खाड़ा पंचायत के पूर्व सरपंच मुन्ना पासवान के निधन से शोक, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

🔴 उदाकिशुनगंज की वर्तमान प्रमुख अनोखा देवी के ससुर पूर्व सरपंच सह शिक्षक मुन्ना पासवान के निधन से क्षेत्र का माहौल गमगीन। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के पूर्व सरपंच सह शिक्षक मुन्ना पासवान के निधन से पंचायत में शोक व्याप्त है। बताते चलें कि खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-2 पुरानी बाजार निवासी उदाकिशुनगंज प्रखंड की वर्तमान प्रमुख अनोखा देवी के ससुर और सेवा निवृत्त शिक्षक दुर्बल पासवान के ज्येष्ठ पुत्र पूर्व सरपंच सह शिक्षक मुन्ना पासवान जिनका उम्र करीब-43 वर्ष था का आकस्मिक निधन हो गया। बताया जा रहा है कि मुन्ना पासवान पंचायत चुनाव में वर्ष 2006 में सरपंच चुनें गए थे, जो 2011 तक खाड़ा का युवा सरपंच बने रहे। इसके उपरांत उन्हें 2012 में शिक्षक की नौकरी मिली थी। जिसमें प्रथम योगदान उन्होंने मधेपुरा के तुनियाही मध्य विद्यालय में दिया था। मृतक का छोटा भाई पंकज कुमार ने बताया कि भैया पूरे परिवार के साथ उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय के वार्ड संख्या-5 में अपने आवास में रहते थे। यकायक इन्होंने छाती में दर्द होने की बात कही। जब तक चिकित्सक क...