सहरसा। शोशल मीडिया आज एक दो धारी हथियार है,जिम्मेदारी और समझदारी से करें प्रयोग : शिवदीप लांडे
सहरसा। शोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक संदेश पोस्ट और शेयर कर सामाजिक वातावरण दूषित करने की कोशिश करने वालों के उपर कार्यवाई की जा रही है। आपत्ति जनक वीडियो या मैसेज को पोस्ट करना तथा इसे शेयर करना यूजर को भारी पर रहा है। आज गुरुवार 10 फरवरी 2022 को लगभग 6 बजे शाम में कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे द्वारा अपने फेसबुक आइडी पर अपना एक संदेश से वैसे लोगों पर शख्त कानूनी कार्रवाई करने की बातें लिखी गई है और इससे बचने की हिदायत और सलाह भी दी है।
दरअसल उन्होंने अपने फेसबुक आइडी पर आज शाम लगभग 6 बजे एक मैसेज लिखा है कि "चार दिन पूर्व सरस्वती पूजा के दौरान मेरे कार्य सीमा अधीन क्षेत्र को नामांकित कर समाजिक संतुलन बिगारने को ध्यान में रख किसी व्यक्ति ने अपने शोशल मीडिया के हवाले से एक पोस्ट साझा किया। जो कि पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद दावा कर रहा था । ऐसे किसी भी कृत को मैं स्वीकार नहीं करूॅगा और आज सहरसा जिला पुलिस ने संज्ञान लेते हुए उस व्यक्ति पर FIR (एफआइआर) दर्ज किया है।"
"शोशल मीडिया आज एक दो धारी हथियार है, जिम्मेदारी और समझदारी से इसका प्रयोग करें।"
बताया जा रहा है कि ऐसा तब हुआ है जब एक भ्रामक वीडियो शोशल मिडिया पर पोस्ट किया गया पाया गया। कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे ने इस तरह के भ्रामक और सामाजिक वातावरण को दूषित करने की कोशिश करने के आरोप में तथाकथित विडियो को लेकर FIR दर्ज कर कार्यवाई किए जाने की सूचना फेसबूक पर शेयर की है।
इससे सभी शोशल मीडिया यूजर को एक खास हिदायत मिलती है कि किसी भी आपत्ति जनक विडियो अथवा मैसेज को पोस्ट ना करे और इसे शेयर भी करने से परहेज़ करे। इस तरह के पोस्ट से सामाजिक वातावरण दूषित करने की कोशिश है। ऐसे में उनपर विधिसम्मत कार्रवाही की जा सकती है।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक