Posts

Showing posts from October, 2022

मधेपुरा। खाड़ा में छठ व्रतियों ने अपने आवास पर तालाब बनाकर की सूर्योपासना, उगते हुए सूर्य के अर्ध्य के साथ छठ महापर्व का हुआ समापन

Image
 🔼खाड़ा में छठ व्रतियों ने अपने आवास पर तालाब बनाकर एवं निजी तालाबों में की सूर्योपासना। 🔼सायं काल एवं सुबह को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना। 🔼सुबह के अर्थ्य के साथ हुआ छठ पर्व का समापन। गुड्डु कुमार ठाकुर/खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा पंचायत में छठ पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। गांव में बने तालाब एवं छठ व्रती अपने दरवाजे पर, मोहल्ले में तालाब का निर्माण कर एवं निजी तालाबों पर भगवान भास्कर को सायं का पहला अर्घ्य तथा सुबह के दूसरे अर्घ्य से भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की।  इसके साथ ही सोमवार 31 अक्टूबर को अहले सुबह उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देते हुए  छठ पर्व सम्पन्न किया।  इस अवसर पर खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-8 एवं 6 सहित अन्य वार्डों में भी  ग्रामीणों द्वारा अपने दरवाजे पर तालाब का निर्माण कर भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठ पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  महापर्व छठ में अस्तांजलगामी भाष्कर को अर्ध्य देने के साथ रविवार को तीसरा दिन तथा सोमवार 31 के अहले सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ का समापन हुआ।...

मधेपुरा। खाड़ा में छठ व्रतियों ने छठ घाट पर डूबते सूर्य को दिया पहला अर्घ्य

Image
गुड्डु कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा पंचायत में छठ पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। गांव में बने तालाब साथ-साथ छठव्रती अपने दरवाजे पर, मोहल्ले में तालाब का निर्माण कर भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिए।  इस अवसर पर खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-8 एवं 6 सहित अन्य वार्डों में ग्रामीणों द्वारा तालाब का निर्माण कर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया।  महापर्व छठ का आज रविवार को तीसरा दिन है। आज अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया गया है। 31 अक्टूबर को यानी सोमवार को उगते हुए सूरज को अर्घ्य देंगे। उसके बाद छठ महापर्व का समापन हो जाएगा। इस अवसर पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, संपादक सी.के.झा, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्णियां जिला की महामंत्री अनुपम कुमारी, पत्रकार संजीव कश्यप, पत्रकार सह कोलटेक पेट्रोकेमिकल्स के उपाध्यक्ष पवन कुमार झा, सेवानिवृत्त फौजी अनिल प्रसाद सिंह,मनीष सिंह,आश फाॅण्डेशन के सचिव दिनेश कुमार झा, पैक्स अध्यक्ष कमलेश झा, मंजय प्रसाद सिंह, अनंत झा,नारायण झा,अमन आर्य,राहुल कुमार, दिव्यांषु रिशु,सत्यानंद  मिश्रा, विभाकर झा,गोपालचंद...

मधेपुरा। मुखिया ध्रुव ने ग्रामीण युवाओं के साथ मिलकर किया छठ पर्व पर सड़क की सफाई,,दिया स्वच्छता का संदेश

Image
 गुड्डु कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।  उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के खाड़ा पंचायत में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने ग्रामीण युवाओं के साथ मिलकर रविवार को छठ पूजा के सायं अर्घ्य के शुभ अवसर पर स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम चलाकर पूरे गांव व बाजार की सड़कों की सफाई की ।  इस दौरान मुखिया ध्रुव संग दर्जनों युवाओं ने खाड़ा गांव के छठ घाट तक जाने वाली हर सड़कों पर झाड़ू लगाया। कचरा को एक जगह जमा कर निस्तारित किया।  🔼मुखिया ध्रुव ने कहा : मुखिया ध्रुव ने इस स्वच्छता अभियान द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया गया कि कूड़े - कचरे को जहां -तहाँ न फेंके तथा खुले में शौच से पूरी तरह परहेज करें । युवाओं द्वारा छठ घाट,बिषहरी स्थान,दूर्गा स्थान,काली स्थान, शिव मंदिर प्रांगण आदि देवस्थलों की भी सफाई की गई l  🔼सी.के.झा ने कहा : मौके पर संपादक सी.के.झा ने कहा कि हर वर्ष छठ पूजा के शुभ अवसर पर मुखिया ध्रुव तथा युवाओं द्वारा सफाई कार्यक्रम चलाया जाता रहा है,जिससे छठ व्रतियों को कोई परेशानी...

मधेपुरा। नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरु,घाटों की सफाई जोरों पर, पर्व को ले प्रशासन सतर्क

Image
🔼आज शुक्रवार 28 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ छठ हुआ शुरु । 🔼29 अक्टूबर को खड़ना, 30 को सायं अर्घ्य और 31 को सुबह के अर्घ्य के साथ छठ पर्व का होगा समापन। मधेपुरा। मधेपुरा जिले में भक्तों ने छठ महापर्व को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। छठ पर्व मनाने के लिए उदाकिशुनगंज प्रखंड सह थाना के पंचायत खाड़ा सहित क्षेत्र के अनेक गांव के लोगों द्वारा छठ घाट की साफ-सफाई करवाई जा रही है। शुक्रवार 28 अक्टूबर को  नहाय खाय के साथ चार दिनों का यह पर्व आरंभ हो गया है। 🔼संपादक सी.के.झा (चंदन कुमार झा) के अनुसार : संपादक सह नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा (चंदन कुमार झा) ने कहा कि छठ पर्व को मनाने के लिए घाट की साफ-सफाई शुरु है। घाट की सफाई के बाद उसे लोगों द्वारा सजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाड़ा पंचायत व इसके आसपास प्रत्येक वर्ष छठ पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है। जिसमें दूर-दराज से आकर भी लोग हिस्सा लेते हैं। इसके अलावा भजन कीर्तन से क्षेत्र भक्तिमय रहता है। इस महापर्व में सभी वर्गों के लोग आस्था के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। 🔼29 को खड़ना, 30 अक्टूबर को सायं अर्...

मधेपुरा। पत्रकारों ने उदाकिशुनगंज में हर्षोल्लास के साथ नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का मनाया पांचवां स्थापना दिवस

Image
उ दाकिशुनगंज (मधेपुरा)। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय के थाना चौक स्थित कला भवन में पत्रकारों ने नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 5वां स्थापना दिवस मनाया। एनजेए का स्थापना दिवस समारोह पत्रकार सह अधिवक्ता नीरज मिश्रा एवं उदाकिशुनगंज अनुमंडल के पूर्व अध्यक्ष  अभिमन्यु सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को हर्सोल्लास के साथ  आयोजित की गई । इस अवसर पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़े सभी पत्रकारों ने सामुहिक रूप से केक काट कर खुशियां मनाई तथा एकजूटता भी प्रदर्शित की। पत्रकार सह अधिवक्ता नीरज मिश्रा एवं अनुमंडल के पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की स्‍थापना और उद्देश्‍यों के विषय में बताया और कहा कि एनजेए एकलौता ऐसा संगठन है जो नि:स्‍वार्थ भाव से बगैर किसी लाभ की अपेक्षा के पत्रकारों के हित के लिये कार्य करता है।  🔼एनजेए के बिहार के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा ने कहा : मौके पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार सह एनजेए के प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सी.के.झा ने पत्रकारों के हितों के लिए संगठन की मजबूती संबंधी कई अहम सुझाव दिए। श्री ...

मधेपुरा। घर घुसकर मारपीट एवं आपराधिक कृत्य करने पर चौदह लोगों पर मामला दर्ज

Image
गुड्डु कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।  मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधामा ओपी अन्तर्गत बुधामा पंचायत निवासी प्रदीप साह के आवेदन पर चौदह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।  मालूम हो कि बुधामा वार्ड नंबर-6 नाई टोला निवासी प्रदीप साह पिता स्व.गणेशी साह द्वारा यह प्राथमिकी चौदह लोगों के विरुद्ध घर घूसकर गाली -गलौज,मारपीट, लूटपाट,स्त्री लज्जा भंग करने एवं आपराधिक कृत्य आदि करने पर करवाई है।  प्रदीप साह द्वारा 4 अक्टूबर को थाना में दिए आवेदन द्वारा घटना 3 अक्टूबर की बताई है। जिसमें कमलेश्वरी मंडल,विपीन मंडल,सुजीत कुमार,अरुण मंडल,सिवेन्द्र मंडल,प्रमोद मंडल,विकास मंडल,नरेश मंडल,सौरभ कुमार,बच्चन मंडल,पप्पू मंडल,बबलू मंडल,रंजन मंडल,संजीत मंडल सहित चौदह लोगों द्वारा हरवे-हथियार के साथ प्रदीप साह के घर घूसकर गाली-गलौज, मारपीट,लूटपाट,स्त्री लज्जा भंग करने,तोड़-फोड़ एवं जेब से पैसे निकालने जैसे कुकृत्य जघन्य अपराध किए जाने का मामला बताया गया है।  थाना प्रशासन ने पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी संख्या-333/22 दिनांक-5/10/22 दर्ज कर कार्रवाई जारी कर दी है। प्रदी...

मधेपुरा। दशमीं पूजा के साथ खाड़ा में दशहरा का शांतिपूर्ण समापन, लोगों ने पूजा कमिटी को दिया धन्यवाद

Image
गुड्डु  कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा बाजार स्थित मां दुर्गा मंदिर में दशहरा का त्योहार नवरात्रि के बलिप्रदान के बाद दशमीं के दिन या इसके उपरांत दुर्गे की विदाई उनके स्थापित कलश के साथ की जाती रही है। इस साल भी शांतिपूर्ण ढंग से  दशमीं बुद्धवार के दिन कलश विसर्जित किया गया।  बताते चलें कि मां दुर्गे की सफेद पत्थरों द्वारा बनी तथा स्थापित की गई स्थाई प्रतिमा को दशहरा में श्रद्धालुओं द्वारा मनोहर और भव्य रुप से सजाई गयी थी। हर वर्ष की भांति दशहरा इस वर्ष सोमवार को कलश स्थापना से शुरु होकर नवमीं को बलिप्रदान के बाद बुद्धवार दशमीं को दुर्गा प्रतिमा सहित  कलश विसर्जन किया गया। जहां मां की अस्थाई प्रतिमाएं बनाई जाती है वहां प्रतिमा सहित कलश और जहां स्थाई प्रतिमा बनी है वहां कलश को विसर्जित कर पूजा समापन की जाती रही है। ⚫शांतिपूर्ण पूजा समापन पर पूजा  कमिटी की हुई सराहना :  शांतिपूर्ण पूजा समापन पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,एनजेए के बिहार प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सह खबरों की तह तक एवं बिहार न्यूज के बिहार संपाद...

मधेपुरा। शांतिपूर्ण माहोल में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर सशस्त्र बल, पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की हुई प्रतिन्युक्ति,रखी जाएगी कड़ी नजर

Image
🔼 दुर्गा पूजा समिति सहित श्रद्धालुओं को कोविड को देखते हुए पूजा अर्चना करने की सलाह। 🔼पूजा के समय विधि व्यवस्था में खलल डाली तो कानूनी कार्रवाई तय। गुड्डु कुमार ठाकुर  /खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहोल में दुर्गा पूजा मनाए जाने हेतु मधेपुरा जिला प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी किया है। पूजा में चुस्त-दुरूस्त एवं चाकचौबंद विधि व्यवस्था को लेकर जिला के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों के दुर्गा मंदिर सहित आसपास के क्षेत्रों में सशस्त्र पुलिस बल,पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी सहित रिजर्व दंडाधिकारी को प्रतिन्युक्ति किया गया है। यह व्यवस्था पूजा स्थलों पर तथा आसपास के क्षेत्रों में मधेपुरा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 2 अक्तूबर से 6 अक्तूबर (मूर्ति विसर्जन) तक के लिए की गई है। नियुक्त दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल पूजा व मेला के दौरान श्रद्धालुओं तथा लोगों की सुविधाएं और असामाजिक तत्वों पर नजर के साथ-साथ  तमाम छोटे-बड़े गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखेंगे। सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन्न हो, इसके साथ-साथ प्रशासनिक वि...