मधेपुरा । किसान सम्मान निधि लाभुकों के भौतिक सत्यापन हेतु 3 जून को खाड़ा में पुन: लगेगा कैंप, लाभुक करा लें भौतिक सत्यापन

🔴 छूटे हुए किसान 3 जून को करा लें किसान सम्मान निधि योजना का भौतिक सत्यापन। 🔴 भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले किसान, किसान सम्मान निधि के लाभ से रह सकते हैं वंचित। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत में पुन: 3 जून को किसान सम्मान निधि लाभुकों का भौतिक सत्यापन हेतु कैंप लगाया जाएगा। यह कैंप वार्ड नंबर-4 खाड़ा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के परिसर में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में दोबारा आयोजित की जाएगी। इस आशय की जानकारी खाड़ा पंचायत के किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक ने दी है। बता दें कि 26 मई शुक्रवार को किसान सम्मान निधि लाभूकों के लिए खाड़ा में एक बार पहले कैंप आयोजित की जा चुकी है। जिसमें कुछ लाभुकों ने भौतिक सत्यापन हेतु पति-पत्नी का आधार कार्ड,बैंक खाता,किसान रजिस्ट्रेशन,रसीद आदि कागजात की छाया प्रति जमा करवाया था। परन्तु अधिकांश लाभार्थी अपना भौतिक सत्यापन हेतु कागजात नहीं जमा करवाया है। जिसके लिए दोबारा कैंप का आयोजन 3 जून को किया गया है। किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक ने कहा कि ऐसे किसान सम्मान निधि लाभुक जो अबतक भौतिक सत्...