पेड़ लगाकर रूपेश ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

🔴 नयानगर पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि रूपेश झा ने किया वृक्षारोपण, मनाया विश्व पर्यावरण दिवस।


रिपोर्ट : दैनिक आजतक,उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके  पर उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत नयानगर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रूपेश झा ने वृक्षारोपण किया। मौके पर रूपेश झा ने कहा पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण करना समाज के लिए सराहनीय कदम है।

वृक्षारोपण करने से हमारे वर्तमान के साथ भविष्य के लिए पर्यावरण एवं जलवायु संतुलन के लिए उपयोगी है। मानव जीवन पर पर्यावरण प्रदूषण सबसे बड़ा संकट बनकर आया है। ऐसे में आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को अनुकूल बनाने में हर व्यक्ति को अपने आसपास एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। मानव और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं। हमारी प्रकृति के विरुद्ध बेवजह पानी बर्बाद करना, वृक्षों की कटाई आदि से पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसके लिए मानव समाज को वैश्विक तापमान को नियंत्रित करने, पर्यावरण संरक्षण,शुद्ध हवा,स्वस्थ जीवन के लिए वृक्षारोपण कार्य आवश्यक है। 

मौके पर वार्ड सदस्य अरविंद मंडल, नरेश दास,सचिदानंद शर्मा,स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनील कुमार, संजीव झा, प्रदीप मंडल, मुकेश झा, दामोदर शर्मा, साजन दास सहित अन्य मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां