Posts

Showing posts from April, 2025

परशुराम जयंती : श्रद्धा और उल्लास के साथ बुधामा में मनाई गई परशुराम जयंती,दी शुभकामनाएं

Image
🔴 बुधामा में भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर जुटे विप्रवर। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधामा गांव में भाजपा नेता सुबोध चौधरी उर्फ गणगण के निज आवास पर बुधवार को विष्णु अवतार भगवान परशुराम की  जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जयंती समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में नयानगर मुखिया प्रतिनिधि रूपेश झा,खाड़ा के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर मौजूद रहे। 🔴 भगवान परशुराम को विप्रों ने अर्पित की पुष्प : सभी ने बारी-बारी से विष्णु अवतार भगवान परशुराम के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व को याद किया। इसके साथ ही उपस्थित विप्रवर ने भगवान परशुराम की जयंती को धर्म पर विजय और अधर्मी के सर्वनाश किए जाने वाले धर्म ध्वजा रक्षक के रूप में मनाया ।  समारोह की अध्यक्षता जहां मुखिया प्रतिनिधि रूपेश झा ने की वहीं मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार चंदन कुमार झा ने किया। सभी गणमान्यों ने भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दी। 🔴 मुख्य अतिथि रूपेश झा ने कहा :  रूपेश झा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में भगवान परशुराम के जीवन आदर्शों को आज के समाज के लिए ...

भक्ति : खाड़ा बाजार स्थित वीर हनुमान की प्रतिमा स्थापना के वार्षिकोत्सव पर काशी के आचार्य एवं बटुकों द्वारा की गई पूजा-अर्चना व भव्य गंगा महाआरती

Image
 🔴 वीर हनुमान जी की दूसरे दिन शुक्रवार को भी काशी के आचार्य द्वारा की गई पूजा-अर्चना एवं गंगा महाआरती। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत  वार्ड नंबर-4 खाड़ा बाजार स्थित बजरंग बली मंदिर में एक साल पूर्व स्थाई प्रतिमा स्थापित की गई थी। इसके एक वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार तथा शुक्रवार को शाम के समय पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बिनोद मंडल,दुर्गेश मंडल,रंजित मंडल,अनोज मंडल,पवन मंडल सहित दर्जनों युवाओं ने काशी के आचार्य अभिनंदन भारद्वाज को बुलाकर पूजा-आरती कर वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। हनुमान जी के स्थाई प्रतिमा के स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर आचार्य अभिनंदन भारद्वाज द्वारा एक सौ आठ लड्डुओं से सहस्त्रार्चन कर विधि विधान से पूजा -अर्चना किया गया। श्री आचार्य ने बताया कि मंदिर के आस पास के वातावरण को शुद्ध करने हेतु कर्पूर युक्त धूप-धूमन से पहले बजरंगबली की आरती की गई। इसके पश्चात काशी के चार वैदिक बटुकों आशुतोष जी,शिवांशु जी,किशन जी,मनीष जी के द्वारा एक सौ एक कर्पूर से युक्त बत्ती से गंगा आरती के तर्ज पर आरती की गई। पुनः शिव तांड...

निधन : खाड़ा के कांग्रेस नेता जवाहर मिश्रा की माता गायत्री मिश्रा नहीं रही,जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्यों ने जताया शोक

Image
🔴 खाड़ा में ही बुधवार को किया गया अन्तिम संस्कार। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के स्वतंत्रता सेनानी स्व.  नरेश मिश्रा की धर्मपत्नी श्रीमती गायत्री मिश्रा का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वो कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। इनका दाह संस्कार खाड़ा में ही बुधवार को किया गया। बताते चलें कि स्व.गायत्री मिश्रा तीन पुत्रों यथा ज्येष्ठ पुत्र कांग्रेस नेता जवाहर मिश्रा,भरत मिश्रा तथा कनिष्ठ पुत्र रघुनंदन मिश्र को छोड़ दुनियां से चल बसीं। जवाहर मिश्रा की माता गायत्री देवी (99 वर्ष) के निधन से पूरे इलाके में शोक का माहौल व्याप्त है।  जवाहर मिश्रा उर्फ त्रिभुवन मिश्रा ने बताया कि उनकी मां कुछ दिनों से बिमार चल रही थी। इनका इलाज महाराजा उग्रसेन अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने कहा कि पिता जी (स्वतंत्रता सेनानी स्व .नरेश मिश्र) करीब 23 वर्ष पहले 2002 में स्वर्गवास हुए थे। स्व. नरेश बाबू तथा स्व.गायत्री  मिश्रा इलाके के प्रतिष्ठित घराने में से एक थे। ये समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ इस दुनियां से चल बसे।  मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर क...

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां

Image
🔴 जेईई मेंस की 2025 की परीक्षा में अंशु ने इडब्ल्यूएस केटेगरी में 11008 रेंक लाया। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता,एक पत्थर तो तबियत से उछालों यारों..... । इसे सच साबित कर दिखाया है,खाड़ा वार्ड नंबर-9 का संतोष ठाकुर का बेटा अंशु कुमार ने। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-9 का रहने वाला अंशु कुमार (18 वर्ष) ने 2025 की जेईई मेंस की परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफलता हासिल की है। अंशु भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परीक्षा 2025 के जेईई मेंस में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 11008 रेंक लाया है। अंशु के पिता संतोष ने बताया कि अंशु की इच्छा आगे कंप्यूटर में इंजिनियरिंग करने की है।  बताते चलें कि वर्तमान समय में इनके पिता संतोष ठाकुर खाड़ा में अपने निज आवास पर जेनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। खाड़ा निवासी स्व.महेश्वर ठाकुर का पौत्र अंशु ने जेईई-मेन की परीक्षा पास कर परिवार ही नहीं बल्कि खाड़ा का नाम रौशन किया है। इस सफलता से जहां स्वजनों में खुशी का माहौल है,वहीं जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य ल...

अंबेडकर जयंती : खाड़ा में धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 135वीं जयंती

Image
🔴 खाड़ा वार्ड नंबर-7 से निकाली गई प्रभातफेरी,समारोह स्थल शास्त्री स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में समाप्त हुई। 🔴 सामाजिक समरसता के पक्षधर थे डॉ.भीमराव अंबेडकर : प्राचार्य डॉ. जवाहर पासवान। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत स्थित शास्त्री स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में सर्वदलीय समरोह आयोजित कर सोमवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक जय प्रकाश राम ने की। 🔴 युवाओं द्वारा निकाली गई प्रभातफेरी: सोमवार सुबह करीब सात बजे खाड़ा वार्ड नंबर-7 से सैकड़ों युवाओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। जो कि पंचायत में भ्रमण करते हुए समारोह स्थल शास्त्री स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में समाप्त किया गया। 🔴 जनप्रतिनिधियों और अतिथियों ने बाबा के तैल चित्र पर अर्पित की पुष्पांजलि: प्रभातफेरी समाप्त होने के पश्चात करीब एक बजे दिन में पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,सरपंच मुन्नी देवी,उपसरपंच बिजली देवी,जयप्रकाश राम,गणगण चौधरी,चंदन कुमार झा,पूर्व सरपंच ललित नारायण राम,विद्याकर मेहता,पूर्व मुख...

निधन : सेवानिवृत्त शिक्षक मो.अब्बासुद्दीन के निधन से शोक, जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि

Image
🔴 सेवानिवृत्त शिक्षक मो.अब्बासुद्दीन, जदयू नेता मो.अश्फाक आलम के पिता थे।  रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत अंतर्गत सुखासिनी वार्ड नंबर 12 निवासी थे  जाने माने सेवानिवृत्त शिक्षक मो.अब्बासुद्दीन।  मो.अब्बास 96 वर्ष की उम्र में गुरुवार को अंतिम सांस ली। उनके निधन से परिवार सहित गांव में मातम छा गया। मोहम्मद अब्बासुद्दीन ने अपने पीछे 2 बेटे व 6 बेटी को छोड़ स्वर्ग सिधार गए। वयोवृद्ध शिक्षक बन्नी बासा (काशनगर) से सेवानिवृत्ति लिए थे।  इधर शुक्रवार को उनके पार्थिव शरीर को सुखासिनी निज आवास पर लाया गया। जहां जुम्मे के नमाज के बाद उनके पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ उनके आवास पर मिट्टी में दफन किया गया।  निधनोपरांत खाडा के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,भाजपा नेता सी.के.झा,नयानगर के पूर्व मुखिया अब्दुल अहद,डॉ. शाहिद, मुर्शिद आलम,हाजी सत्तार,मुमताज आलम, सत्तार आलम,मो.फारूक,मंसूर,मुन्ना आलम,अदूद आलम,नागो मेहता, पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा,भाजपा नेता राजेश रंजन उर्फ सोना,सुबोध चौधरी गणगण सहित सैंकड़...