Posts

Showing posts from April, 2022

मधेपुरा। घरों पर प्रसव खतरनाक, संस्थागत प्रसव कराएं, जच्चा-बच्चा की जान बचाएं

Image
🔼मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने में पूर्ण सहायक संस्थागत प्रसव। 🔼अस्पताल में मिलती है बेहतर आकस्मिक सेवाएं । 🔼मिथ्यात्मक बातों से गर्भवती महिलाएं बनाये दूरी, संस्थागत प्रसव को अपनाएं। मधेपुरा । गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित संस्थागत प्रसव बेहद ज़रूरी है।संस्थागत प्रसव कराने से शिशु व मातृ मृत्यु दर को काफी हद तक कम किया जा सकता है। संस्थागत प्रसव नहीं कराने से जच्चा और बच्चा दोनों के संकट में आ जाने का खतरा रहता है। सुरक्षित प्रसव कुशल चिकित्सक और कर्मचारियों की देखरेख में सरकारी अस्पतालों में कराना ही सही होता है। संस्थागत प्रसव का मुख्य उद्देश्य मातृ और शिशु मृत्यु दर को रोकना है।संस्थागत प्रसव से किसी भी खतरे को समय रहते पहचाना जा सकता है। सरकार द्वारा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएँ चलायी जा रही हैं। साथ ही संस्थागत प्रसव से संबंधित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान व जननी सुरक्षा योजना की जानकारी आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से चिह्नित गर्भवती महिलाओं व उनके परिजनों को दी जा रही है। 🔼प्रसव से जुड़ी मिथ्यात्मक बातों की रखें जानकारी: लोगों में य...

मधेपुरा। कोविड टीका ही बना मजबूत हथियार : मिथिलेश कुमार सिंह

Image
🔼समाजसेवी  ने कहा -12 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड टीका लेना जरूरी। मधेपुरा । कोरोना की  चौथी लहर आने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। ऐसे में कोविड टीकाकारण ही कोरोना की रोकथाम के लिए एक मजबूत हथियार बनकर सामने आया है। जिसके द्वारा ही हम कोरोना की संभावित चौथी लहर को दूर या रोक पाने में सफल हो पायेंगे। पूर्व प्रमुख मिथिलेश कुमार  सिंह, ग्राम तुलसियाही के निवासी तथा समाजसेवी  ने उक्त बातें लोगों को कोविड टीकाकारण के प्रति जागरूक करते हुए कही। उन्होंने कहा देश में अभी भी कोरोना संक्रमण के नये मामले कम ही सही लेकिन मिल रहे हैं।  🔼12 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड टीका लगाना जरूरी- पूर्व प्रमुख मिथिलेश कुमार  सिंह ने कहा 12 प्लस लोगों का सम्पूर्ण टीकाकरण हो जाने से हम कोरोना की संभावित चौथी लहर को रोक पाने में  काफी हद तक सफल रह पायेंगे। जिले में सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण युद्धस्तर पर जारी है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता के साथ कोविड टीकाकरण में लगा  है। प्रशासनिक स्तर से भी स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग मिल रहा है। ऐसे में लो...

सुपौल । उचित पोषण से एनीमिया को आसानी से दूर किया जा सकता है : सिविल सर्जन

Image
🔼40 प्रतिशत से अधिक गर्भवती महिलाऐं एनीमिया की शिकार। 🔼एनीमिया मातृ एवं शिशु मृत्यु का एक बड़ा कारण। सुपौल। एनीमिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या या उनमें हीमोग्लोबिन की मात्रा सामान्य से कम होती है। शरीर के विभिन्न अंगों में ऑक्सीजन पहुँचाने के लिए हीमोग्लोबिन की आवश्यकता होती है। किसी शरीर में आवश्यकता से कम हीमोग्लोबिन की मात्रा रहने पर शरीर के उत्तकों तक ऑक्सीजन ले जाने के लिए रक्त की क्षमता कम हो जाती है। जिसके फलस्वरूप थकान, कमजोरी, चक्कर आना, सांस लेने में तकलीफ होना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।  गर्भकाल के दौरान आवश्यक पोषण की जानकारी के अभाव में गर्भवती महिलाऐं एनीमिया का शिकार आसानी से हो जाती हैं। इसके लिए जरूरी है कि गर्भवती महिलाओं को खासकर वैसी महिलाऐं जो पहली बार गर्भवती हुई हैं को एनीमिया के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया जाय। 🔼एनीमिया मातृ एवं शिशु मृत्यु का एक बड़ा कारण - सिविल सर्जन  डा. इन्द्रजीत प्रसाद ने बताया गर्भवती महिलाओं का एनीमिया का शिकार हो जाना एक आम समस्या बनकर सामने आया है। आंकड़ों की मानें तो 40 प्रतिशत से ...

सहरसा। संस्थागत प्रसव को दें प्राथमिकता, सुरक्षित और सामान्य प्रसव को मिलेगा बढ़ावा

Image
 ⚫सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा के हर मानकों का रखा जाता है ख्याल। ⚫प्रसव के दौरान नहीं करें लापरवाही, छोटी सी लापरवाही भी बन सकती है बड़ी परेशानी का सबब। ⚫सुरक्षित और सामान्य प्रसव को बढ़ावा देने के लिए चलाऐ जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्रम । सहरसा। प्रसव के दौरान गर्भवती एवं उनके परिजनों को किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी चाहिए। क्योंकि, गर्भावस्था के अंतिम दौर यानी प्रसव के वक्त छोटी सी लापरवाही भी बड़ी परेशानी का सबब बन सकती है। इसलिए, सुरक्षित और सामान्य प्रसव के लिए संस्थागत प्रसव को ही प्राथमिकता देने की जरूरत है। सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसव के दौरान सुरक्षित और सामान्य प्रसव को बढ़ावा देने के सुरक्षा के हर मानकों का ख्याल रखा जाता है। इसलिए, सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसव कराने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर किसी प्रकार की संकोच नहीं करें और संस्थागत प्रसव को ही प्राथमिकता दें। इससे न सिर्फ सुरक्षित और सामान्य प्रसव को बढ़ावा मिलेगा बल्कि, मातृ-शिशु मृत्यु दर में भी कमी आएगी। हर महिला को गर्भधारण के साथ ही मन में सामान्य और सुरक्षित प्रसव को लेकर तरह-तरह के सवाल उठत...

सुपौल । आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला आज से

Image
🔼कई प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी एक साथ। 🔼स्वास्थ्य मेले के आयोजन से लोगों में आएगी जागरूकता। सुपौल। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सरकार द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत जिले सभी प्रखंडों में 18 से 22 अप्रैल के बीच एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इन स्वास्थ्य मेले में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई प्रकार की सुविधाएं स्टॉल लगाकर प्रदान की जानी है। स्वास्थ्य मेले में दांत, आँख एवं कानों की जांच के लिए सुविधाएं निपुण चिकित्सकों द्वारा प्रदान की जाएगी। वहीं गंभीर बीमारियों यथा एड्स, कैंसर आदि के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी। स्वास्थ्य मेले में आये लोगों को कई प्रकार की जांच की भी मुफ्त सुविधा उपलब्ध रहेगी। जहां जाकर लोग अपनी जांच मुफ्त में करवा पायेंगे। 🔼कई प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी एक साथ- सिविल सर्जन डा. इन्द्रजीत प्रसाद ने बताया सरकार द्वारा प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन सराहनीय कदम है। ऐसा करने से लोगों में सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रति रूझान बढ़ती है। मेले के प्रखंडों में स...

सहरसा। आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रखंड स्तर पर आयोजित किये जाएंगे स्वास्थ्य मेला

Image
🔼18 से 22 अप्रैल के बीच आयोजित किये जायेंगे मेले। 🔼स्वास्थ्य आपका साथ हमारा। 🔼स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों से लोगों को कराया जाएगा अवगत। सहरसा। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सरकार द्वारा प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य मेला लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य मेला 18 से 22 अप्रैल के दौरान जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित किये जायेंगे। इस मेले में कई प्रकार की स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान किये जायेंगे। जैसे- रक्तदान, दंत चिकित्सा, आँखों की देखभाल, मातृ एवं शिशु देखभाल, वृद्धजन देखभाल, कानों की देखभाल, मुफ्त दवाऐं, गौर संचारी रोग, सामान्य स्वास्थ्य जांच, आभा स्वास्थ्य कार्ड, आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड, टीकाकरण इत्यादि। अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इस स्वास्थ्य मेले का लाभ मिल सके इसके लिए आवश्यक प्रचार प्रसार किये जा रहे हैं। 🔼स्वास्थ्य आपका साथ हमारा- सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप ने बताया स्वास्थ्य आपका साथ हमारा की तर्ज पर स्वास्थ्य मेले में स्टॉल लगाकर कुछ महत्वपूर्ण सुविधाएं लोगों को प्रदान की जायेंगी। स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ शिशु देखभाल, दांतों की देखभा...

मधेपुरा‌। खाड़ा में डाॅ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर ग्राम सभा का हुआ आयोजन

Image
🔼खाड़ा में डाॅ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर ग्राम सभा का हुआ आयोजन । खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत खाड़ा पंचायत के अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में डाॅ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में पंचायत रोजगार सेवक प्रमोद कुमार ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में  पंचायती राज विभाग विभाग द्वारा 11 से 17 अप्रैल तक "आइकोनिक विक" मनाया जा रहा है।  जिसके तहत दिनांक 14 अप्रेल को डाॅ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर ग्राम सभा  आयोजित की गई। इस ग्राम सभा का मुख्य उद्देश्य है : (1) गरीबी का अंत। (2) स्वस्थ जीवन एवं आरोग्य। (3) लैंगिक समानता। (4) शुद्ध जल एवं स्वच्छता। (5) किफायती एवं स्वच्छ ऊर्जा। (6) नवाचार और अवसंरचना। (7) असमानता में कमी। (8) सतत उपयोग एवं उत्पादन। (9) गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा। मौके पर उपमुखिया कम्पनी मुखिया, वार्ड सदस्य राजकिशोर राम, रंजीत ठाकुर, अरुण कुमार, सुनील मेहता, बिट्टू सिंह, प्रशांत कुमार, बबली झा, घुटर झा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। रि...

मधेपुरा। 11 से 17 अप्रैल तक मानेगा आइकॉनिक सप्ताह

Image
⚫ग्राम पंचायतें लेंगी स्वस्थ ग्राम का संकल्प। ⚫संकल्प पारित करने को लेकर 14 एवम् 24 अप्रैल को आयोजित होगी विशेष ग्राम सभा। ⚫सतत विकास के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए निर्धारित 9 थीम स्वस्थ ग्राम पंचायत को भी किया गया है शामिल। मधेपुरा। पंचायती राज विभाग, बिहार ने 11 से 17 अप्रैल तक आईकॉनिक सप्ताह के रूप में मनाने की लेकर सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। इसको लेकर मधेपुरा जिले के सभी पंचायतों को 14 अप्रैल को विशेष ग्राम सभा के आयोजन करने का निर्देश जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा दिया गया है।  दिए गए निर्देश के अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से दिनांक 11 से 17 अप्रैल के मध्य आजादी के अमृत महोत्सव को आईकॉनिक विक के रूप में मनाए जाने एवं उक्त अवधि में पंचायत स्तर पर जागृति/प्रेरित करने वाले समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। 🔼ग्राम सभा में सतत विकास लक्ष्यों में 17 SDG को आच्छादित करने के लिए निर्धारित किए गए हैं 9 SDG थीम्स है -- जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनोहर कुमार साहू ने बताया कि इस सप्ताह में आयो...

मधेपुरा। खाड़ा पंचायत में जिला पदाधिकारी मधेपुरा द्वारा गठित टीम ने किया औचक निरीक्षण, निरीक्षण से हुई संतुष्ट

Image
  ♦️ प्रखंड के तीन पंचायत पिपरा करौती,नयानगर और खाड़ा का बुद्धवार को  जिला आपूर्ति पदा.मधेपुरा, कार्यपालक अभियंता (ग्रामीण कार्य विभाग) मधेपुरा एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सिंहेश्वर ने किया औचक निरीक्षण। ♦️ जिला पदाधिकारी द्वारा गठित टीम ने की खाड़ा पंचायत में औचक निरीक्षण। ♦️ जांच में आंगनबाड़ी,स्कूल,जनवितरण प्रणाली,पैक्स,स्वास्थ्य केन्द्र,मनरेगा भवन,प्रधानमंत्री आवास सहित कई योजना रहा शामिल। ♦️खाड़ा पंचायत में कई बिंदुओं पर औचक निरीक्षण से संतुष्ट दिखे पदाधिकारी। उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। राज्य सरकार के निर्देश पर जिला पदाधिकारी द्वरा गठित टीम ने बुधवार 13 अप्रैल को खाड़ा पंचायत में संचालित सरकारी योजनाओं और संस्थाओं  का औचक निरीक्षण की। इस दौरान जांच टीम के पदाधिकारी सह सिंहेश्वर के सीडीपीओ सबाना प्रवीण ने आंगनवाड़ी केन्द्र,सरकारी विद्यालय,जनवितरण प्रणाली,पैक्स, विकास भवन में संचालित अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र, मनरेगा भवन,प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य कई योजनाओं का निरीक्षण की।  सुबह करीब 10 बजे खाड़ा पंचायत पहुंची  पदाधिकारी ने कई संस्थानों का औचक निरीक...

मधेपुरा। खाड़ा में कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय रामध्वनि संकीर्तन शुरु

Image
खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-4 बाजार में अवस्थित दुर्गा मंदिर में होने वाले रामध्वनि संकीर्तन का कलश यात्रा से शुभारंभ किया गया। मंगलवार को कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय रामध्वनि का आयोजन शुरु हुआ। कलश यात्रा ढोल-गाजेबाजे के साथ निकाली गई।  यह कलश यात्रा में पायल,छोटी,निधि,सिम्पल,सीतल,विभा,नेहा, सोनी,निशु,पायल,लभली,कोमल,माही,पल्लवी, कुसुम, आंचल,आयुषी एवं अन्य 351 कुमारी कन्याओं द्वारा खाड़ा दुर्गा स्थान से निकलकर बुधामा स्थित काली मंदिर के प्रांगण के पौराणिक तालाब से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अपने-अपने कलशों में जल भरकर बुधामा होते हुए खाड़ा पुरे गॉंव का भ्रमण कर पुनः खाड़ा बाजार दुर्गा मंदिर प्रांगण में बनाए गए यज्ञ स्थल में रखा। यज्ञ में पुजारी के रुप सज्जन अग्रवाल अपने पत्नी के साथ मंडप में उपस्थित थे। मेला के अध्यक्ष शुशील अग्रवाल ने बताया कि इस महायज्ञ में स्थानीय पंडित नवकान्त झा , किशोर झा,ललन झा, माधव झा एवं लाल झा रहेंगे । संकीर्तन में भाग लेने हेतु चौथम, खगड़िया, कोपा मंडली को  दूर दराज से   बुला...

सहरसा। मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण का हुआ शुभारंभ

Image
🔼 मिशन इंद्रधनुष के माध्यम से नियमित टीकाकरण को मिलेगा बढ़ावा। 🔼शत् प्रतिशत आच्छादन किया जाएगा सुनिश्चित। सहरसा। जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ आज जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद द्वारा बच्चे को पल्स पोलिया की खुराक पिलाकर किया गया। 4 से 10 अप्रैल तक चलने वाले इस सघन मिशन इंद्रधनुष के दौरान जिले के प्रखंडों में कुल 609 टीकाकरण सत्र स्थलों का आयोजन किया जाना है।  जिसके माध्यम से 9 हजार 243 बच्चों एवं 1 हजार 465 गर्भवती महिलाओं को विभिन्न रोगों के बचाव के टीके लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी सफलता के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना एवं अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण की तैयारियाँ पूरी कर ली गयी हैं। जिसमें संध्याकालीन समीक्षात्मक बैठक भी आयोजित की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं एवं सभी प्रखंडों को शत् प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निदेश जारी किये गये हैं। इस मौके पर यूनिसेफ के एसएमसी बंटेश नारायण मेहता, यूएनडीपी के भीसीसीएम मुमताज खालिद, विश्व स्वास्थ्य संगठन के आर.आर.टी. डा. पुनित सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। 🔼मिशन इंद्रधनुष...

मधेपुरा। सही पोषण देश रौशन: आंगनबाड़ी केद्रों पर लगायी गई पौष्टिक खाद्यपदार्थों की प्रदर्शनी

Image
🔼जिले में 21 मार्च से 4 अप्रैल तक मनाया गया पोषण पखवाड़ा । 🔼आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं एवम् बच्चों के अभिभावकों को दी गई जानकारी। 🔼आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया पोषण का महत्व।  मधेपुरा। जिले में 21 मार्च से 4 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस पखवाड़ा के दौरान सही पोषण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने को लेकर लगातार  विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसी कड़ी में पोषण पखवाड़ा समापन के दिन अर्थात 4 अप्रैल को जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सही पोषण देश रौशन के तहत आंगनबाड़ी पौष्टिक खाद्यपदार्थों की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। आई सी डी एस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मो कबीर ने बताया पोषण पखवाड़ा के दौरान लोगों को स्वास्थ्य एवम् स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरूक किया गया। इसके तहत स्वस्थ बच्चे की पहचान, समुदाय स्थल पर पोषण के प्रति लोगों में जागरूकता, एनीमिया की रोकथाम पारंपरिक भोजन के जरिए उचित पोषाहार की प्राप्ति सहित अन्य विषयों पर आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया गया।   🔼गर्भावस्था के दिनों में बेहतर पोषण की जरूरत...

सहरसा। महादलित टोला सेवक ने विद्यालय में लाखों रुपये गमन का खोला राज तो विद्यालय प्रधान ने उसे टोला सेवक के पद से हटाया

Image
🔼पत्नी की मौत के बाद अपने तीन बच्चों व वृद्ध मां का भरण पोषण हेतु दरदर ठोकर खा रहा है टोला सेवक।  🔼विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा विभिन्न मद की राशि के गबन हेतु आयोजित ग्रामीणों की पंचायत के पंचनामा में एचएम द्वारा गबन का स्वयं बनाया एकरारनामा। सहरसा। सहर्षा जिले के सोनवर्षाराज प्रखण्ड क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के एनपीएस जमुनिया में 10 वर्षों तक टोला सेवक के पद पर कार्य करने बाद एक साल पूर्व ही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका  प्रियंका सिन्हा ने टोला सेवक शंभू श्रषिदेव को उसके पद से इस लिए हटा दिया क्योंकि उसने छात्र छात्राओं के विभिन्न मदों की राशि के गबन किएं जाने की जानकारी ग्रामीणों को दे दिया था। टोला सेवक शंभु ऋषिदेब निहायत गरीब महादलित परिवार से है।नौकरी से निकालें जाने के साथ ही बीते वर्ष उनकी पत्नी का भी निधन हो गया।ऐसे में तीन छोटे छोटे बच्चे और बुढ़ी बीमार मां के भरणपोषण के लिए उसे दरदर भटकना पड़ रहा है। बुधवार को करीब 2 बजे जब इस सम्बंध में एचएम से उनका पक्ष जानने विद्यालय पहुँचने पर विद्यालय प्रांगण में करीब 20 से 25 बच्चे बाहर खेल रहे थे।तस्वीर लेने पर विद्यालय...