मधेपुरा। नयानगर में ग्राम सभा सह जनसुनवाई आयोजित,अंकेक्षण रहा संतोषजनक
🔴 नयानगर पंचायत का अंकेक्षण रहा संतोषजनक।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार। उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नयानगर पंचायत भवन में ग्राम सभा सह जनसुनवाई आयोजित की गई। जन सुनवाई में मनरेगा, जनवितरण प्रणाली एवं शौचालय निर्माण आदि से संबंधित सुनवाई हुई।
मुख्य रूप से पंचायत में लगातार हो रही जांच में सामाजिक अंकेक्षण टीम ने शनिवार को अंतिम दिन ग्राम सभा का आयोजन किया। ग्राम सभा नयानगर पंचायत भवन में आयोजित की गई। ग्राम सभा की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक पदमाकर झा ने किया। सामाजिक अंकेक्षण नयानगर की टीम में विनीता देवी, पिंकी देवी, दुर्गा कुमारी, रेशमी राज एवं आशा देवी सामाजिक अंकेक्षण का कार्य कर रही थी।
टीम लीडर विनीता देवी ने कहा कि इस पंचायत में विगत 5 दिनो से अपने टीम के सदस्यों के साथ हर वार्ड में घर-घर जाकर शौचालय, मनरेगा एवं जन वितरण प्रणाली के बारे में जानकारी लिया गया है। जिसमें सभी कुछ संतोषजनक पाया गया है।
ग्राम सभा में मुखिया प्रतिनिधि रूपेश झा,विपिन कुमार सिंह एवं ग्रामीण नरेश दास, प्रदीप शर्मा, रामचंद्र पासवान, वार्ड सदस्य अरविंद मंडल, नरेश दास, डीलर उदयकांत झा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक