यप,गुड्डु कुमार झा,सुमन कुमार सिंह,भाजपा नेता सुबोध चौधरी गणगण, वर्तमान सरपंच मनोज कुमार सिंह, पूर्व सरपंच मुकेश कुमार सिंह, शशिशेखर मिश्रा,पूर्व उपसरपंच नवकांत झा,अधिवक्ता आदित्यनाथ झा,उमेश मंडल,बिमल कुमार झा आदि ने सराहना की है।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां