मधेपुरा। 551 कन्याओं के साथ निकली कलश शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।
उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के खाड़ा बाज़ार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को कलश शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय रामध्वनी महायज्ञ आरंभ किया गया। रामध्वनि महायज्ञ को आरंभ करने से पूर्व की गई कलश शोभायात्रा में 551 कन्याओं ने भाग ली।
कुमारी कन्याओं द्वारा बुधामा स्थित सार्वजनिक काली मंदिर के पोखर से जल भरकर पूरे गांव भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप में कलश स्थापित कर यज्ञ आरम्भ किया गया। कलश शोभायात्रा में जय श्री राम,जय हनुमान के साथ अन्य नारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान तथा वातावरण भक्तिमय रहा।
तीन दिवसीय रामध्वनि महायज्ञ कमिटी के प्रमुख सदस्य गोपाल ठाकुर, सदस्य सुशील अग्रवाल, बद्री केसरी, विजेंद्र शर्मा, नवल झा, चन्द्रानन झा,संजय केसरी, ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी पंचायत वासियों के सहयोग से तीन दिवसीय मेला का आयोजन रखा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि रामध्वनी में दूरदराज से बकिया मंडली ,बेलारी मंडली,कोपा मंडली , शेखपुरा मंडली,नबटोल मंडली के साथ-साथ नेपाल की महिला मंडली द्वारा रामध्वनि कीर्तन एवं रामलीला भी प्रस्तुत किया जाएगा।
कलश शोभायात्रा में जिला परिषद सुनीला देवी, मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, सरपंच मुन्नी देवी,समाजसेवी रघुनंदन मिश्र,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह, मिथुन पासवान, जितेंद्र पंडित, वार्ड सदस्य रंजीत ठाकुर, राजकिशोर राम, आनंद कुमार, अनोज मंडल, डा. राजेश कुमार उर्फ मुन्ना,डा.प्रवेश मेहता,भूषण शर्मा,घोलट मंडल,संदीप अग्रवाल,मनोज मंडल,शंकर मंडल, रामबाबू साह, राजकिशोर साह, शंकर केसरी,काशी केसरी, नीतिश कुमार,दीपक शर्मा सहित सैंकड़ों युवाओं और भक्तजनों के साथ-साथ बुधामा ओपी का आधे दर्जन पुलिस बल भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक