Posts

Showing posts from December, 2024

विद्यालय का जीर्ण चहारदीवारी गिरने से एक छात्र जख्मी,स्थिति सामान्य

Image
🔴 विद्यालय का जीर्ण दीवार को पार करते समय हुई घटना। 🔴 भोजनावकाश के समय घर से वापस विद्यालय आते समय दीवार पार कर रहा था छात्र। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बुधामा पंचायत के बुधामा मध्य विद्यालय में एक हादसा टल गया। विद्यालय का पांचवीं का छात्र देवराज देव विद्यालय का जीर्ण दीवार गिरने से जख्मी हो गया। यह घटना तब घटी जब देवराज देव (उम्र करीब 12 वर्ष) विद्यालय के जीर्ण छोटी दीवार को पार करके भोजनावकाश के बाद घर से वापस विद्यालय आ रहा था। उस समय विद्यालय का मुख्य गेट बंद देखकर वह छोटी दीवार को पार कर विद्यालय के प्रांगण में प्रवेश करना चाह रहा था। इसी समय जीर्ण चहारदीवारी पार करते समय उसके गिरने से वह जख्मी हो गया।            विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश मंडल,सहायक शिक्षक शैलेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टोला सेवक पवन रजक को चोटिल छात्र के साथ खाड़ा में संचालित निजी क्लिनिक भेजकर प्राथमिक उपचार कराया।            घटना की सारी जानकारी देवराज ने स्वयं ओपी प्रभारी जिउत राम और उसके अभिभावक ...

अतिक्रमण : प्रशासन की चलेगी खाड़ा चौक पर अतिक्रमण हटाने को ले बुलडोजर, राहगीरों में खुशी

Image
🔴 अंचलाधिकारी के नोटिस के बाद भी खाड़ा चौक से अतिक्रमण हटाने में दिखाई जा रही दुकानदारों द्वारा सुस्ती । 🔴 28 दिसंबर तक अतिक्रमण हटाने की सीओ ने दी है दुकानदारों को मोहलत। 🔴 अतिक्रमित दुकानों पर चलेगी 28 दिसंबर के बाद अंचल प्रशासन की बुलडोजर। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा चौक के अतिक्रमण को लेकर आए दिन लग रहे जाम की समस्या को देखते हुए अंचलाधिकारी हरिनाथ राम एक्शन मूड में हैं।  चौक अतिक्रमणकारियों को अंचलाधिकारी ने 12 दिसंबर को नोटिस भेज कर चौक पर दुकान की स्थिति और इसे खाली करने हेतु सदेह कारण पृच्छा मांगा था। इसके बाद उन्होंने 28 तक खारा चौक से स्वयं दुकान को हटाने हेतु नोटिस जारी किया था। इसमें दुकानदारों से जुर्माना वसुलने की भी बातें उल्लेखित की गई है। 🔴 अंचल प्रशासन की है कड़ी नजर :  सीओ हरिनाथ राम ने बताया कि अगर प्रस्तावित तिथि 28 दिसंबर 2024 तक खारा चौक से अतिक्रमण स्वयं दुकानदार खाली नहीं करता है तो उक्त तिथि के बाद अंचल प्रशासन के द्वारा बुलडोजर व भारी संख्या में पुलिस बल के साथ खाड़ा चौक को अतिक्रमण से मुक्त कराया ज...

धर्म-कर्म : मार्च 25 में खाड़ा में होनेवाले महारूद्र यज्ञ को लेकर बैठक 22 दिसंबर को, ग्रामीण लेंगे महत्वपूर्ण निर्णय

Image
🔴 सेवानिवृत्त शिक्षक पंडित श्री चंद्रकांत झा के नेतृत्व में यज्ञ का होगा आयोजन। 🔴 महारूद्र यज्ञ को लेकर रविवार 22 दिसंबर को ग्रामीणों की होगी बैठक। 🔴 बैठक में यज्ञ कमिटी और सदस्यों का किया जाएगा सर्वसम्मति से चयन। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत में 7 मार्च 2025 को  "श्री महारूद्र यज्ञ" आयोजित की जाएगी।  आगामी मार्च 2025 में होनेवाले प्रस्तावित इस "श्री महारूद्र यज्ञ" का नेतृत्व सेवा निवृत्त वयोवृद्ध शिक्षक पंडित श्री चंद्रकांत ठाकुर करेंगे। इसकी जानकारी अमित कुमार झा उर्फ विश्वनाथ ने दी है। 🔴 मुखिया ने कहा - खाड़ा के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा कि यज्ञ की तैयारी हेतु 22 दिसंबर 2024 दिन रविवार को 11 बजे सुबह एक बैठक रखी गई है। बैठक राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा के प्रांगण में प्रस्तावित है। मुखिया ने मार्च 25 में प्रस्तावित "महारुद्र यज्ञ" में सभी ग्रामीण धर्मावलंबियों से अपेक्षित सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि खाड़ा में होनेवाले इस यज्ञ में सभी लोग सहयोग करें और इसे ...

कृषि : पंचायत में आयोजित रबी किसान चौपाल में निश्चित पहूंचें किसान : अनिल पाठक (किसान सलाहकार)

Image
🔴नयानगर में 7 दिसंबर को आयोजित होगी "रबी फसल" हेतु किसान चौपाल। 🔴 खाड़ा व बुधामा पंचायत में 9 दिसंबर तथा शाहजादपुर में 10 को आयोजित की जाएगी किसान चौपाल। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के नयानगर पंचायत अंतर्गत सिंगारपुर पंचायत भवन तथा खाड़ा पंचायत के दुर्गा मंदिर परिसर एवं बुधामा तथा शाहजादपुर में पंचायत भवन में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण "आत्मा मधेपुरा" द्वारा तिथिवार रवी फसल हेतु किसान चौपाल 2024 आयोजित की जा रही है। 🔴 नयानगर में 7 दिसंबर को आयोजित होगी किसान चौपाल: किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक ने बताया कि किसान चौपाल कार्यक्रम नयानगर पंचायत के सिंगारपुर पंचायत भवन कार्यालय में शनिवार 7 दिसंबर को आयोजित होगी जिसमें पंचायत के किसान के साथ-साथ पंचायत की मुखिया व किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक,कृषि समन्वयक मनीष कुमार एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक चंदन कुमार उपस्थित रहेंगे। 🔴 खाड़ा तथा बुधामा में 9 दिसंबर को आयोजित होगी किसान चौपाल: इधर सोमवार दिनांक-9 दिसंबर को खाड़ा तथा बुधामा में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा।  खाड़ा में दुर्ग...

संतमत सत्संग विशेषाधिवेशन : शिष्य पर गुरु के चरित्र का पड़ता है प्रभाव : स्वामी गुरुनंदन जी महाराज

Image
🔴दो दिवसीय संतमत सत्संग विशेषाधिवेशन के अन्तिम दिन बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष ने पटना से फोन से किया भक्तों को संबोधित। 🔴 समापन के समय मंच पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं के साथ गणमान्य भी रहे मौजूद। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। प्रखंड क्षेत्र के शहजादपुर पंचायत अंतर्गत शेखपुरा चमन में हो रहे दो दिवसीय सत्संग विशेषाधिवेशन के अंतिम दिन मंगलवार को स्वामी गुरुनंदन जी महाराज ने प्रवचन के दौरान कहा कि गुरु में असीम श्रद्धा भाव उत्पन्न होने के बाद ही शिष्य का विस्तार संभव हो पाता है। स्वयं को गुरु से श्रेष्ठ मानने वाले व उनका निरादर करने वाले शिष्य पग-पग की ठोकरें खाते है।  गुरु के प्रति श्रद्धा नहीं रखने वाले शिष्य का कल्याण नहीं होता है। मंचासीन स्वामी गुरुनंदन जी महाराज प्रवचन के दौरान यह भी कहा कि शिष्य को हृदय से गुरु का आदर सम्मान सदैव करना चाहिए। गुरु शिष्य का संबंध प्रेम,पवित्र और निस्वार्थ होता है। एक गुरु को अपने शिष्य के प्रति अटूट प्रेम रहता है। शिष्य में अपने गुरु के प्रति श्रद्धा व समर्पण का भाव होना चाहिए। गुरु शिष्य का संबंध निस्वार्थ होना चाहिए। गुरु हमेशा अप...

स्वास्थ्य सेवा : सीएस ने किया खाड़ा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव सेवा का फीता काट कर शुभारंभ

Image
 🔴 एपीएचसी खाड़ा में प्रसव सेवा हुआ बहाल।  🔴 एपीएचसी खाड़ा की समस्याओं से अवगत हुए सीएस। 🔴 एपीएचसी में भर्ती रोगियों को मिलेगा खाना। 🔴 एपीएचसी में जल्द जेनरेटर की होगी  सुविधा।  🔴 प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी से एपीएचसी की सभी समस्या को लिखकर भेजने का सीएस ने दिया निर्देश। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव सेवा का शुभारंभ सोमवार को किया गया। प्रसव सेवा का उद्घाटन मधेपुरा के सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर ने डीपीएम प्रिंस कुमार,उदाकिशुनगंज पीएचसी प्रभारी चिकित्सक रुपेश कुमार,खाड़ा एपीएचसी में पदस्थापित चिकित्सक नवीन कुमार,आयुष चिकित्सक प्रकाश कुमार,बीएचएम संजीव कुमार,बीसीएम मनोज कुमार,मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।  🔴 सिविल सर्जन ने कहा: मौके पर सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि यहां पर प्रसव सेवा सुविधा उपलब्ध हो गई है। अब यहां से किसी को प्रसव कराने हेतु बाहर जाने की जरूरत नहीं है। अब एपीएचसी में इमरजेंसी सेवा हेतु जेनरेटर के...

विकास : आंगनबाड़ी केंद्र-60 को मिला अपना भवन,मुखिया ध्रुव ने उद्घाटन कर सेविका को किया सुपुर्द

Image
🔴 मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने फीता काट कर किया आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उद्घाटन। 🔴 बरहकोल में निजी दरवाजे पर चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र अब बौकाडीह में अपने भवन में संचालित होगी। 🔴 आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-60 को मिला अपना भवन। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-1 बौकाडीह खाड़ा में बने  आंगनबाड़ी केंद्र भवन का मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने फीता काट कर उद्घाटन किया।  बताते चलें कि यह आंगनबाड़ी केंद्र भवन कुछ वर्ष पूर्व बनकर तैयार था। जिसका विभाग द्वारा आदेश नहीं मिल पाने के कारण वार्ड नंबर-01 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र किसी के निजी दरवाजे पर वर्षों से बरहकोल में चलाया जा रहा था।  🔴 मुखिया ने उद्घाटन मौके पर कहा : मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि अब वार्ड नंबर-1 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-60 का अपना भवन हो गया है। सोमवार 2 दिसंबर 2024 से बौकाडीह में उद्घाटन किए गए नवनिर्मित भवन में आंगनबाड़ी केंद्र शिफ्ट कर दिया गया। अब सेविका माला कुमारी,सहायिका ममता देवी द्वारा इस नवनिर्मित भवन में केन्द्र संचालन नियमित क...

सत्संग विशेषाधिवेशन : शेखपुर चमन में दो दिवसीय सत्संग विशेषाधिवेशन शुरू,3 दिसंबर को होगा समापन

Image
🔴 संतमत सत्संग के विशेषाधिवेशन के प्रथम दिन आरती,वंदना से शुरु की गई सत्संग। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के शाहजादपुर पंचायत अन्तर्गत शेखपुर चमन में प्रखंड संतमत सत्संग का दो दिवसीय वार्षिक विशेषाधिवेशन के प्रथम दिन 2 दिसंबर सोमवार को भक्तों की काफी भीड़ देखी गई।  संतमत सत्संग के प्रखंड स्तरीय विशेषाधिवेशन के स्थानीय आयोजक मंडल के प्रमुख नेतृत्वकर्ता सह सांसद प्रतिनिधि बबलू यादव ने कहा कि वृहद आकर्षक पंडाल में दो दिवसीय विशेषाधिवेशन सोमवार को स्वामी गुरु नंदनजी महाराज के साथ-साथ सदानंद जी महाराज व अन्य महात्माओं की उपस्थिति में सुबह 7 बजे गुरु स्तुति वंदना व आरती के साथ शुरू की गई। उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर सोमवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तथा दोपहर के 2 बजे से 5 बजे यह सत्संग चलेगा। 3 दिसंबर मंगलवार को भी इसी अवधि में सत्संग होगा और समापन किया जाएगा।  बबलू यादव ने कहा कि सत्संग विशेषाधिवेशन में पुलिस प्रशासन  भी मुस्तैद है और इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा भक्तजनों हेतु रोगी कल्याण शिविर भी लगाया गया है।  बता दें कि सत्संग स्थल पर सुबह स...