मधेपुरा। मक्के की पैदावार अच्छी पर कम हो रही कीमत से किसान मायूस

🔴 मक्के की कीमत में लगातार हो रही गिरावट से किसान निराश।

 पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। 

प्रखंड क्षेत्र के मेहनतकश किसान और किसान मजदूर द्वारा मक्के की खेती व्यापक पैमाने पर की जाती है। यहां के किसान और किसान मजदूर मक्के की पैदावार कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने तथा परिवार के भरण-पोषण के लिए व्यावसायिक मक्के की खेती करते हैं। लेकिन मक्के की कीमत में गिरावट से किसानों में काफी निराश देखी जा रही है।

बताते चलें कि इस वर्ष अन्य वर्ष की भांति  किसानों ने बेहतर मक्का उत्पादन किया है। इसके बावजूद भी उन्हें उचित आर्थिक लाभ नहीं मिल पा रहा है। उदाकिशुनगंज के विभिन्न पंचायतों में से खाड़ा पंचायत के कुछ किसानों की मानें तो अप्रैल माह के पहला सप्ताह तक मक्का प्रति क्विंटल ₹2100 से ₹2200 तक बिक रहा था लेकिन अब महज ₹1600 से  ₹1700 प्रति क्विंटल हो गया है। किसान कहते हैं कि मक्का को तैयार करने में बहुत अधिक कठिनाई होती है।

 वहीं बुधामा, नयानगर, जोतैली, बीरीरणपाल, शाहजादपुर पंचायत सहित अन्य पंचायत के किसानों की मानें तो इस साल मक्के की पैदावार अच्छी हुई है। इस वर्ष मक्के की अच्छे पैदावार के कारण अगले फसल के लिए पूंजी की चिंता एकदम नहीं थी। परंतु अभी जो मक्के का वर्तमान बाजार भाव है उससे मक्के की खेती में हुए खर्च के पैसे भी नहीं निकल सकेगा। जिसके कारण सभी मंसूबों पर हमलोगों का पानी फिर सा गया है। 

किसानों का कहना है कि यदि मक्के का बाजार भाव ₹2200 से ₹2500 हो जाता तो हमलोग और भी अच्छी व्यावसायिक खेती हेतु जान लगा पाते।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां