मधेपुरा। कलश शोभायात्रा के साथ शिनवारा में तीन दिवसीय रामध्वनी महायज्ञ प्रारंभ

गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।

उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के सिनवारा में रविवार को कलश शोभायात्रा के साथ धूमधाम से तीन दिवसीय रामध्वनी महायज्ञ प्रारंभ किया गया।

इस कलश शोभायात्रा में 151 कन्याओं ने भाग लिया। सभी कन्याओं ने बुधामा स्थित सार्वजनिक काली मंदिर पोखर से जल भरकर पूरे गांव भ्रमण करते हुए शिनवारा में यज्ञ स्थल पर जल रखकर यज्ञारंभ किया। 

मेला कमेटी के सदस्य केदार ऋषिदेव, लुरी राम, कैलाश राम, जनक राम व अन्य ने बताया की इस रामधुनी महायज्ञ में नेपाल से रंजिता मंडली, भवड़ा से रतन मंडली, पुरैनी से कैलाश निराला सहित महिला मंडली द्वारा गायन प्रस्तुत किया जाएगा। 

इस कलश शोभायात्रा में खाड़ा पंचायत के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,अरुण तांती,गंगाधर झा, विष्णुकांत झा, ज्योतिष कुमार झा, प्रदीप कुमार झा, दयानंद झा,शंभू चौधरी, अवधेश कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह,राज किशोर राम सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्तजन मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां