मधेपुरा। बिचौलियों और दलालों से बचें ग्रामीण, दें सहयोग, होगा खाड़ा पंचायत का बेहतर विकास : मुखिया ध्रुव

 🔼दूसरी पारी में मुखिया ध्रुव ने पहली ग्राम सभा में ग्रामीणों का किया अभिनंदन और दी नव वर्ष की भी शुभकामनाऐं।

🔼पहली ग्राम सभा में सैकड़ों लोगों ने दर्ज कराई उपस्थिति,खुश हुए मुखिया ध्रुव।

🔼मुखिया ने ग्रामीणों की सुनी शिकायत।

🔼दलालों और बिचौलियों के बहकावे से बचें ग्रामीण : मुखिया ध्रुव।

🔼ग्रामीणों से पंचायत के विकास में सहयोग देने की मुखिया ने की अपील, दिलाया बेहतर विकास करने का भरोसा।

🔼कोरोना से बचने का किया आग्रह और दी मास्क लगाने की सलाह।

उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) । दिसंबर 2021 में उदाकिशुनगंज प्रखंड में पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण लिए जाने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 12  पंचायतों के लिए प्रथम ग्राम सभा आयोजन के लिए तिथि घोषित की थी। जिसमें 3 से 5 जनवरी में 4-4 पंचायतों को अलग-अलग तिथि में ग्राम सभा होना तय किया गया था। इसी आदेश के तहत 4 जनवरी 2022 को खाड़ा पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन  किया गया । वहीं दूसरी ग्राम सभा 24 से 29 जनवरी तक क्रमवार होना है। जिसमें खाड़ा के लिए 25 जनवरी निर्धारित है। मंगलवार 4 जनवरी को अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय खाड़ा के प्रांगण में 11 बजे दिन में प्रथम ग्राम सभा की अध्यक्षता दूसरी पारी की शुरूआत करते हुए मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने की।

ग्राम सभा के अध्यक्षीय भाषण में मुखिया ने सबसे पहले सभी उपस्थित जनता को उन्हें (मुखिया को) दूसरी बार पंचायत प्रधान चुनने के लिए धन्यवाद दिया और नव वर्ष की शुभकामनाऐं भी दी। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को लगभग 800 मास्क वितरित किए गए। मास्क वितरण करते हुए मुखिया ने ग्रामीणों से कोरोना से बचने की भी आवश्यक सलाह दी। 

उन्होंने संवाद को बढ़ाते हुए कहा कि ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के आवास प्लस के लाभुकों का अनुमोदन, सबकी योजना सबका विकास, वित्तीय वर्ष 22-23 के लिए वार्षिक योजना (जिसमें 15वीं वित्त आयोग) के कार्य को कार्य योजना में शामिल करते हुए ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम (GPDP) तैयार कर ग्राम सभा में रखकर पारित करना है। मुखिया ने कहा कि योजनाओं को ग्राम सभा से पारित कर ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करने को भी पूर्व में निर्देशित किया गया है। जिसे हर हाल में किया जाएगा। 


मुखिया ध्रुव ने कहा कि पंचायत में ग्राम सभा के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना, सोलर लाइट, पंचायत सरकार भवन, सड़क, तालाब,कुऐं के साथ-साथ पंचायत से संबंधित सभी योजनाएं जिससे अधिक से अधिक लोगों का विकास हो को लिया जाएगा। इसके अलावा कचरा प्रबंधन के साथ-साथ जल निकासी, शिक्षा, स्वास्थ्य व लोगों के जरूरत को ध्यान में रखते हुए अन्य कार्य का चयन किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ पहुंचे। 

उन्होंने कहा कि शिक्षा में सुधार,स्वास्थ्य केन्द्र संचालन,गली-नली,जल-नल आदि को लेकर सभी ग्रामीण जनता पंचायत के कार्य में सहयोग करें तभी पंचायत का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण  जनता पंचायत के विकास कार्य में पंचायत के कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को  सहयोग करें तभी पंचायत का बेहतर विकास संभव है। 

वर्तमान मुखिया ध्रुव ग्राम सभा में अपार भीड़ देखकर गदगद थे और एक-एक कर अपनी पंचायत की जनता का शिकायत सुन रहे थे। मुखिया ने कहा कि किसी भी कार्य के लिए बिचौलिए से बचें और किसी भी बिचौलिए के बहकावे में ना आवें। इसके पश्चात देर शाम 3 बजे सभा समाप्त की गई।

ग्राम सभा में पंचायत सचिव कृतिनारायण यादव,आवास सहायक बालकिशोर कुमार,राजकिशोर राम,सुनील मेहता,गायत्री देवी,अनीला देवी,अमृता देवी,सहदेव ऋषिदेव,अमीर कुमार रजक,रंजित कुमार ,उपमुखिया कंपनी मुखिया  सहित कई जनप्रतिनिधि व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां