Posts

Showing posts from April, 2024

खाड़ा पंचायत के पूर्व सरपंच मुन्ना पासवान के निधन से शोक, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Image
 🔴 उदाकिशुनगंज की वर्तमान प्रमुख अनोखा देवी के ससुर पूर्व सरपंच सह शिक्षक मुन्ना पासवान के निधन से क्षेत्र का माहौल गमगीन। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के पूर्व सरपंच सह शिक्षक मुन्ना पासवान के निधन से पंचायत में शोक व्याप्त है। बताते चलें कि खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-2 पुरानी बाजार निवासी उदाकिशुनगंज प्रखंड की वर्तमान प्रमुख अनोखा देवी के ससुर और सेवा निवृत्त शिक्षक दुर्बल पासवान के ज्येष्ठ पुत्र पूर्व सरपंच सह शिक्षक मुन्ना पासवान जिनका उम्र करीब-43 वर्ष था का आकस्मिक निधन हो गया।   बताया जा रहा है कि मुन्ना पासवान पंचायत चुनाव में वर्ष 2006 में सरपंच चुनें गए थे, जो 2011 तक खाड़ा का युवा सरपंच बने रहे। इसके उपरांत उन्हें 2012 में शिक्षक की नौकरी मिली थी। जिसमें प्रथम योगदान उन्होंने मधेपुरा के तुनियाही मध्य विद्यालय में दिया था। मृतक का छोटा भाई पंकज कुमार ने बताया कि भैया पूरे परिवार के साथ उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय के वार्ड संख्या-5 में अपने आवास में रहते थे। यकायक इन्होंने छाती में दर्द होने की बात कही। जब तक चिकित्सक क...

यज्ञ के 6वें दिन खाड़ा बाजार में वीर बजरंग बली किए गए स्थापित,रामधुन आरंभ

Image
🔴 मंगलवार हनुमान जन्मोत्सव पर 23 को वीर बजरंगबली किए गए स्थापित। 🔴 मंगलवार से तीन दिवसीय रामधुन आरंभ। 🔴 18 को कलश शोभायात्रा से अनुष्ठान किया गया था प्रारंभ। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर मंगलवार 23 अप्रैल को वीर हनुमान की  प्रतिमा खाड़ा बाजार वार्ड नंबर-4 में  स्थापित की गई। इसके साथ ही खाड़ा में 6वें दिन तीन दिवसीय रामधुन आरम्भ किया गया। बताते चलें कि खाड़ा में गुरुवार 18 अप्रैल को रामनवमी के उपरांत युवाओं द्वारा कलश शोभायात्रा से यज्ञ आरंभ किया गया था। यज्ञ के 6वें दिन मंगलवार 23 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा के साथ वीर हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गई। 18 अप्रैल को कलश शोभायात्रा में कुंवारी कन्याओं और माताओं ने बुधामा काली पोखर से कलश में जल भरकर पूरे क्षेत्र भ्रमण कर कलश को यज्ञ मंडप में रखकर पूजा अर्चना शुरू की थी। जिस कलश शोभायात्रा में रामध्वज से सुसज्जित सैकड़ों राम भक्तों द्वारा विभिन्न नारों के साथ यज्ञ आरंभ किया गया था। जिससे पूरा क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना है। यह अनुष्ठान वाराणसी से आए पांच पंडित द्वारा आरंभ की गई थी। ...

खाड़ा बाजार स्थित बजरंग बली मंदिर में यज्ञानुष्ठान से माहौल भक्तिमय, 23 को प्राण प्रतिष्ठा

Image
🔴 वाराणसी से आए पांच पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण और कलश शोभायात्रा से अनुष्ठान किया गया आरंभ। 🔴 23 को बजरंगबली की प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया जाएगा। 🔴 24 से 26 अप्रैल (तीन दिवसीय) तक  रामधुन का होगा आयोजन। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। वीर हनुमान की स्थाई संगमरमर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर कलश यात्रा के साथ खाड़ा में यज्ञ आरम्भ किया गया। गुरुवार 18 अप्रैल को रामनवमी के उपरांत  युवाओं द्वारा कलश शोभायात्रा से यज्ञ आरंभ किया गया। कलश शोभायात्रा में  कुंवारी कन्याओं और माताओं ने बुधामा काली पोखर से कलश में जल भरकर पूरे क्षेत्र भ्रमण कर कलश को यज्ञ मंडप में रखकर पूजा अर्चना शुरू की। इस कलश शोभायात्रा में रामध्वज से सुसज्जित सैकड़ों राम भक्तों और हनुमान भक्तों ने जय श्रीराम,जय बजरंगबली और जय हनुमान आदि के विभिन्न नारे लगाए। जिससे पूरा क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण रहा। पूजा वाराणसी से आए पांच पंडित आचार्य रविप्रकाश मिश्र,आचार्य अभिनंदन दुबे,व्यास नारायण महाराज,सुमन पाण्डेय,आदर्श कृष्ण शास्त्री द्वारा आरंभ की गई। पूजा पाठ शास्त्रोक्त विधि और...

"मधेपुरा है तैयार,मतदान करेंगे सब इस बार" के नारों से मतदाता को किया जागरूक

Image
🔴 खाड़ा में +2 विद्यालय एवं शेखपुर चमन में उत्क्रमित मध्य विद्यालय से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली  रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को खाड़ा में +2 के प्रधानाचार्य शशिकांत सुमन एवं शाहजादपुर पंचायत के शेखपुर चमन में प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अंकित सौरभ की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें शिक्षकगण,सेविका,स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी,स्वास्थ्य कर्मी,आशा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।  रैली में मुख्य रूप से "मधेपुरा है तैयार, मतदान करेंगे सब इस बार","पहले मतदान करें,फिर जलपान करें","चाहे नर हो या नारी मतदान सबकी है जिम्मेवारी","नहीं करोगे मतदान तो होगा बड़ा नुक्सान","सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो" जैसे दर्जनों नारे लगाकर गली-मोहल्लों में भ्रमण किया गया।  🔴 मतदाता जागरूकता रैली को देखने हेतु नीचे 👇 यूट्यूब के दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtu.be/I4v9DVjHZtc?si=KBIe2A6Gh84nNv51 खाड़...

मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने हेतु निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

Image
🔴 सी.ओ ने उपस्थित कर्मियों को दिया बूथ पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु कई टिप्स 🔴 जिला से आए पदाधिकारियों ने बीएलओ से लिया कमजोर मतदान प्रतिशत वाले बूथ का वृत्त 🔴 खाड़ा वार्ड नंबर -2 में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता को किया गया जागरूक रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के शाहजादपुर एवं खाड़ा पंचायत में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से जिस बूथ पर पिछले चुनाव में वोटिंग पर्सेंटेज कम था, उसको बढ़ाने हेतु जिला प्रशासन विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के माध्यमों से ताबड़तोड़ रैलियां एवं उस बूथ पर कर्मियों को भेजकर गृह भ्रमण कर इसे बढ़ाने हेतु प्रयासरत है।  इसी कड़ी में खाड़ा में गुरुवार 4 अप्रैल को जहां उदाकिशुनगंज अंचलाधिकारी हरिनाथ राम तथा शाहजादपुर में वहीं उदाकिशुनगंज बी.डी.ओ गुलज़ारी कुमार पंडित के नेतृत्व में रैली निकाली गई। बताते चलें कि जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के चुनाव हेतु समावेशी स्वीप कार्यक्रम मधेपुरा के तत्वावधान में जिले के विभिन्न प्रखंडों में मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाता को जागरूक...