मधेपुरा। ऑनलाइन आवेदन करके घर बैठे लाभुक ले सकते हैं कन्या उत्थान योजना का लाभ

मधेपुरा। विभागीय निदेशानुसार जिले में सभी आगनवाड़ी केंद्र एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रत्येक शनिवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें योग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त किया जा रहा और लंबित आवेदनों का निष्पादन किया जा रहा है। 

योग्य लाभुक अपना आवेदन नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र या सबंधित बाल विकास परियोजना में जमा कर लाभ ले सकते है। इसी क्रम जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मो0 कबीर के निदेशानुसार शनिवार को जिला समन्वयक एवं जिला कार्यक्रम सहायक द्वारा विभिन्न परियोजना का भ्रमण किया गया।

बाल विकास परियोजना कार्यालय, मधेपुरा सदर भ्रमण के क्रम में जिला समन्वयक मो0 इमरान आलम द्वारा बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत  पहली बार माँ बनने वाली गर्भवती/धातृ महिलाओं को सशर्त तीन किस्तो में पाँच हजार रुपये की सहायता दिया जाता है। इस योजना अंतर्गत ऐसे लाभुक जिन्होंने तीनों किस्तों की पात्रता पूरी कर ली है और अबतक लाभ से वंचित है या जिनका प्रथम जीवित संतान 15 माह से कम का हो वे अपना आवेदन जमा कर लाभ प्राप्त कर सकते है।

   श्रीमती शबाना प्रवीण (बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मधेपुरा सदर) द्वारा बताया गया कि कैम्प के दौरान योग्य लाभुकों से आवेदन लिया जा रहा है और  मुख्यमंत्री सुकन्या योजना अंतर्गत पंजीकृत लाभुकों का बाउंड भी वितरण किया जा रहा है। पंजीकृत लाभुक परियोजना कार्यालय से संपर्क कर अपना बाउंड प्राप्त कर सकते है। 

वहीं दूसरी ओर जिला कार्यक्रम सहायक श्री राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि कन्या उत्थान योजना का लाभ दो संतान तक में यदि कन्या शिशु हो तो देय है। इस योजना अंतर्गत कन्या शिशु के जन्म पर 0-1 वर्ष तक में शिशु के माता के खाते में 2000/- रुपये तथा कन्या शिशु के 01 वर्ष पूरे होने तथा शिशु के आधार पंजीकरण के बाद पुनः माता के खाता में 1000/- रुपये दिया जाता है । 

कन्या उत्थान योजना का लाभ लाभुक घर बैठे www.icdsbih.gov.in  पर दिए गए लिंक के माध्यम के ऑनलाइन आवेदन करके ले सकते है ।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां