भागलपुर। राधा रानी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले मिस्टर एण्ड मिस परफेक्ट भागलपुर का ग्राण्ड फिनाले हुआ सम्पन्न
भागलपुर की वर्तमान मेयर डाक्टर वसुंधरा ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन।
राधा रानी प्रोडक्शन हाउस भागलपुर ने मॉडलिंग के क्षेत्र में मचाया धूम ।
पवन कुमार झा/भागलपुर।
भागलपुर तिलकामांझी स्थित एक होटल में राधा रानी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले मिस्टर एण्ड मिस परफेक्ट भागलपुर का ग्राण्ड फिनाले सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में भागलपुर, बांका ,मुंगेर, के प्रतिभागियों ने अपने-अपने कला के माध्यम से दर्शकों के साथ-साथ जजों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ा।
कार्यक्रम का उद्घाटन भागलपुर की वर्तमान मेयर डाक्टर वसुंधरा ने दीप प्रज्वलित कर किया । एक तरफ जहां दर्शकों के साथ-साथ जजेज एवं आए हुए आगन्तुकों ने राधा रानी प्रोडक्शन हाउस के संस्थापक सह आयोजनकर्ता चंदन कुमार के द्वारा किए गए आयोजन की काफी सराहना की , तो वहीं चंदन कुमार ने शिव शंकर की खूब तारीफ की और उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शिव शंकर सर ने काफी मेहनत की और इनके सार्थक प्रयास से हीं आयोजन सफल हुआ।
सभी प्रतिभागियों को मोंमेंटो एवं सर्टिफिकेट राधा रानी प्रोडक्शन हाउस के द्वारा दिया गया।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक