भाजपाइयों ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का मनाया बलिदान दिवस,दी श्रद्धांजलि

🟠 राष्ट्र के लिए जीवन समर्पित करने वाले महामानव को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि।

🟠 डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किए याद।

रिपोर्ट : दैनिक आजतक डेस्क।

उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में वार्ड नंबर-8 स्थित श्यामानंद झा के निज आवास पर सोमवार 23 जून को करीब ढाई बजे दिन में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम वन्दे मातरम् से प्रारंभ हुई। कार्यक्रम में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर सभी ने बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके कृतित्व को याद किए। 

इसके साथ ही भाजपा के अनेक कार्यक्रम,संगठन व अन्यान्य विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान,एक पेड़ मां के नाम, विकसित भारत संकल्प सभा में शपथ,पंचायत चौपाल में 11 साल बेमिसाल के अन्तर्गत गरीबों की सेवा-वंचितों का सम्मान,व्यापार सुगमता,सस्ती सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं,बूथ सशक्तीकरण कार्यक्रम आदि पर चर्चा की गई। बलिदान दिवस पर यह  कार्यक्रम खाड़ा पंचायत के कमोबेश सभी बूथ अध्यक्षों ने मनाई।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरविंद कुमार सिंह व जिला कार्यसमिति सदस्य चंदन कुमार झा उपस्थित थे।

पुष्पांजलि कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरविंद सिंह ने कहा डॉ. मुखर्जी जी राष्ट्रीय एकता के सच्चे सूत्रधार थे। उन्होंने पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में विभाजनकारी तत्त्वों से कभी समझौता नहीं किया और सत्ता को तिलांजलि देकर नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।

जिला कार्य समिति सदस्य चंदन कुमार झा ने कहा डॉ. मुखर्जी जी ने जनसंघ की स्थापना से देश को राष्ट्रहित सर्वोपरि रखने वाला राजनीतिक विकल्प दिया और जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि सभी बूथ अध्यक्ष अपने-अपने बूथों पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत एक-एक वृक्षारोपण जरूर करें। इसके साथ ही प्रत्येक परिवार में मोदी सरकार व बिहार के एनडीए सरकार की सभी कार्य की जानकारी देना सुनिश्चित करें।

इधर उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने कहा मातृभूमि के ऐसे सच्चे उपासक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जीवन असंख्य भारतीयों को युगों-युगों तक मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा।

इस कार्यक्रम में मंडल महामंत्री रमण कुमार झा,खाड़ा पंचायत के बूथ अध्यक्ष रंजित कुमार ठाकुर,राजकिशोर राम,बिजय मंडल,मिठन ऋषिदेव व राजेश निषाद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां